आज IPL 2024 के सुपर सन्डे में एक बार फिर से डबल हैडर होने जा रहा है | जिसमें आज शाम के मैच में 7:30 बजे से महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होने जा रहा हैं |
Table of Contents
लाइव टेलीकास्ट
इस मैच को शाम 7:30IST से टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स पर और डिजिटली रूप से JIO Cinema app पर या https://www.jiocinema.com/ पर भी देख सकते हैं |
Punjab Kings vs Gujarat Titans मैच प्रीव्यू
आज का मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है | पंजाब की टीम इस समय अंक तालिका में 9 वें पर तो गुजरात 8 वें पर है |
यदि पंजाब अच्छे अंतर से जीती तो 6ठे नहीं तो 7वें और यदि गुजरात जीती तो वे 6ठे नंबर पर पहुँच जाएगी |
लेकिन पंजाब की टीम इस समय अपने नियमित कप्तान शिखर धवन की अनुपस्थिति में खेल रही है और अभी तक जीत नहीं पाई है |
PBKs vs GT Prediction
इस मैच में दोनों टीमों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है | दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला मैच भी बड़ा ही करीबी अंदाज़ में समाप्त हुआ था |
दोनों टीमों के खिलाड़ी अभी भी अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं | पंजाब भी अपने घर पर अभी तक केवल एक ही मैच जीत पाई है और गुजरात की टीम अपने घर से बाहर अभी तक एक ही मैच जीत पाई है |
गुजरात अपने पिछले मैच में अपने घर में ही दिल्ली के विरुद्ध केवल 89 रन पर सिमट गयी थी तो पंजाब ने अपने हारे हुए पांच मैच में से चार अंतिम ओवर तक संघर्ष करने के बाद हारी है |
PBKs vs GT Head to Head
पंजाब किंग्स | Head to Head | गुजरात टाइटन्स |
4 | मैच | 4 |
2 | जीत | 2 |
2 | हार | 2 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
200 | हाई स्कोर | 199 |
153 | लो स्कोर | 143 |
टीम एनालिसिस
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम यूँ तो संघर्ष कर रही है गेंदबाजी में भी उसका कोई भी गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है | न तो स्पिन और न ही तेज़ गेंदबाजी अपना काम अच्छे से कर पा रही है |
बल्लेबाजी में भी कुछ दम नहीं है सिवाय शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के | हर एक मैच को ये दोनों अंत तक संघर्ष करते हुए नजदीक तक तो ले जा रहे हैं लेकिन फिनिश नहीं कर पा रहे हैं |
गुजरात टाइटन्स
गुजरात की टीम में कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन आदि ने कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है | लेकिन एक टीम के रूप में गुजरात ने प्रदर्शन नहीं किया है |
इसके अलावा बाकी खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए | फील्डिंग का स्तर भी कमज़ोर ही रहा है |
टीम इस साल अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या के टीम को छोड़ जाने से संघर्ष करती हुयी नज़र आ रही है |
PBKs vs GT Playing 11 today’s match
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन के अपने कंधे की चोट के कारण आज के मैच में खेलने की सम्भावना नहीं के बराबर है | उनकी जगह संभवतः प्रभसिमरण सिंह या अथर्व तायडे में से कोई खेल सकता है |
संभावित टीम
अथर्व तायडे / प्रभसिमरण सिंह, सैम कैरन (कप्तान), रिली रोसु, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लायम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह |
हरप्रीत भाटिया इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |
गुजरात टाइटन्स
गुजरात की टीम में इस समय कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है |
संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद / अज्मतुल्लाह ओमर्ज़ाई, स्पैन्सर जॉनसन, संदीप वार्रियर |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शाहरुख़ खान या साईं किशोर खेल सकते हैं |
अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहिये https://cricketkhabrein.com/