IPL 2024: Match 1 | CSK vs RCB | Preview | Match Prediction |Playing XI and many more ….

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

आज से क्रिकेट का Reality show IPL के 17वें season का आगाज़ होने जा रहा है हमारे देश के दक्षिणतम छोर पर स्थित चेन्नई से जहाँ आज IPL 2024 के पहले मैच में CSK vs RCB की भिड़ंत होने जा रही है |

csk-vs-rcb-ipl-2024

जहाँ RCB की कमान उनके अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस के हाथों में है तो इस बार उनके सामने CSK के इतिहास के केवल चौथे और नए नवेले कप्तान डू प्लेसिस के पुराने जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी |

वैसे IPL शुरू होने के बाद के युग में संभवतः ऋतुराज पहले ऐसे कप्तान है, जिन्होंने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया और फिर अब IPL में करने जा रहे हैं |

rituraj-csk-new-captain
Image Source: Cricinfo

ऋतुराज इससे पहले पिछले साल ग्वांगज़ु (चीन) में हुए एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर टीम को गोल्ड मैडल जीता चुके हैं |

IPL 2024: CSK vs RCB: Playing XI

चेन्नई संभावित playing XI

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), रविन्द्र जड़ेजा, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और महेश तीक्षना |

इस playing XI में CSK पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के अनुसार एक या दो खिलाडियों में फेर बदल कर सकती है |

बेंगलुरु संभावित playing XI

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत / दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), सुयश प्रभुदेसाई / महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोज़फ, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा / कारण शर्मा/ मयंक डांगर |

इस playing XI में RCB अपने अनुसार एक या दो खिलाडियों में परिस्थितियों के अनुसार फेरबदल कर सकती है |

IPL 2024: CSK vs RCB: Fantasy Team ऑफ़ द मैच

दोस्तों, मेरी आज की fantasy टीम प्रेडिक्शन इस प्रकार है –

विकेट कीपर

दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज़

ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिशेल, विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस

fantasy-league-team-prediction

आल राउंडर

रचिन रविन्द्र, शिवम दुबे, कैमरून ग्रीन,

गेंदबाज़

दीपक चहर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज,

पिच कंडीशन

आम तौर पर चेन्नई की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर के लिए मददगार होती है | हालाँकि मैच सेंटर पिच पर होने जा रहा है जो अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी के कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच हुए मैच से अलग है |

IPL 2024: CSK vs RCB: Head to Head

अन्य रिकार्ड्स

  • विराट कोहली 15 रन बनाते ही चेन्नई के विरुद्ध IPL 1000 रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज़ बन जायेंगे | पहले नंबर पर शिखर धवन है जिन्होंने चेन्नई के विरुद्ध 1057 रन बनाये हैं | इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने 791 रन बनाये है |
  • विराट यदि इस मैच में 72 रन बना लेते हैं तो वे चेन्नई के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं
  • यदि धोनी इस बार IPL में 180 रन बना लेते है तो वे IPL में चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जायेंगे | अभी फिलहाल सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 4687 रन बनाये है |
  • ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की ओर से कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी है | इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, और रविन्द्र जड़ेजा कप्तानी कर चुके है |

अन्य खबरें

  • CSK के head coach स्टीफन फ्लेमिंग ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पर कहा है चेन्नई इस बार 2022 की तरह गलती नहीं करेगा | 2022 में CSK की कमान आल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा ने संभाली थी, लेकिन वे असफल साबित हुए और 2022 का season CSK का IPL इतिहास में सबसे ख़राब साल था |
  • CSK की ओर से दो मत्वपूर्ण खिलाड़ी इस season में अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं |
  • पहला न्यूज़ीलैण्ड के बैटिंग आल राउंडर रचिन रविन्द्र जो अभी अक्टूबर में हुए वनडे विश्व कप में इन्ही भारतीय पिचों पर धमाल मचा चुके है |
  • वहीं दूसरी ओर एक uncapped भारतीय खिलाड़ी समीर रिज़वी है, जो उत्तर प्रदेश से आते हैं | 20 वर्षीय समीर ने हाल ही में BCCI के घरेलु टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक़ अली T20 ट्रॉफी में देहरादून की धीमी पिच पर भी तमिलनाडु के R साईं किशोर, वरुण चक्रवर्ति और वाशिंगटन सुन्दर जैसे स्पिनरों के विरुद्ध मात्र 46 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी |

बाकी ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment