आज अहमदाबाद में विश्व के सबसे ज्यादा दर्शकों की क्षमता रखने वाले नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरातियों की मेजबानी का लुफ्त उठाने हैदराबादी पधार रहे हैं | यानी आज का मैच GT vs SRH का होने जा रहा है |
GT vs SRH : गुजरात टाइटन्स vs सन राइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू
आज IPL 2024 के दुसरे सुपर सन्डे में एक बार फिर से double header गेम होने वाले हैं | जिसमें आज दोपहर को 3:30 को पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के सामने अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी |
Table of Contents
गुजरात की टीम ने जहाँ अपना पहला मुकाबला जीता था वहीं दुसरे मैच में गुजरात को अपनी रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था | वहीं हैदराबाद भी अपना पहला मुकाबला लगभग जीत लेने के बाद अंत में हार गयी थी, लेकिन पिछले मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लगा देने के बाद हैदराबाद की टीम आज भी बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी |
GT vs SRH : Head to Head
गुजरात टाइटन्स | Head to Head | सनराइजर्स हैदराबाद |
3 | मैच | 3 |
2 | जीत | 1 |
1 | हार | 2 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
199 | हाई स्कोर | 195 |
162 | लो स्कोर | 154 |
ये दोनों टीम आपस में अंतिम बार यानि पिछले साल जब इस मैदान पर भिड़ी थी, तब गुजरात के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ने शतक बनाया था और मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट लिए थे |
GT vs SRH: पिच और मौसम की जानकारी
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच पर सामान्यतः ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते हैं, लेकिन कभी-कभी हमें बड़े स्कोर भी देखने को मिल जाते हैं | हालाँकि बड़ा स्कोर तभी बनते देखा है जब कोई बल्लेबाज़ सेट हो जाये | हमने 2023 वर्ल्ड कप में भी ऐसा देखा है कभी-कभी बड़ा टारगेट भी आसानी से चेस हो जाता है लेकिन यदि गेंदबाजी अच्छी हो तो साधारण और स्कोर का भी बचाव किया जा सकता है |
मौसम की जानकारी
अहमदाबाद में सामान्यतः गर्मी ज्यादा रहती है और पिछले कुछ मैच जैसे 2023 विश्वा कप का फाइनल में ओस ने बहुत बड़ा प्रभाव डाला था वैसा कुछ हो सकता है | यदि ऐसी परिस्थिति बनती है तो toss अहम हो जाता है, लेकिन दिन का मैच होने के कारण इसकी सम्भावना कम है |
GT vs SRH: संभावित playing 11
गुजरात टाइटन्स
गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड की वापसी हो चुकी है जो अपने घरेलु टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने गए हुए थे | साथ ही पिछले season में इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने भी यहाँ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था | पिछले साल उन्होंने डेथ ओवेर्स में 17 विकेट लिए थे | वो आज भी गुजरात के मुख्या हथियार साबित हो सकते हैं |
संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), वृद्धिमान साहा (विकेट कीपर), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अज्मतुल्लाह ओमर्ज़ाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, उमेश यादव और स्पैन्सर जॉनसन |
इसमें मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं |
सनराइजर्स हैदराबाद
वानिंदु हसरंगा के खेलने पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है | इसके अलावा टी. नटराजन भी अब फिट है संभवतः आज जयदेव उनादकत की जगह पर खेल सकते हैं |
संभावित टीम
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी. नटराजन / जयदेव उनादकत |
इसमें से उमरान मालिक और ट्रेविस हेड इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं |
GT vs SRH my 11 circle / dream 11 team prediction
विकेट कीपर
वृद्धिमान साहा, हेनरिच क्लासेन
बल्लेबाज़
साईं सुदर्शन, ट्रेविस हेड, डेविड मिलर, एडेन मार्क्रम
आल राउंडर
अज्मतुल्लाह ओमर्ज़ाई, राशिद खान, राहुल तेवतिया, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज़
स्पैन्सर जॉनसन
मैंने अपनी टीम में हेनरिच क्लासेन को कप्तान और एडेन मार्क्रम को उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें