James Anderson: King of Swing पुरे किये 700 विकेट

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

James Michael Anderson आज सुबह-सुबह धर्मशाला के मैदान पर जारी India vs England सीरीज के पाँचवे मैच में कुलदीप यादव को बेन फ़ॉक्स के हाथों कैच करवाकर अपने टेस्ट करियर का 700वाँ शिकार किया |

इस मैच से पहले एंडरसन के 698 विकेट थे | कल एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड कर अपना 699वाँ शिकार किया था |

James Anderson: जीवन परिचय

एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को Burnley, Lancashire में हुआ था | एंडरसन का क्रिकेट सफ़र पहले Lancashire फिर England U-19 और फिर England टीम के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शुरू हुआ |

James Anderson: क्रिकेट करियर

एंडरसन ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में अपने पसंदीदा मैदान Lord’s में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध की | जहां उन्होंने नासिर हुसैन की कप्तानी में मैथ्यू होगार्ड के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की | अपनी पहली ही इनिंग में एंडरसन ने 5 खिलाडियों को पवेलियन भेजा | ज़िम्बाब्वे के ओपनर Mark Vermeulen उनके पहले शिकार बने |

anderson-in-his-early-days

इस समय एंडरसन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में तीसरे नंबर पर हैं |

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

क्रमांकगेंदबाज़ देशमैच विकेट
1मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका133800
2स्व. शेन वार्नऑस्ट्रेलिया145708
3जेम्स एंडरसनइंग्लैंड187*700
4अनिल कुंबलेभारत132619
5स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड167604

James Anderson: Wickets

क्रमांकबैट्समेन टीमविकेटसालग्राउंड
1जैक कैलिससाउथ अफ्रीका1002008द ओवल, इंग्लैंड
2पीटर सिडलऑस्ट्रेलिया2002010-11पर्थ, ऑस्ट्रेलिया
3पीटर फुल्टनन्यूज़ीलैण्ड3002013लार्ड्स, इंग्लैंड
4दिनेश रामदीनवेस्ट इंडीज3842014-15एंटीगुआ, वेस्ट इंडीज
5मार्टिन गुप्टिलन्यूज़ीलैण्ड4002015हेडिंग्ले, इंग्लैंड
6क्रैग ब्रैथ्वैटवेस्ट इंडीज5002017लार्ड्स, इंग्लैंड
7मोहम्मद शमीभारत5642018द ओवल, इंग्लैंड
8अज़हर अलीपाकिस्तान6002020साऊथेम्प्टन, इंग्लैंड
9कुलदीप यादवभारत7002024धर्मशाला, भारत
  • 384वाँ विकेट लेकर एंडरसन ने इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ इयान बोथम को पीछे किया था, और इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे |
  • 564वाँ विकेट लेने के साथ ही एंडरसन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बने थे |

James Anderson: विभिन्न देशों के विरुद्ध प्रदर्शन

विरुद्धमैचइनिंगविकेटबेस्ट5 विकेट10 विकेट
ऑस्ट्रेलिया39721176/4751
बांग्लादेश020494/78
भारत39731495/206
न्यूज़ीलैण्ड2038847/433
पाकिस्तान2038826/1731
साउथ अफ्रीका29521035/404
श्रीलंका1426586/4051
वेस्ट इंडीज2241877/425
ज़िम्बाब्वे0204115/731
james-anderson-completed-700-test-wickets

James Anderson: अन्य रिकार्ड्स

  1. एंडरसन का करियर पिछले 22 सालों से चल रहा है | जिसमें उन्होंने 8 कप्तानों के साथ खेला है |
  2. इस समय भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम के साथ आये दो स्पिनर रेहान अहमद और शोएब बशीर | इन दोनों खिलाडियों का जब जन्म भी नहीं हुआ था, तब से एंडरसन international cricket खेल रहे हैं|
  3. एंडरसन 150 से ज्यादा टेस्ट खेलने पहले गेंदबाज़ थे | इस समय कुल टेस्ट मैच खेलने के मामले में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (200) ही है | एंडरसन अभी तक 187 टेस्ट खेल चुके हैं |
  4. एंडरसन एक ही ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 119 विकेट लार्ड्स,लंदन के साथ दुसरे नंबर पर हैं | पहले पर मुरलीधरन 166 विकेट SCG, कोलंबो के साथ हैं |
  5. एंडरसन ने एक बार भारत के विरुद्ध 81 रनों की पारी भी खेली है | उस बारिश से प्रभावित मैच में 2014 में एंडरसन ने 230 मिनट तक बैटिंग की थी | यह उनके करियर का एकलौता अर्धशतक भी है |
  6. एंडरसन ने अपने करियर में 32 बार एक पारी में 5 विकेट लिए है, जो इस सूचि में 7वें नंबर पर है | इसी सूचि में अश्विन 36 बार के साथ चौथे नंबर पर पहुँच गए हैं |
  7. सबसे ज्यादा गेंद फेकने (39877) के मामले में एंडरसन अभी नंबर 4 पर है | पहले पर मुरलीधरन (44039) हैं | अभी खेलने वाले खिलाडियों में नाथन लयोन नंबर 6 पर (32699) हैं |
  8. सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले खिलाडियों की सूचि में एंडरसन नंबर 1 पर (18569) हैं | इस सूचि में भी अभी नाथन लयोन नंबर 6 पर (16017) है |
  9. इसके अलावा एंडरसन 2002 से 2015 तक इंग्लैंड की ओर से लगातार वनडे भी खेले है | जिसमें उन्होंने 194 मैच की 191 इनिंग में 269 विकेट भी ले चुके हैं | जिसमें उन्होंने 2 बार 5 विकेट भी लिए हैं |
  10. एंडरसन ने इंग्लैंड की ओर से 19 T20 मैच में 18 विकेट भी लिए हैं |

Leave a Comment