IPL 2024 : Match-25 : MI vs RCB | आज है दोनों टीमों को जीत की दरकार | वानखेड़े में कौन मारेगा बाज़ी | मैच प्रीव्यू, playing 11, dream 11 टीम और भी बहुत कुछ …..

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज MI पलटन करने जा रही है RCB का स्वागत अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में | जहाँ MI vs RCB के बीच मैच होने जा रहा है |

ipl-2024-match-25-mi-vs-rcb

आज शाम को मुंबई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होने जा रहा है |

MI vs RCB : मैच प्रीव्यू

आज मुंबई की यें अपना पांचवां मैच खेलने जा रही है, वहीँ बेंगलुरु की टीम अपना छठा मैच खेलने के लिए तैयार है | दोनों टीम के लिए ये मैच जीतना जरुरी है क्यूंकि बेंगलुरु की टीम ने अपना पहला मैच हारने के बाद अगले मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज तो की लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच हार गयी |

दूसरी ओर मुंबई की टीम भी अपने पहले तीन मुकाबले हार गयी थी, लेकिन पिछले मैच में यें ने जीत दर्ज कर अंक तालिका में अंतिम पायदान से उठकर आठवें स्थान पर आ गयी है और बेंगलुरु की टीम नौवें पायदान पर खिसक गयी है |

दोनों टीम आज का मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी |

MI vs RCB : पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े में आज हमें रनों की बरसात देखने को मिल सकती है | पिछले मैच में भी यहाँ काफी रन बने थे वैसी ही उम्मीद आज भी की जा रही है | लेकिन उसके पहले इस IPL का सबसे कम स्कोर वाला मैच भी यहाँ पर हो चूका है | बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिल सकता है, लेकिन वो तभी कारगर होगा जब स्कोर बोर्ड पर रन 200 से कम हो | 200 से अधिक का टारगेट चेस करने में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |

MI vs RCB : टीम एनालिसिस

मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम में इस समय opening में ईशान किशन ठीक खेल रहे हैं तो रोहित शर्मा भी अच्छा कर रहे हैं | लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली है |

मध्यक्रम में भी तिलक वर्मा, और टिम डेविड ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है | कभी-कभी उनका साथ कप्तान हार्दिक पंड्या और नमन धीर ने भी दिया है | पिछले मैच में निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड ने भी अच्छी पारी खेली थी |

लेकिन अभी तक मुंबई की ओर से तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है |

गेंदबाजी में बुमराह ने जहाँ अच्छी गेंदबाजी करते हुए रन भी कम दिए हैं और विकेट भी लिए है इसके अलावा गेराल्ड कोएत्ज़े ने भी विकेट लिए हैं | लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है |

वैसे पहले तीन लगातार मैच हारने के बाद पिछला मैच जीतने से टीम के हौसले बढे होंगे |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु टीम के साथ इस समय सबसे बड़ी समस्या उसका बल्लेबाजी क्रम है | विराट कोहली अकेले ही इस समय पुरे बल्लेबाजी क्रम का बोझ अपने कन्धों पर ढो रहे हैं | कोई भी बल्लेबाज़ अच्छे से उनका साथ नहीं दे पा रहा है | एक दो मौकों पर दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेला है, लेकिन वो सब अभी तक नाकाफी ही रहा है |

मध्यक्रम में क्रिस ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम भी अब तक असफल रहे हैं और रजत पाटीदार भी रन नहीं बना पा रहे हैं |

गेंदबाजी में भी अभी तक किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है और यदि कोई अच्चा प्रदर्शन करता भी है तो अन्य गेंदबाज़ उसका साथ नहीं दे पा रहे हैं |

इस सब के अलावा पिछले 3 लगातार मैचों में हारने से टीम के हौसले भी पस्त हो गए हैं |

MI vs RCB prediction

दोनों टीमों की तुलना की जाये और पिछला रिकॉर्ड भी देखा जाये तो इस समय मुंबई की टीम ज्यादा मजबूत नज़र आती है |

MI vs RCB Head to Head

मुंबई इंडियंसHead to Headरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
32मैच 32
18जीत14
14हार18
0ड्रा / परिणाम नहीं0
213हाई स्कोर235
111लो स्कोर 122

MI vs RCB : playing 11

मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव के पिछले मैच में फिट होते ही मुंबई की टीम इस समय पूरी तरह से फिट हो गयी है |

संभावित टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पियुष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़े और जसप्रीत बुमराह |

आकाश मधवाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB की टीम भी पूरी तरह से फिट हैं कोई भी खिलाड़ी इस समय चोट से परेशान नहीं है |

संभावित टीम

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीसी टोपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल |

महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं |

MI vs RCB dream11 team prediction

विकेटकीपर

ईशान किशन, दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज़

रोहित शर्मा, विराट कोहली, टिम डेविड, तिलक वर्मा

WhatsApp Image 2024 04 11 at 12.53.44 PM 1

आल राउंडर

हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल

गेंदबाज़

जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़े, रीसी टोपली

मैंने अपनी टीम में तिलक वर्मा को कप्तान और टिम डेविड को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment