आज अपने ही घर M. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आज RCB vs SRH के बीच मैच होने जा रहा है | जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी साख को फिर से पाने के लिए भिड़ने वाली है सनराईजर्स हैदराबाद से |
आज शाम को IPL के 17वें सीजन का 30वाँ मैच RCB vs SRH यानि कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच में होने जा रहा है |
Table of Contents
RCB vs SRH : मैच लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का सीधा टेलीविज़न प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं तथा डिजिटल रूप से आप इसे Jio Cinema app पर आज शाम को 7:30 से देख सकते हैं |
RCB vs SRH : मैच प्रीव्यू
IPL में इस बार भी घरेलु टीमों का ज्यादा दबदबा रहा है | लेकिन RCB इसका अपवाद रहा है | RCB ने अपने घरेलु मैदान पर खेले 3 में से 2 मैचों में हार का सामना किया है |
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाये तो RCB की टीम इस समय एकजुट नहीं है, इसलिए अपने 6 में से 5 मैच हार चुकी है और इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है |
वहीँ हैदराबाद की टीम ने कई मौकों पर एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस सीजन में पिछले कुछ सीजन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है | टीम इस समय 5 में से 3 मैच जीत कर नंबर 4 पर मौजूद है |
बेंगलुरु की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था | लेकिन इस बार उन्हें अपने सुपर स्टार ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली का साथ अगर मिल गया तो टीम के लिए बेहतर होगा |
RCB vs SRH Prediction
आज के मैच वैसे तो बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर है लेकिन SRH ने अपने पिछले मैच में पंजाब को उसी के घर में हराया था | लेकिन RCB की टीम ने अपने पिछले मैच में बल्लेबाजी में सुधार किया तो है | ओवरआल एक बढ़िया मैच होने की उम्मीद है |
पिच और मौसम की जानकारी
बेंगलुरु की पिच आम तौर पर हाई स्कोरिंग वाली होती है | साथ ही यहाँ पर ओस का प्रभाव भी होता है जिसका असर toss पर भी देखने को मिलेगा | लेकिन कल शाम के मुंबई के मैच को देखा जाये तो एक बढ़िया टोटल बनाकर यदि आपके दो गेंदबाज भी बढ़िया प्रदर्शन कर दे तो जीत आपकी हो सकती है |
टीम एनालिसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बेंगलुरु की टीम की बल्लेबाजी की परेशानी पिछले मैच में कुछ कम तो दिखी है, लेकिन मैक्सवेल का आउट ऑफ़ फॉर्म होना टीम का बैलेंस बिगाड़ रहा है | साथ ही टीम में यूनिटी की कमी भी दिख रही है |
बेंगलुरु की टीम इस समय एक या दो बढ़िया आल राउंडर की कमी से जूझ रही है | इसके अलावा टीम का कोई भी गेंदबाज़ अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है |
सनराईजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम बहुत बढ़िया खेल रही है | बल्लेबाजी में टीम के ओपनर और मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | गेंदबाजी में भी कप्तान पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार ने बढ़िया गेंदबाजी की है |
टीम का बैलेंस भी बढ़िया है | यदि टीम ने हमेशा की तरह आज भी एकजुट होकर प्रदर्शन किया तो आज का मैच भी जीत सकती है | हैदराबाद इस सीजन एक सरप्राइज बनकर उभरी है |
RCB vs SRH Head to Head
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | Head to Head | सनराइजर्स हैदराबाद |
23 | मैच | 23 |
10 | जीत | 12 |
12 | हार | 10 |
1 | ड्रा / परिणाम नहीं | 1 |
227 | हाई स्कोर | 231 |
68 | लो स्कोर | 125 |
RCB vs SRH playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
ग्लेन मैक्सवेल को पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी, हालाँकि स्कैन के पश्चात् कोई परेशानी हो ऐसा कुछ सामने नहीं आया है |
संभावित टीम
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल / कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीसी टोपली, विजयकुमार व्यषक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सौरव चौहान खेल सकते हैं |
सनराईजर्स हैदराबाद
मयंक अग्रवाल चोट से उबर चुके हैं और संभवतः इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |
संभावित टीम
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्क्रम, नितीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकत, टी. नटराजन |
राहुल त्रिपाठी या मयंक अग्रवाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |
RCB vs SRH dream 11 team
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक, हेनरिच क्लासेन
बल्लेबाज़
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ट्रेविस हेड, एडेन मार्क्रम
आल राउंडर
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी
गेंदबाज़
टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार
मैंने अपनी टीम में हेनरिच क्लासेन को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें