IPL 2024: अदला बदली होने वाले भारतीय क्रिकेट के दो नए चमकते सितारे आज होंगे आमने सामने | RR vs LSG | मैच प्रीव्यू |Playing 11| Weather एंड पिच रिपोर्ट | Dream 11 / My circle 11 Team और भी बहुत कुछ …..

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

IPL 2024: RR vs LSG

आज IPL 2024 के चौथे मैच में राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में राजाओं के सामने नवाब चुनौती पेश करने के लिए होंगे यानि आज राजस्थान रॉयल्स के सामने होंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स |

rr-vs-lsg

आज IPL के 17वें season के पहले सुपर सन्डे में एक बार फिर double header होने जा रहा है | जिसमें पहले मैच में दोपहर 3:30 बजे राजस्थान और लखनऊ आमने सामने होंगे तो दुसरे मैच में शाम को 7:30 बजे गुजरात और मुंबई आमने सामने होंगे |

पिच और मौसम की जानकारी

Weather Prediction

आज जयपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है | दिन का मैच होने से ओस का असर भी नहीं होगा, वैसे भी जयपुर में ओस का प्रभाव कम ही होता है |

Pitch Report

जयपुर में पिच सामान्यतः बैलेंस रहती है | जिसमें 160-170 के लगभग पहली इनिंग में स्कोर रहता है | यहाँ toss का प्रभाव ज्यादा नहीं रहता है | पिछले 5 मैचों में से 3 बार पहले बल्लेबाजी तो 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है |

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Match Preview

लखनऊ की टीम नयी होने के कारण दोनों टीम के बीच भिड़ंत अभी तक केवल तीन बार ही हुई है | जिसमें दो बार राजस्थान तो एक बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है और ये जीत लखनऊ ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में ही दर्ज की है |

वैसे अभी तक हुए तीन मैचों में होम टीम ने ही जीत दर्ज की है, ये बात राजस्थान के फेवर में जा सकती है |

Head to Head

राजस्थान रॉयल्सHead to Headलखनऊ सुपर जाइंट्स
3मैच3
2जीत1
1हार 2
0ड्रा / परिणाम नहीं0
178हाई स्कोर162
144लो स्कोर154


संभावित Playing XII

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शेमरोन हेत्मायेर, रोव्मन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट, आवेश खान, यजुर्वेंद्र चहल, और कुलदीप सेन |

लखनऊ सुपर जाइंट्स

KL राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), देवदत्त पड्डीकल, दीपक हूड्डा, निकोलस पूरण, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, क्रुनाल पंड्या, शेमार जोज़फ / नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शिवम् मावी |

टीम एनालिसिस

इस बार लखनऊ की टीम ने अपने गेंदबाज़ आवेश खान को राजस्थान को देकर उनसे बल्लेबाज़ के तौर पर देवदत्त पड्डीकल को अपनी टीम में शामिल किया है |

राजस्थान की टीम की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी मजबूती है | ओपनर जायसवाल और बटलर दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी कर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा सकते है | मध्यक्रम में उनका साथ देने के लिए हेत्मायेर खुद कप्भीतान संजू सैमसन और रोव्मेन पॉवेल है | वहीं इसके बाद अश्विन और ध्रुव जुरेल भी टीम की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करते हैं | लेकिन टीम में अश्विन के अलावा कोई और आल राउंडर नहीं है | यही टीम की कमजोरी है |

तेज गेंदबाजी की धार इस बार लखनऊ से आये आवेश खान अपने मध्यप्रदेश के ही साथी कुलदीप सेन के साथ संभालेंगे, वहीं स्पिन गेंदबाजी की बागडोर चहल और अश्विन के हाथों में होगी |

लखनऊ की ओर से ओपनिंग कौन उतरेगा ये एक समस्या हो सकती है | राहुल और पड्डीकल में से कौन ओपनर होगा, ये देखने वाली बात होगी | वैसे दोनों का ही ओपनिंग रिकॉर्ड बेहतरीन है | साथ देने के लिए अनुभवी क्विंटन डी कॉक होंगे | मध्यक्रम में आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा इनका साथ देने के लिए आल राउंडर मार्कस स्टॉयनिस और क्रुनाल पंड्या होंगे | गेंदबाजी में इस समय लखनऊ की टीम में अनुभवी रवि बिश्नोई है, लेकिन उनका साथ देने के लिए उनके स्तर का कोई भी गेंदबाज़ नहीं है | नवीन कभी-कभी प्रभावी हो सकते हैं | लेकिन उनमें निरंतरता की कमी है |

RR vs LSG dream 11 prediction / my circle 11 prediction

विकेट कीपर

जोस बटलर, KL राहुल, क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज़

देवदत्त पड्डीकल, यशस्वी जायसवाल

WhatsApp Image 2024 03 24 at 11.21.08 AM

आल राउंडर

रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुनाल पंड्या

गेंदबाज़

आवेश खान, यजुर्वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment