आज एक बार फिर से महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच सज चुकी हैं और भिड़ने के लिए तैयार हैं तीन मैचों के बाद अपने घर लौट रही पंजाब किंग्स और सामने हैं सन राइजर्स हैदराबाद यानि कि PBKs vs SRH |
Table of Contents
PBKs vs SRH : मैच प्रीव्यू
आज का मैच पंजाब किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा है | पंजाब की टीम अपने नए होम ग्राउंड पर स्वागत के लिए तैयार है |
दोनों ही टीमों ने अपने 4-4 मैचों में से 2-2 मैच जीते और 2-2 मैच हारे हैं | पंजाब की टीम अंक तालिका में जहाँ 6ठे नंबर पर हैं वहीं हैदराबाद की टीम 5वें पर |
हैदराबाद की टीम ने अपने 2 मैच घरेलु मैदान पर खेले हैं और वो दोनों में जीत प्राप्त की है, लेकिन अपने घर से बाहर खेले गए बाकी दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है | जिसमें से कोलकाता के विरुद्ध तो बड़े ही नजदीकी अंतर से हारे थे |
तो दूसरी ओर पंजाब की टीम ने एक मैच घरेलु पिच पर जीता और एक मैच में गुजरात में गुजरात की टीम को हराया | पंजाब की टीम बेंगलुरु के विरुद्ध नजदीकी मुकाबले में हारी तो लखनऊ के विरुद्ध आधी पारी तक हावी रहने के बाद मैच हार गयी |
आज दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी |
PBKs vs SRH : टीम एनालिसिस
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम दिखती तो संतुलित है, लेकिन टीम की कमजोरी उसके खिलाडियों का एक साथ प्रदर्शन नहीं कर पाना है | लखनऊ के विरुद्ध opening जोड़ी के बढ़िया प्रदर्शन के बाद टीम पहले विकेट गिरने के बाद ही लड़खड़ा गयी | लेकिन अगले मैच में गुजरात के विरुद्ध जब टॉप आर्डर और शुरूआती मिडिल आर्डर के ध्वस्त होने के बाद बाकी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला दी |
इसी जीत के साथ टीम के हौसले बुलंद होंगे | लेकिन टीम से यदि सभी खिलाड़ी एक साथ सहयोग देंगे तो टीम लम्बा रास्ता तय कर सकती है |
टीम के गेंदबाजों को आज सटीक लाइन और लेंग्थ में गेंदबाजी करना होगी क्यूंकि हैदराबाद की टीम इस समय अपने सबसे आक्रामक रूप में खेल रही है |
सन राइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम में एक लम्बे समय बाद इस तरह की चुस्ती दिखाई दे रही है | ऐसा लग रहा है टीम अपने पुराने रंग में लौट रही है | अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्क्रम तीनों ही बड़े आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे है और बड़े स्कोर भी बना रहे हैं | ट्रेविस हेड भी बढ़िया खेल रहे हैं |
लेकिन यदि शुरुआत में जल्दी ही एक-दो विकेट गिर जाये तो टीम दबाव में आ सकती है |
गेंदबाजी में इस बार भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन औसत ही रहा है, कमिंस अभी तक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उनका कोई साथ नहीं दे पा रहा है और वो गेंदबाजी में भी देर से ही आ रहे हैं |
हैदराबाद की टीम को पंजाब को हलके में लेने की भूल नहीं करनी होगी क्यूंकि ये टीम कभी भी किसी भी मैच का पासा पलट सकती है और हम ये पिछले मैच में देख भी चुके हैं |
साथ ही हैदराबाद की टीम का अपने घर के बाहर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है |
PBKs vs SRH Head to Head
पंजाब किंग्स | Head to Head | सन राइजर्स हैदराबाद |
21 | मैच | 21 |
7 | जीत | 14 |
14 | हार | 7 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
211 | हाई स्कोर | 212 |
119 | लो स्कोर | 114 |
PBKs vs SRH : पिच और मौसम की जानकारी
आज मुल्लांपुर में मौसम बढ़िया रहने वाला है | मुल्लांपुर की पिच पर अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं स्पष्ट रूप से तेज़ गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहा है |
PBKs vs SRH : playing 11
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम के मध्यक्रम की जान लायम लिविंग्स्टोन फिट है या नहीं ये तो हमें मैच से पहले ही पता चलेगा |
संभावित टीम
जॉनी बैरिस्टो, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, सैम कैरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा / लायम लिविंग्स्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, कगिसो रबादा, हर्षल पटेल |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं |
सन राइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम में भी मयंक अग्रवाल पूरी तरह से फिट हैं या नहीं ये मैच से पहले ही पता चल सकेगा |
संभावित टीम
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी / मयंक अग्रवाल, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय |
जयदेव उनादकत इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं |
PBKs vs SRH dream11 prediction
विकेटकीपर
जॉनी बैरिस्टो, हेनरिच क्लासेन
बल्लेबाज़
शिखर धवन, शशांक सिंह, एडेन मार्क्रम, ट्रेविस हेड
आल राउंडर
सैम कैरन, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस
गेंदबाज़
कगिसो रबादा, हरप्रीत ब्रार
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें