IPL 2024 : Match-36 : KKR vs RCB | शुरू होने जा रहे हैं pay back मैच | क्या बेंगलुरु कर पायेगी अपना पिछला हिसाब चुकता या फिर से नाईट राइडर्स मरेंगे बाज़ी | मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, playing 11, और भी बहुत कुछ ………

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

आज से IPL 2024 में pay back मैच यानि के लीग का दुसरा हिस्सा शुरू होने जा रहा है और इसी कड़ी में आज एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मैच होने जा रहा है | कोलकाता के होम ग्राउंड ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में |

kkr-vs-rcb-at-eden-gardens

Where to watch KKR vs RCB Match

इस मैच को दोपहर 3:30IST से टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स पर और डिजिटली रूप से JIO Cinema app पर या https://www.jiocinema.com/ पर भी देख सकते हैं |

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Match Preview

आज का मैच वैसे तो दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है | कल के सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सनराईजर्स हैदराबाद एक लम्बे समय बाद कोलकाता को अंक तालिका में दुसरे नंबर से अपदस्थ कर खुद को स्थापित किया है |

कोलकाता आज अपनी उसी पोजीशन को वापस पाना चाहेगी और फिर से एक बार जीत की राह पर लौटना चाहेगी |

वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु की स्थिति इस समय काफी ख़राब है और टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है | कोलकाता के विरुद्ध ही बेंगलुरु का हार का सिलसिला शुरू हुआ था, इसलिए कोलकाता के विरुद्ध ही बेंगलुरु अपने इस सिलसिले को ख़त्म कर RCB टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखना चाहेगी |

KKR vs RCB Prediction

हालिया फॉर्म और पुराने आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो इस समय KKR ही मजबूत नज़र आती है | पिछले मैच में भी कोलकाता ने बेंगलुरु को उसी के घर में एक तरफा अंदाज़ में हराया था |

बेंगलुरु की टीम इस समय जहाँ एक या दो खिलाडियों पर ही निर्भर है | वहीं कोलकाता इस मामले में भी बेंगलुरु से बेहतर है, उसके ज्यादातर खिलाड़ी इस समय अच्छे फॉर्म में है |

KKR vs RCB Head to Head

कोलकाता नाईट राइडर्सHead to Headरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
33मैच 33
19जीत14
14हार19
0ड्रा / परिणाम नहीं0
222हाई स्कोर213
84लो स्कोर 49

टीम एनालिसिस

कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और खिलाड़ी भी अच्छा खेल रहे हैं | हालाँकि कुछ खिलाडियों का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है |

वेंकटेश अय्यर ने RCB के खिलाफ अर्धशतक के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेली है | श्रेयस अय्यर का हाल भी वैसा ही है | एक या दो पारी के अलावा कोई भी ऐसी बढ़िया पारी देखने को नहीं मिली है |

आंद्रे रसेल भी शुरूआती मैच में हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ खेले थे वैसा प्रदर्शन अभी तक नहीं दिखा पाए हैं |

सुनील नरेन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और गेंद और बल्ले दोनों से | बल्लेबाजी में युवा अन्गरिक्ष का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है | निचले क्रम में रमनदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है हालाँकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं | रिंकू सिंह भी अपना रोले अच्छे से अदा कर रहे हैं |

गेंदबाजी की बात की जाये तो KKR को अपनी तेज़ गेंदबाजी में सुधार करना होगा | पिछले मैच में जो राजस्थान के विरुद्ध बिलकुल ही बेअसर नज़र आई |

मिशेल स्टार्क, वैभव अरोरा और हर्षित राणा कोई भी रन रोकने में कामयाब नहीं हो पाया था |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अब बेंगलुरु की क्या ही बात की जाये | गेंदबाज़ चाहे वो स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज़ सभी बेअसर रहे हैं | बल्लेबाजी में भी विराट कोहली और कभी-कभी फाफ डू प्लेसिस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उसके बाद उन्हें केवल दिनेश कार्तिक का ही साथ मिल पा रहा हैं | बाकी सभी खिलाड़ी कोई भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है |

टीम इस समय जिस स्थिति से गुजर रही है, यदि उन्हें आगे तक जाना है तो खेल के तीनों क्षेत्रों में सुधार करना होगा और अपनी गलतियाँ दोहराने से बचना होगा |

KKR vs RCB प्लेयिंग 11

कोलकाता

नितीश राणा पिछले तीन मैचों से अपनी चोट से उबर कर खेलने के लिए तैयार है, लेकिन लाइनअप में अभी जगह नहीं बन पा रही है | आज के मैच में रिंकू सिंह ने फील्डिंग के दौरान भी अपनी उपलब्धता पर सहमति जताई है |

संभावित टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अन्गरिक्ष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर / नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ति |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव अरोरा खेल सकते हैं |

बेंगलुरु

बेंगलुरु टीम में इस समय ग्लेन मैक्सवेल मानसिक रूप से फिट नहीं होने के कारण अगली खबर आने तक टीम से बाहर हो गए हैं |

संभावित टीम

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोज़फ, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार व्यषक |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यश दयाल को खिलाया जा सकता है |

अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहिये https://cricketkhabrein.com/

Leave a Comment