IPL 2024 का 21 वाँ मैच लखनऊ मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा था | गुजरात टाइटन्स मैच में हावी थी, उस स्थिति में लखनऊ को पहली बार गुजरात के विरुद्ध जीत दिलवाने वाला खिलाड़ी है Yash Thakur.
Table of Contents
लखनऊ सुपर जाइंट्स vs गुजरात टाइटन्स मैच
7 अप्रैल 2024 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम में मेज़बान लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ था | इस मैच के पहले कभी भी लखनऊ की टीम गुजरात को हरा नहीं पाई थी |
लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रन बनाये जिसके जवाब में गुजरात ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और opening जोड़ी ने 6 ओवर में 54 रन जोड़ दिए |
गुजरात की टीम इस समय तक मजबूत लग रही थी | लेकिन पॉवरप्ले के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 5 फीट 9 इंच लम्बे माध्यम तेज़ गति के गेंदबाज़ यश ठाकुर (Yash Thakur) ने एक बेहतरीन गेंद पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को बीट कर उनके स्टंप उखाड़ दिए |
बस यही वो समय था और इसके बाद लखनऊ की टीम ने पहली बार गुजरात को हराने की ठान ली |
इसके बाद यश ने विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और अंत में नूर अहमद को भी आउट कर अपनी टीम को 33 रनों के अंतर से जीत दिला दी |
पिछले दो मैचों की सनसनी मयंक यादव जब पहले ओवर में ही 13 रन देने के बाद चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर हो गए तब यश ने अपना यह कमाल दिखाया |
IPL 2024: भारत की नयी सनसनी : Who is Mayank Yadav ? दिल्ली एक्सप्रेस : कौन है ये मयंक यादव ?
Yash Thakur का परिचय
Yash Thakur का जन्म 28 दिसम्बर 1998 को कोलकाता में हुआ था | यश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था | यश महेंद्रसिंह धोनी को अपना आदर्श मानते थे और उन्ही की तरह विकेट कीपर बल्लेबाज़ बनना चाहते थे |
लेकिन उनके कोच प्रवीण हिन्गनिकर ने उनमें छुपे तेज़ गेंदबाज़ को पहचान लिया और उन्हें तेज़ गेंदबाज़ बनने की सलाह दी | यश ने भी उनकी सलाह पर अमल किया और अपने अन्दर छुपे गेंदबाज़ को निखारने में लग गए |
इसके बाद यश विदर्भ चले गए और वहीं से घरेलु क्रिकेट खेलना शुरू किया | यहाँ उन्हें भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का साथ मिला | यश ने उन्हें फॉलो करना शुरू किया | यश की गेंदबाजी में हमें उमेश यादव की तरह ही गति और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है | उन्होंने अपनी स्विंग और बाउंसर से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है | जिसका उदहारण हमें कल मैच में भी देखने को मिला है |
Yash Thakur Stats
यश ठाकुर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 22 मैचों की 40 पारियों में 67 विकेट लिए हैं | जिसमें 44/5 उनका बेस्ट परफॉरमेंस है | इस के अलावा 37 लिस्ट A मैचों में 54 और 49 टी20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं |
Yash Thakur in IPL
यश ठाकुर ने 2023 में भारत के घरेलु टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया और यहीं से वे IPL की फ्रेंचाइजी टीमों की नज़र में आये |
Yash Thakur IPL Price
उन्हें पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में ₹ 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरा गया, जहाँ लखनऊ की टीम ने उन्हें ₹ 45 लाख में अपनी टीम में शामिल किया |
Yash Thakur IPL Performance
पिछले साल IPL में यश ठाकुर को 10 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए |
कल के मैच में यश ने पहली बार अपने टी20 करियर में एक पारी में पांच विकेट लिए और अपनी टीम के लक्ष्य का बचाव करने के रिकॉर्ड का बचाव भी किया |
अभी तक लखनऊ की टीम ने जब भी 160 से ज्यादा का स्कोर बनाया है तब टीम ने अपने उस स्कोर का हमेशा सफलतापूर्वक बचाव भी किया है |