IPL 2024 : Match 30 : Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad | हैदराबाद ने तोड़ा इस सीजन का अपना ही रिकॉर्ड | बना IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर | एक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच | बेंगलुरु ने भी बनाया रिकॉर्ड लेकिन अंततः नतीजा पक्ष में नहीं |

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

आज शाम को IPL 2024 का 30वाँ मैच Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad के बीच M. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हुआ |

royal-challengers-bangalore-vs-sunrisers-hyderabad
Image Source : iplt20.com

जैसा कि उम्मीद थी आज एक हाई स्कोरिंग मैच होगा | हुआ भी लेकिन IPL के इतिहास का सबसे बड़ा हाई स्कोरिंग मैच |

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad के बीच हुआ आज का मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा | हैदराबाद ने फिर एक बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा तो बेंगलुरु भी पहुंची अपने हाई स्कोर के एकदम पास | लेकिन अंत एक बार फिर से बेंगलुरु के पक्ष में नहीं हुआ |

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad : टीम

आज के मैच में बेंगलुरु की टीम में दो बदलाव किये गए | आज यश दयाल की वापसी हुयी और लोक्की फ़र्गुसन को भी टीम में शामिल किया गया और सिराज और आकाश दीप की विदाई हुई |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अनुज रावत को खिलाया गया |

हैदराबाद की टीम में राहुल त्रिपाठी को ड्रॉप कर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मयंक मार्कंडेय को खिलाया गया |

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad : मैच हाइलाइट्स

आज के मैच के हाइलाइट्स की क्या ही बात की जाये | अज का पूरा का पूरा मैच ही हाइलाइट्स था |

आज के मैच में RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने toss जीता और पहले गेदबाजी का फैसला किया | अपने कप्तान के इस फैसले को RCB के गेंदबाजों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया |

हैदराबाद की पारी

हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड उतरे और आते ही सभी गेंदबाजों की खातिरदारी शुरू कर दी |

हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने मात्र 49 गेंदों में ही 108 रन जोड़ दिए | इसके बाद क्लासेन बल्लेबाजी पर उतरे और हेड के साथ मिलकर उन्होंने ने भी अगली 26 गेंदों में 57 रन जोड़ दिए | इसी बीच ट्रेविस हेड ने IPL के इस सीजन का सबसे तेज़ शतक बना दिया | उन्होंने मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया |

इसके बाद एडेन मार्क्रम बल्लेबाजी करने उतरे | इन दोनों ने मिलकर भी 66 रन मात्र 21 गेंदों में जोड़ दिए | इसके बाद अब्दुल समद बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने मार्क्रम के साथ मिलकर 56 रन मात्र 18 गेंदों में बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 तक पहुंचा दिया |

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 34 (2 छक्के / 2 चौके), ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 102 (9 चौके / 8 छक्के), हेनरिच क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 (2 चौके / 7 छक्के), एडेन मार्क्रम 17 गेंदों में 32* (2 छक्के / 2 चौके), और अब्दुल समद ने मात्र 10 गेंदों में 37* (3 छक्के / 4 चौके) बनाये |

बेंगलुरु की ओर से 4 गेंदबाजों ने 50 से अधिक रन खर्च किये | फ़र्गुसन ने 2 और टोपली ने 1 विकेट लिया |

बेंगलुरु की पारी

बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी करने उतरे | दोनों ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई और मात्र 38 गेंदों में 80 रन जोड़ दिए | लेकिन फिर कोहली मार्कंडेय का शिकार हो गए |

इसके बाद 10 ओवर की समाप्ति तक RCB का स्कोर 5 विकेट पर 122 रन हो गया | कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने जरुर अर्धशतक बनाया लेकिन दुसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया |

लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक मोर्चा सँभालते हैं और पहले लोमरोर के साथ मिलकर 25 गेंदों में 59, उसके बाद अनुज रावत के साथ मिलकर 28 गेंदों में 63 रन जोड़ देते हैं और फिर आउट हो जाते हैं |

इस समय RCB को जीत के लिए मात्र 7 गेंदों में 44 रनों की जरुरत थी, जिसे हासिल करना नामुमकिन था |

खैर अंतिम ओवर में अनुज रावत 18 रन जोड़कर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 262 रन तक पहुंचा देते हैं |

हैदराबाद की टीम आखिरकार इस मैच को 25 रनों से जीत जाती है |

बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली 20 गेंद 42 रन (6 चौके / 2 छक्के), फाफ डू प्लेसिस 28 गेंदों में 62 रन (7 चौके / 4 छक्के), दिनेश कार्तिक 35 गेंदों में 83 रन (5 चौके / 7 छक्के) और अनुज रावत 14 गेंदों में 25 रन (5 चौके) बनाये |

हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 3, मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी. नटराजन को 1 विकेट मिला |

आज के मैच में बने रिकार्ड्स

  • आज सनराईजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अपना बनाया हुआ एक पारी में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ा | यह t20 क्रिकेट के इतिहास में भी दुसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं | (पहला : 314 रन नेपाल ने मंगोलिया के विरुद्ध 2023 में ग्वांग झु में बनाये थे |)
  • इसके अलावा IPL में दूसरी पारी में और मैच हारी हुयी टीम की ओर RCB का 262 रन का स्कोर भी सर्वाधिक है |
  • आज के मैच में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा रन बने – 549 | पिछला 538 रन इसी IPL में SRH का MI के विरुद्ध |
  • आज के मैच में कुल मिलकर सबसे ज्यादा छक्के लगे -38 | पिछला भी 38 SRH vs MI इसी सीजन में |
  • आज के मैच में हैदराबाद ने एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाये – 22 | पिछला -21 RCB vs PWI इन IPL 2013.
  • IPLमें इस सीजन के पहले केवल दो एक पारी में बार 250 से अधिक बने थे, लेकिन इस सीजन में अभी तक 4 बार ऐसा हो चूका है |

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad : मैच अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
ट्रेविस हेडप्लेयर ऑफ़ द मैच102 (41)
ट्रेविस हेडfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच153 पॉइंट्स
ट्रेविस हेडसबसे ज्यादा चौके9
ट्रेविस हेडसबसे ज्यादा छक्के8
अब्दुल समदस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच370

IPL 2024 Points Table after Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स651080.767
2कोलकाता नाईट राइडर्स541081.688
3चेन्नई सुपरकिंग्स642080.726
4सनराइजर्स हैदराबाद642060.502
5लखनऊ सुपर जाइंट्स633060.038
6गुजरात टाइटन्स63306-0.637
7पंजाब किंग्स62306-0.218
8मुंबई इंडियंस52306-0.234
9डेल्ही कैपिटल्स62404-0.975
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु71602-1.185

IPL 2024 Stats after Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad मैच

IPL 2024 Orange Cap

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 361 रन – 7 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराईजर्स हैदराबाद) – 24 छक्के – 6 मैच

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 35 चौके – 7 मैच

IPL 2024 Purple Cap

यजुर्वेन्द्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 11 विकेट – 6 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment