WPL Season 2: Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals WPL Final

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals के बीच WPL Final के पुरा होते ही WPL season 2 का समापन हो चुका है | Royal Challengers Bengaluru की men’s टीम जो कारनामा पिछले 16 सालों से नहीं कर पाई, वो कल उनकी लड़कियों ने कर दिखाया है |

WPL-Season2-Final-Royal-Challengers-Bengaluru-vs-Delhi-Capitals
Image Source: ESPNCricinfo

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals WPL Final

कल शाम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में WPL season 2 का फाइनल मैच Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals के बीच हुआ | इस मैच में Delhi Capitals women’s ने toss जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया |

Delhi Capitals की बढ़िया शुरुआत

377889
दीप्ति शर्मा की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी Image Source: ESPNCricinfo

दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने के लिए कप्तान मैग लैंनिंग के साथ दीप्ति शर्मा उतरी | दोनों ने बढ़िया शुरुआत की और 7 ओवर में ही 64 रन जोड़ दिए | लेकिन इसके बाद सोफ़ी मोलिनक्स की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में दीप्ति शर्मा जॉर्जिया वारेहम को अपना कैच थमा देती है |

बस इसी के बाद दिल्ली की टीम के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर जाते हैं और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही मात्र 49 रन और जोड़कर सिमट जाती है |

Royal Challengers Bengaluru की घातक गेंदबाजी

बेंगलुरु की ओर से युवा गेंदबाज़ श्रेयांका पाटिल ने केवल 12 रन खर्च कर 4 विकेट लिए | इसके अलावा सोफ़ी मोलिनक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट लिए |

दिल्ली की ओर से दीप्ति शर्मा ने मात्र 27 गेंदों में 44 रन बनाये और कप्तान मैग लैंनिंग ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाये | इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ उचित योगदान नहीं कर पाया |

Royal Challengers Bengaluru की भी बढ़िया शुरुआत

इसके बाद बेंगलुरु की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना और सोफ़ी डिवाइन बल्लेबाजी के लिए आती है | दोनों ही बल्लेबाज़ संभल अपना खेल आगे बढाती है | इसी बीच राधा यादव के एक ओवर में डिवाइन 3 चौके और एक छक्का लगाती है | लेकिन इसके कुछ देर बाद ही शिखा पाण्डेय के जाल में फंसकर LBW आउट हो जाती है |

इसके बाद टीम की स्टार आलराउंडर एलिस पैरी आती है और संभलकर खेलते हुए आगे बढती है | मंधना और पैरी दोनों मिलकर 41 गेंदों में 33 रन की साझेदारी करती है | इसके बाद मिन्नू मणि की गेंद पर मंधाना अपना कैच अरुंधती रेड्डी को थमाकर पवेलियन की ओर लौट जाती है |

इस समय दिल्ली की उम्मीदें फिर से जाग उठती है, लेकिन इसके बाद अगली 27 गेंदों में एलीस पैरी विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ मिलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला देती है |

RCB-won-by-8 wickets
RCB की 8 विकेट से जीत Image Source: ESPNCricinfo

Royal Challengers Bengaluru की जीत

इसी के साथ बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना पुरा होता है | जो कम men’s टीम पिछले 16 सालों से करने की कोशिश में लगी थी | तीन बार फाइनल तक भी पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई | उस काम को women’s टीम ने कर दिखया और WPL season 2 का खिताब अपने नाम किया |

winners-of-wpl-season2-RCB
The Winners of WPL Season 2 Image Source: ESPNCricinfo

सोफ़ी मोलिनक्स को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया | हालाँकि श्रेयांका पाटिल को भी ये award मिल सकता था, लेकिन शायद मोलिनक्स के लिए हुए विकेट की वैल्यू ज्यादा होने से उन्हें इस award से सम्मानित किया गया |

इसी के साथ दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनी |

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals WPL Final Match Stats

  • इस मैच में RCB के स्पिनर्स ने 9 विकेट लिए | जो की WPL में सर्वाधिक है | इसके पहले UP वारियर्स की टीम के स्पिनर्स ने पिछले season में RCB के विरुद्ध 8 विकेट लिए थे |
  • RCB की टीम ने पहली बार Delhi Capitals को हराने में सफलता प्राप्त की है | इसके पहले दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए जो दिल्ली की टीम ने जीते थे |

Leave a Comment