IPL 2024: Rajasthan Royals vs Delhi Capitals एक बार फिर जीता मैच मेजबानों ने | रेयान पराग चमके दिल्ली की लगातार दूसरी हार | रोमांचक मैच में राजस्थान की जबरदस्त जीत |

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

अभी – अभी राजस्थान के जयपुर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2024 के 9वें मैच में Rajasthan Royals vs Delhi Capitals का आमना सामना हुआ जिसमें राजस्थान की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और दिल्ली को लगातार अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा |

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: मैच हाइलाइट्स

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: दिल्ली ने जीता टॉस

rajasthan-royals-vs-delhi-capitals-ipl-2024-match-9
Image Source: x

आज के मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने toss जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया | दिल्ली के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और दुसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने भारत के नए, युवा और सबसे तेज़ 1000 रन पुरे करने वाले इन फॉर्म टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल को केवल 5 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया |

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान की ख़राब शुरुआत

इसके बाद 6ठे ओवर में पिछले मैच के स्टार कप्तान संजू सैमसन को खलील अहमद ने और 8 वें ओवर में कुलदीप यादव ने जॉस बटलर को चलता किया | इस समय तक राजस्थान का स्कोर 36 रन था 3 विकेट के नुकसान पर |

इसके बाद मैच के हीरो रेयान पराग ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के साथ संभलकर खेलते हुए 37 गेंदों में 54 रन का पार्टनरशिप की | इसके बाद अक्षर पटेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में अश्विन ने अपना कैच त्रिस्तियन स्टब्ब्स को थमा दिया | अश्विन ने 19 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 29 रन बनाये और टीम को संभाला |

इसके बाद भारतीय टीम के नए-नए विकेट कीपर ध्रुव जुरेल मैदान में उतरे और रेयान पराग का साथ दिया | इन दोनों ने मिलकर अगली 23 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी कर टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया | इसके बाद जुरेल 12 गेंदों में 3 चौके लगते हुए 20 रन बनाकर एनरिच नोर्त्जे की गेंद पर बोल्ड हो गए |

इसके बाद शेमरोन हेत्मायेर बल्लेबाजी पर उतरे, लेकिन जब तक पराग अपने प्रचंड स्वरुप में आ चुके थे | रेयान पराग ने अंततः 45 गेंदों में 84* नाबाद रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके मारे | हेत्मायेर ने भी 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14* रन बनाये |

राजस्थान का फाइनल स्कोर 5 विकेट पर 185 रन का रहा | इस पारी का आकर्षण रेयान पराग की पारी रही | शुरू में जब टीम मुश्किल में थी तब पराग ने अपनी पारी के शुरूआती 26 गेंदों में 1 चोका और 1 छक्का मारते हुए केवल 26 रन बनाये थे, लेकिन बाद की 19 गेंदों में रेयान ने 58 रन ठोंक दिए |

रेयान पराग का T20 क्रिकेट में यह उनका हाई स्कोर भी है | रेयान पराग ने इस बार भारतीय घरेलु T20 ट्राफी सैय्यद मुश्ताक़ अली के हाई स्कोरर 510 रन 183 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाये थे |

यह मैच रेयान पराग के करियर का 100वाँ T20 मैच था |

दिल्ली की ओर से उनके सभी गेंदबाजों मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सभी को 1-1 विकेट मिला |

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals मैच : दिल्ली की बल्लेबाजी

इसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और उनके दोनों ऑस्ट्रलियाई ओपनर ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी | शुरूआती 20 गेंदों में दोनों ने 30 रन जोड़ दिए | जिसमें से मात्र 12 गेंदों में 23 रन मिशेल मार्श ने 5 चौकों की सहायता से बनाये | मिशेल मार्श को इम्पैक्ट प्लेयर नंद्रे बर्गर ने बोल्ड किया |

इसके 2 गेंद बाद ही बर्गर ने रिकी भुई को भी संजू सैमसन के हाथों कैच करवाकर चलता किया | इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे और डेविड वार्नर के साथ मिलकर 46 गेंदों में 67 रनों की पार्टनरशिप की | इसके बाद वार्नर 34 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने | संदीप शर्मा ने उनका कैच पकड़ा |

इसके बाद टीम के स्कोर में केवल 8 रन ही जुड़े थे की ऋषभ पंत भी यजुर्वेंद्र चहल की गेंद पर अपना कैच संजू सैमसन को ही थमा दिए | पंत ने 26 गेंदों में 28 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का था |

इसके बाद त्रिस्तियन स्टब्ब्स का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल उतरे | हालाँकि टीम के स्कोर में अभी 17 रन और जुड़े ही थे की पोरेल भी 9 रन के निजी स्कोर पर चहल का शिकार बनाकर चलते बने |

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल | इन दोनों ने मिलकर अच्छे शॉट खेले और टीम को जीत के नजदीक तक ले गए | स्टब्ब्स ताबड़तोड़ खेलते रहे और अक्षर उनका साथ देते रहे |

पहले स्टब्ब्स को अश्विन के ओवर में ट्रेंट बौल्ट ने जीवनदान दे दिया एक कैच छोड़कर उसके बाद स्टब्ब्स ने लगातार 2 छक्के जड़कर अपने इरादे साफ़ कर दिए |

अब दिल्ली को 41 रनों की जरुरत थी 3 ओवर में | इसके बाद आवेश खान ने अपने ओवर में 9 रन ही दिए | लेकिन इसके बाद संदीप शर्मा के ओवर में 15 रन बटोर लिए | अब टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरुरत थी, लेकिन आवेश खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन ही खर्च किये और अपनी टीम को 12 रनों से जीत दिला दी |

स्टब्ब्स ने 23 गेंदों में 2 चौकोंम और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44* रन बनाये और अक्षर ने 13 गेंदों में 15 * |

राजस्थान की ओर से चहल और बर्गर ने 2-2 तथा आवेश खान ने 1 विकेट लिया |

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals मैच : अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
रेयान परागप्लेयर ऑफ़ द मैच84*(45)
रेयान परागfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच121 पॉइंट्स
रेयान परागसबसे ज्यादा चौके7
रेयान परागसबसे ज्यादा छक्के6
मिशेल मार्शस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच191.66
reyan-parag-wins-potm
Image Source: x

IPL 2024 Points Table after Rajasthan Royals vs Delhi Capitals match

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1 चेन्नई सुपरकिंग्स220041.979
2राजस्थान रॉयल्स220040.800
3सनराइजर्स हैदराबाद211020.675
4कोलकाता नाईट राइडर्स110020.200
5पंजाब किंग्स110020.025
6रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु21102-0.180
7गुजरात टाइटन्स21102-1.425
8डेल्ही कैपिटल्स10100-0.528
9मुंबई इंडियंस20200-0.925
10लखनऊ सुपर जाइंट्स10100-1.000

IPL 2024 Stats after Rajasthan Royals vs Delhi Capitals match

ऑरेंज कैप

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ) – 143 रन – 2 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ) – 15 छक्के – 2 मैच

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 11 चौके – 2 मैच

पर्पल कैप

मुस्तफिजुर रहमान (चेन्नई सुपरकिंग्स) – 6 विकेट – 2 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment