आज कोलकाता के ऐतिहासिक ग्राउंड ईडन गार्डन्स में एक बार फिर मुकाबला होने जा रहा है मेज़बान कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच |
आज का मैच दोनों टीमों के बीच अंक तालिका में टॉप करने को लेकर होगा | आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो टेबल टॉपर बनेगी |
Table of Contents
KKR vs RR Match : लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का सीधा प्रसारण आज शाम को 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर और डिजिटल रूप से Jio Cinema app पर किया जायेगा |
KKR vs RR : मैच प्रीव्यू
आज का मैच दो ऐसी टीमों के बीच होने जा रहा है जिनके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में है | दोनों ही टीम आज इस टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व बढाने के उद्देश्य से उतरेगी |
कोलकाता की जहाँ इस समय अंक तालिका में दुसरे नंबर पर है, वहीं राजस्थान पहले नंबर पर | हालाँकि कोलकाता ने एक मैच कम खेला है |
कोलकाता ने अपने 5 में से 4 तो राजस्थान ने 6 में से 5 मैच जीते हैं |
वैसे आज के मैच में घरेलु मैदान होने के कारण कोलकाता की टीम ही फेवरिट होगी |
KKR vs RR Prediction
आज के मैच में दोनों टीम के बीच की जंग दिलचस्प होगी | लेकिन घरेलु मैदान पर खेलने का फायदा कोलकाता को होगा |
इसके अलावा दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी यूँ तो फॉर्म में है, लेकिन कोलकाता अपने बिग हिटर्स के कारण कोलकाता का पलड़ा भरी होगा |
पिच और मौसम की जानकारी
आज के मैच में भी हमेशा की तरह एक बड़ा हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है | इसके अलावा मैच में ओस का प्रभाव पड़ने की सम्भावना भी है | लेकिन यदि एक बार पहली पारी में स्कोर 200 पार हो गया तो फिर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बढ़ सकता है |
टीम एनालिसिस
कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है | ओपनिंग में फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने अपना दम दिखाया है | इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, अन्गरिक्ष रघुवंशी, आदि ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है | रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, और रमनदीप सिंह ( (RRR) ने फिनिशिंग का काम भी बढ़िया किया है |
टीम में इस समय वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में अर्धशतक के बाद अभी तक प्रदर्शन नहीं किया है | इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने रन बनाये है लेकिन तेज़ी से नहीं बना पाए हैं |
गेंदबाजी में सुनील नरेन, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ति और हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है | पिछले 3 मैचों में से 2 में मिशेल स्टार्क ने भी बढ़िया प्रदर्शन कर उन्होंने भी अपना दम दिखाया है | जिससे KKR का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया है |
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की टीम में भी ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में है | ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने भी पिछले मैच में अपना प्रभाव छोड़ा है | बटलर भी एक शतक जमा चुके हैं | मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन, रेयान पराग, और पिछले मैच में शेमरोन हेत्मायर ने भी बढ़िया प्रदर्शन कर खुद को उपयोगी साबित किया है |
गेंदबाजी में भी ट्रेंट बौल्ट, यजुर्वेन्द्र चहल ने बढ़िया प्रदर्शन किया है | केशव महाराज ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की है |
KKR vs RR Head to Head
कोलकाता नाईट राइडर्स | Head to Head | राजस्थान रॉयल्स |
28 | मैच | 28 |
14 | जीत | 13 |
13 | हार | 14 |
1 | ड्रा / परिणाम नहीं | 1 |
210 | हाई स्कोर | 217 |
125 | लो स्कोर | 81 |
इन दोनों टीमों के बीच अब तक बराबर की जंग रही है | दो बार मैच टाई भी रहे हैं | एक बार का सुपर ओवर भी टाई रह चूका है |
KKR vs RR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स
नितीश राणा वैसे तो फिट है लेकिन पिछले दो मैचों से उनकी लाइनअप में जगह नहीं बन पाई है |
संभावित टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अन्गरिक्ष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ति, |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर खेल सकते हैं |
राजस्थान रॉयल्स
पिछले मैच में नहीं खेलने वाले चारों खिलाडियों रविचंद्रन अश्विन, जॉस बटलर, नांद्रे बर्गर और संदीप शर्मा सभी की उपलब्धता के बारे में कोई भी खबर नहीं आई है | हालाँकि अश्विन जरुर नेट प्रेक्टिस करते दिखे थे |
संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रेयन पराग, शेमरोन हेत्मायर, रोव्मन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बौल्ट, नवदीप सैनी / कुलदीप सेन, यजुर्वेन्द्र चहल |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केशव महाराज खेल सकते हैं |
KKR vs RR Dream 11 Prediction
विकेटकीपर
फ़िलिप साल्ट, संजु सैमसन
बल्लेबाज़
रिंकु सिंह, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल
आल राउंडर
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रेयान पराग
गेंदबाज़
मिशेल स्टार्क, यजुर्वेन्द्र चहल, ट्रेंट बौल्ट
मैंने अपनी टीम में सुनील नरेन को कप्तान और आंद्रे रसेल को उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें