IPL 2024: बेंगलुरु को पहली जीत की तलाश तो पंजाब जीत की ले बरक़रार रखना चाहेगी | PBKs vs RCB | मैच प्रीव्यू, head to head, पिच और मौसम की जानकारी, Dream 11 / my circle 11 fantasy टीम प्रेडिक्शन और भी बहुत कुछ …..

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

IPL 2024 में सभी टीम एक-एक मैच खेल चुकी है और बहुत ही बढ़िया शुरुआत हुई है टूर्नामेंट की, जहाँ दो मैच बिलकुल करीबी अंदाज़ में अंतिम गेंद पर जाकर ख़त्म हुए |

PBKs vs RCB

आज के इस नए सप्ताह की शुरुआत में, जहाँ सारा देश होली के रंग में रंग हुआ है | वहीँ IPL में आज पंजाबी और कन्नड़ के रंग का मेल होने जा रहा है |

PBKs-vs-RCB-at-chinnaswamy

आज IPL के 17वें season के छठे मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेंगलुरु के होम ग्राउंड M. चिन्नास्वामी पर होने जा रहा है |

Weather and Pitch Report

Weather Report

आज बेंगलुरु में मौसम बड़ा सुहाना हो रहा है | 28-30 डिग्री सेल्सियस के आस पास तापमान रहने की संभावना है |

Pitch Report

बेंगलुरु की पिच जब से IPL की शुरुआत हुई है तब से ही बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित हुई है | IPL के दो हाई स्कोर 175* क्रिस गेल के द्वारा और IPL के पहले season के पहले मैच में ब्रैंडन मक्कुलम के 158* यहीं पर बने है | 2018 के बाद से यहाँ 9.42 के रन रेट से रन बने हैं, चाहे कोई भी इनिंग हो पहली या दूसरी ये पिच बलीबज्जों के लिए स्वर्ग है |

हालाँकि toss का इस ग्राउंड में कोई खास प्रभाव नहीं होता है, क्यूंकि यहाँ पर ओस का प्रभाव नहीं रहता | वैसे भी इस season के पिछले तीनों मैच जहाँ ओस का प्रभाव कम रहा वहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही मैच जीती है |

Punjab vs Bengaluru IPL 2024 मैच प्रीव्यू

आज शिखर धवन की पंजाब टीम जहाँ दुसरा मैच जीत कर अंक तालिका में टॉप पर पहुँचाना चाहेगी, वहीं बेंगलुरु की टीम अपनी पिछली हार भुलाकर अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेगी |

पंजाब और RCB के बीच अभी तक मुकाबला बराबर ही रहा है | लेकिन एकाध मैच को छोड़ दिया जाये तो मैच एकतरफा ही रहे है या विजेता का निर्णय आसन रहा है |

बेंगलुरु के बल्लेबाज़ अपने घर में बहुत ही खूंखार है | वर्तमान के खिलाडियों में से विराट कोहली ने IPL में अपने द्वारा मारे गए 7 शतकों में से 5 यहीं पर बनाये है | इसके अलावा पूर्व खिलाडियों में से क्रिस गेल और AB डी विलियर्स ने यहाँ कई यादगार पारियां खेली है |

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: Head to Head

पंजाब किंग्सHead to Headरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
31कुल मैच31
17जीत14
14हार17
0ड्रा / परिणाम नहीं 0
232हाई स्कोर226
84लो स्कोर88

संभावित प्लेयिंग XII

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैरिस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कैरन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), लायम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह |

इसमें से बल्लेबाजी करते समय प्रभसिमरन और गेंदबाजी करते समय उन्हें रिप्लेस अर्शदीप कर सकते हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, रीसी टोपली / अल्ज़ारी जोसफ़, करण शर्मा / हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल |

इसमें से गेंदबाजी करते समय यश दयाल और बल्लेबाजी के समय दिनेश कार्तिक एक दुसरे को रिप्लेस कर सकते हैं |

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Dream 11 / My 11 Circle Team prediction

विकेट कीपर

अनुज रावत, जितेश शर्मा

बल्लेबाज़

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, शिखर धवन

pbks-vs-rcb-dream11-my11-circle-prediction-team

आल राउंडर

कैमरून ग्रीन, सैम कैरन

गेंदबाज़

मयंक डागर, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत ब्रार, राहुल चहर

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment