IPL 2024: मैच – 8 | अपना पहला मैच जीतने को बेक़रार है दोनों टीम अपने नए कप्तानों के साथ | SRH vs MI | मैच प्रीव्यू, Playing 11, fantasy team prediction, head to head एंड many more…..

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

IPL 2024 का सफ़र अपने 8वें मैच में पहुँच चूका है, जहाँ सन राइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) का आमना सामना हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है |

srh-vs-mi-ipl-2024-match-8

IPL 2024 के 8वें मैच में आज शाम को 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है | दोनों ही टीम अपना पहला मैच बहुत ही करीबी अंतर से हार चुकी है |

SRH vs MI: Match Preview

इस season में मुंबई की टीम जहाँ अपना नया नेतृत्व विकसित कर रही है, तो हैदराबाद अपनी नयी टीम में बदलाव के साथ आगे बढ़ रही है |

पिछले मैच में मुंबई की टीम की ओर से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने बढ़िया पारी खेली थी, तो हैदराबाद की ओर से क्लासेन ने अपना क्लास दिखाते हुए गजब का खेल दिखाया था, जिसमें उनका साथ मयंक अग्रवाल और इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक शर्मा ने बहुत अच्छे से दिया था |

गेंदबाजी में भी हैदराबाद की ओर से जहाँ नटराजन ने बढ़िया गेंद्बज्ज़ी की और एक हाई स्कोरिंग मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे | मुंबई की ओर से भी जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़े ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए थे |

अभी तक IPL जैसा जा रहा है, उसे देखते हुए मुंबई की परेशानी बढती हुई दिख रही है, इस मैच में क्यूंकि पिछले सभी मैचों में घरेलु टीम ने ही जीत दर्ज की है |

हैदराबाद में आमतौर पर मौसम गर्म रहता है, आज भी वैसे ही उम्मीद है | तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है |

हैदराबाद में पिच आम तौर पर बहुत अच्छा खिलाती है | बैटिंग और बौलिंग दोनों में बढ़िया मुकाबला होता है | 180 के आस पास टोटल बढ़िया होता है |

SRH vs MI: Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मैक्रो यान्सेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर) |

हैदराबाद की टीम के मुख्य गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा अभी भी चोटिल है | कप्तान पैट कमिंस का कहना है –

“वह हमारी टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी है | अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं है और संभवतः भारत में भी नहीं है | मैं उम्मीद करता हूँ आने वाले कुछ दिनों में मेरे पास उनकी अपडेट होगी |”

मुंबई इंडियंस

मुंबई की ओर से सूर्य कुमार यादव अभी भी टीम से बाहर ही रहेंगे जब तक उन्हें NCA से क्लीयरेंस नहीं मिल जाता | बाकि टीम इस प्रकार हो सकती है |

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पियुष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़े, जसप्रीत बुमराह, ल्युक वुड और डेवाल्ड ब्रेविस (इम्पैक्ट प्लेयर) |

अन्य रिकार्ड्स

  • जसप्रीत बुमराह IPL में 150 विकेट पुरे करने से मात्र 2 विकेट दूर हैं | ऐसा कारनामा करने वाले वे मात्र दुसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ होंगे |
  • पैट कमिंस का मुंबई के विरुद्ध 40 का औसत है 181 के स्ट्राइक रेट के साथ |

SRH vs MI Head to Head

सनराइजर्स हैदराबादHead to Headमुंबई इंडियंस
21मैच 21
9जीत12
12हार9
0ड्रा / परिणाम नहीं0
200हाई स्कोर235
96लो स्कोर 87

मुंबई ने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है |

SRH vs MI Dream 11 Prediction / My11 Circle Prediction

विकेट कीपर

हेनरिच क्लासेन, ईशान किशन

बल्लेबाज़

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड

srh-vs-mi-dream11-team-prediction

आल राउंडर

मार्को यान्सेन

गेंदबाज़

जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़े, टी नटराजन

मैंने अपनी टीम में कप्तान क्लासेन को और तिलक वर्मा को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment