IPL 2024 : Match-29 : MI vs CSK | होगी आज दो चैंपियंस के बीच टक्कर | कौन मारेगा बाज़ी | मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, fantasy टीम प्रेडिक्शन और भी बहुत कुछ ……

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने जा रही है IPL की दो महाशक्तियाँ | MI vs CSK भिड़ने जा रही है IPL के इस season के 29 वें मैच में |

mi-vs-csk-in-wankhede

IPL 2024 के तीसरे सप्ताह के डबल हैडर गेम के दुसरे मैच में आज शाम को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होने जा रही है |

MI vs CSK मैच : लाइव टेलीकास्ट

आप इस मैच का सीधा प्रसारण आज शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर और डिजिटली रूप से Jio Cinema app पर देख सकते हैं |

MI vs CSK : मैच प्रीव्यू

चेन्नई की टीम जो इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही विजयी रथ पर सवार थी फिर कुछ परेशानियों के बाद वापस अपने जीत के ट्रेक पर लौट चुकी है तो मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट के शुरूआती तीन मैचों को गंवाने के बाद लगातार 2 जीत के साथ उत्साह से लबरेज़ है |

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं | आज की जंग इस विजयी रथ को आगे बढ़ने की होगी |

दोनों ही टीम अपने-अपने नए कप्तानों के साथ खेल रही है | चेन्नई की टीम अपने 5 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है | वहीं मुंबई 5 में से 2 मुकाबले जीत कर 7 नंबर पर है |

दोनों ही टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं | आज का मैच दिलचस्प होने की उम्मीद है |

MI vs CSK Prediction

आज का मैच दोनों टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद है | लेकिन चेन्नई की टीम इस बार IPL में अभी तक अपने घर के बाहर जीत दर्ज नहीं कर पाई है |

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े में शाम के समय मैच होना यानि कि ओस अपना प्रभाव छोड़ेगी | हमने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ भी ऐसा ही देखा था | ओस के कारण इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक बेहतर स्थिति में रहती है |

साथ ही अभी तक वानखेड़े में रन अच्छे खासे बने है तो उसी आधार पर आज भी बड़े स्कोर की उम्मीद है |

टीम एनालिसिस

मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम इस समय अंक तालिका में भले ही 7 वें स्थान पर हो लेकिन टीम के कई खिलाड़ी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसका सबूत दे दिया है | तिलक वर्मा भी अच्छा खेल रहे है |

पिछले मैच में रोहित शर्मा ने भी बढ़िया पारी खेली है |

गेंदबाजी में बुमराह पर्पल कैप की दौड़ में नंबर दो पर हैं | गेराल्ड कोएत्ज़े भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं |

कुल मिलाकर टीम अच्छी खेल रही हैं और उनसे ऐसे ही निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है |

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है | पिछले मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी स्लो पिच पर एक बहुत बढ़िया खेली थी | रचिन रविन्द्र और रविन्द्र जड़ेजा आल राउंडर के रूप में बढ़िया खेल रहे हैं |

धोनी भी इस बार अपने रंग में दिखे हैं |

गेंदबाजी में जड़ेजा और चहर ने बढ़िया गेंदबाजी की है |

MI vs CSK Head to Head

मुंबई इंडियंस Head to Headचेन्नई सुपर किंग्स
36मैच 36
20जीत16
16हार20
0ड्रा / परिणाम नहीं0
219हाई स्कोर218
136लो स्कोर 79

दोनों ही टीमों के बीच जंग रोमांचक के साथ-साथ लगभग बराबरी की ही हुयी है | दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में अंतिम तीन मैच लगातार चेन्नई ने जीते हैं |

MI vs CSK playing 11

मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव के फिट होते ही मुंबई के सभी खिलाड़ी इस समय फिट हैं और खेलने को तैयार है |

संभावित टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़े, आकाश मधवाल |

सूर्यकुमार यादव इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की ओर से भी सभी खिलाड़ी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं | हालाँकि महेश पथिराना के खेलने पर अभी संशय बरकरार है |

संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, रविन्द्र जड़ेजा, महेंद्रसिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिज़ुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम् दुबे खेल सकते हैं |

MI vs CSK Fantasy Team Prediction

विकेटकीपर

ईशान किशन

बल्लेबाज़

सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, शिवम् दुबे

mi-vs-csk-fantasy-team-prediction

आल राउंडर

रविन्द्र जड़ेजा, रचिन रविन्द्र

गेंदबाज़

जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़े, मुस्तफिज़ुर रहमान

मैंने अपनी टीम में तिलक वर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया हैं |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment