IPL 2024 : Match-33 : PBKs vs MI | आज पंजाबी मेजबानी करने वाली है मुम्बईकरों की | पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस | मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, playing 11, ड्रीम 11 टीम और भी बहुत कुछ …..

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज का मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKs vs MI) के बीच पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होने जा रहा है |

ipl-2024-match-33-pbks-vs-mi-at-mullanpur

आज का मैच दोनों टीमों के बीच अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने को लेकर होने जा रहा है |

PBKs vs MI मैच : लाइव टेलीकास्ट

इस मैच का सीधा प्रसारण आज शाम को 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर और डिजिटल रूप से Jio Cinema app पर किया जायेगा |

PBKs vs MI : मैच प्रीव्यू

आज के मैच में भिड़ने वाली टीमों में एक टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर है तो एक 9वें नंबर पर | आज का मैच जीतने वाली टीम संभवतः 7वें नंबर पर पहुँच सकती है |

PBKs vs MI Prediction

आज के मैच में कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है क्यूंकि दोनों ही टीम इस समय संघर्ष कर रही है | हालाँकि दोनों टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है |

पंजाब की टीम ने अपना पहला मैच जीता फिर दो हारे फिर एक जीता और उसके बाद फिर से दो मैच हारे |

वहीँ मुंबई ने अपने पहले तीन मैच हारे फिर लगातार दो मैच जीते लेकिन अंतिम मैच में उसे फिर से हार का सामना करना पड़ा है |

पिच और मौसम की जानकारी

मुल्लांपुर आज अपने चौथे IPL मैच की मेजबानी करने जा रहा है | पहले खेले गए तीनों मैचों में 140-180 के बीच का औसत स्कोर रहा है | पिच ने भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद की है |

लेकिन एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तो दो बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है | हालाँकि बल्लेबाजी पहले की हो या बाद में मैच एक तरफ़ा नहीं रहे है और अंत तक गए है |

टीम एनालिसिस

पंजाब किंग्स

टीम का प्रदर्शन न तो निरंतर रहा है और गेंदबाज़ हो या बल्लेबाज़ दोनों ही फ्लॉप साबित रहे हैं | केवल शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं | इसके अलावा बाकी सभी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं |

शिखर धवन ने भी एक ही अच्छी पारी खेली है | वहीँ गेंदबाजी में भी अभी तक कोई प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है जिसने अपनी छाप छोड़ी हो |

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के खिलाडियों ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है लेकिन कप्तानी का स्तर अभी तक निम्न रहा है | कई खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम अभी तक 6 में से 4 मैच हार चुकी है |

हालाँकि ओपनिंग जोड़ी, और मध्यक्रम अब रन बनाए लगे हैं | गेंदबाजी में भी बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी की है लेकिन बाकी गेंदबाजों में से किसी और का प्रदर्शन तारीफ़ के लायक नहीं है |

PBKs vs MI Head to Head

पंजाब किंग्सHead to Headमुंबई इंडियंस
31मैच 31
15जीत16
16हार15
0ड्रा / परिणाम नहीं0
230हाई स्कोर223
119लो स्कोर 87

अभी तक दोनों टीमों के बीच बराबारी की ही जंग रही हैं |

PBKs vs MI playing 11

पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम में नियमित कप्तान शिखर धवन अपने कंधे की चोट से परेशां है जिसके कारण वो आज के मैच और संभवतः अगले मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे |

संभावित टीम

जॉनी बैरिस्टो, अथर्व तायड़े, प्रभसिमरण सिंह, सैम कैरन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर ), लायम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, कगिसो रबादा, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं |

मुंबई इंडियंस

इस समय मुंबई के कैंप से किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की इंजरी नहीं है |

संभावित टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़े, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल |

सूर्यकुमार यादव इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |

PBKs vs MI Dream11 Prediction

विकेटकीपर

ईशान किशन

बल्लेबाज़

शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव

pbks-vs-mi-dream-11-prediction-of-team

आल राउंडर

सैम कैरन, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज़

कगिसो रबादा, जसप्रीत बुमराह

मैंने अपनी टीम में सैम कैरन को कप्तान और ईशान किशन को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment