दोस्तों, जिस तरह International Cricket में स्टीव वॉ-मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया), एंडी फ्लावर-ग्रांट फ्लावर (ज़िम्बाब्वे), ग्रेग चैपल-इयान चैपल (ऑस्ट्रेलिया), कामरान अकमल-उमर अकमल (पाकिस्तान), केविन ओ ब्रायन-नील ओ ब्रायन (आयरलैंड) जैसी जोड़ियों ने धमाल मचाया है उसी तरह IPL में भी कई सारे भाइयों की जोड़ियों ने मैच खेला है |
Table of Contents
IPL में खेल चुके भाइयों की जोड़ी: Brothers in IPL
माइक हस्सी और डेविड हस्सी (ऑस्ट्रेलिया)
माइक हस्सी और डेविड हस्सी दोनों ही भाई ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में भी साथ में खेल चुके हैं | वैसे तो, दोनों भाई मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं, लेकिन माइक हस्सी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए opening भी की है | माइक जहां बल्लेबाजी करते हैं, वहीं डेविड स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं | डेविड द्वारा IPL season 3 में बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपका गया था, जो आज भी IPL के सबसे बेहतरीन कैच में से एक है |
Image Source: X
माइक हस्सी ने जहाँ पहले season से लेकर season 8 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही क्रिकेट खेला है, वहीं डेविड ने पहले कोलकाता नाईट राइडर्स फिर किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला |
माइक हस्सी 2013 के season 6 में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं |
इरफ़ान पठान और युसूफ पठान (भारत)
इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दो all rounder भाई जिन्होंने भारत को 2007 में पहला T20 ख़िताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | दोनों ही भाइयों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कई यादगार परफॉरमेंस दिए हैं |
जहाँ इरफ़ान बाएँ हाथ के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ है, वहीं युसूफ दायें हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं |
Image Source: X
जहाँ युसूफ IPL के पहले season के फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे | वहीं इरफ़ान कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए | इरफ़ान ने पहले किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स), फिर डेल्ही डेयरडेविल्स, फिर सनराइसर्स हैदराबाद, फिर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और आखिर में गुजरात लायंस के लिए भी खेला है |
वहीं युसूफ ने पहले राजस्थान रॉयल्स, फिर कोलकाता नाईटराइडर्स, और फिर सनराइसर्स हैदराबाद की ओर से खेले | युसूफ एक बार राजस्थान रॉयल्सराज की ओर से 2008 और दो बार कोलकाता नाईटराइडर्स (2012,2014) में ट्रॉफी जीत चुके हैं |
ब्रैंडन मक्कुलम और नाथन मक्कुलम (न्यूज़ीलैण्ड)
ब्रैंडन मक्कुलम जिन्होंने IPL के पहले season के पहले मैच में ही धमाकेदार 158* रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर IPL में चार चाँद लगा दिए थे | उनके भाई नाथन मक्कुलम ने भी IPL में पुणे वारियर्स टीम की ओर से खेला हैं, हालाँकि वे अपने IPL करियर में केवल 2 मैच ही खेल पाए |
Image Source: X
लेकिन ब्रैंडन ने अपने IPL सफ़र के दौरान पहले कोलकाता नाईटराइडर्स, फिर कोच्ची टस्कर्स केरला, फिर वापस कोलकाता नाईटराइडर्स, फिर चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ और विकेटकीपर की भूमिका में खेला है |
मक्कुलम 2012 की विजेता टीम कोलकाता नाईटराइडर्स के सदस्य रह चुके हैं |
शॉन मार्श और मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ़ मार्श के दोनों बेटे शॉन और मिशेल IPL में साथ-साथ खेल चुके हैं | शॉन मार्श तो पहले season में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं |
Image Source: X
जहाँ शॉन मार्श केवल पंजाब की ओर से खेले हैं तो मिशेल डेक्कन चार्जर्स, पुणे वारियर्स, सनराइसर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और अभी हाल ही में डेल्ही कैपिटल्स के सदस्य है |
एल्बी मोर्केल और मोर्ने मोर्केल (साउथ अफ्रीका)
IPL के पहले season से एल्बी और दुसरे season से मोर्ने मोर्केल खेल रहे हैं | एल्बी मोर्केल जहाँ CSK, RCB, डेल्ही कैपिटल्स, और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल चुके हैं और अपना आल राउंड खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं | एल्बी 2010 और 2011 season की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रह चुके हैं |
Image Source: X
मोर्ने मोर्केल भी राजस्थान रॉयल्स, डेल्ही डेयरडेविल्स / डेल्ही कैपिटल्स, और कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं | जिसमें 2014 की विजेता टीम भी हैं | इसके अलावा 2012 के season में पर्पल कैप भी जीत चुके हैं |
ड्वेन और डेरेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज)
ड्वेन ब्रावो IPL के पहले season से लेकर 2022 तक के सभी season में खेला है जिसमें MI,CSK,GL जैसी टीम है | वहीँ डेरेन ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से केवल एक ही मैच 2012 में खेला था | ड्वेन 2011,2018 और 2021 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं और 2013 और 2015 में पर्पल कैप भी जीत चुके हैं |
Image Source: X
पहले season के बाद IPL में साथ खेलने वाले भाइयों की जोड़ियों को हम अगली कड़ी में लेकर आएंगे |