IPL 2024: Match-11 Lucknow Super Giants vs Punjab Kings | लखनऊ का खाता खुला | पंजाब की लगातार दूसरी हार | कप्तान शिखर धवन की पारी हुई बेकार |

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

आज IPL 2024 के 11 वें मैच में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम में Lucknow Super Giants vs Punjab Kings का मैच हुआ |

lsg vs pbks
image source : cricinfo

IPL 2024: Match-11 Lucknow Super Giants vs Punjab Kings

आज Lucknow Super Giants vs Punjab Kings के बीच हुए मैच में लखनऊ के कार्य वाहक कप्तान निकोलस पूरण ने toss जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया |

इस मैच में नियमित कप्तान KL राहुल मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे, इसलिए निकोलस पूरण इस मैच में कप्तानी करने आये |

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings : Match Highlights

Lucknow Innings

लखनऊ की टीम की ओर से आज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे KL राहुल और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक साथ में opening करने उतरे | दोनों ओपनर ने अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित किया और डी कॉक के साथ मिलकर टीम को आक्रामक शुरुआत दी |

लेकिन इसी तेज़ी को कायम रखने के चक्कर में राहुल अर्शदीप की गेंद पर दीप बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेलते हैं लेकिन बैरिस्टो उसे बहुत ही बढ़िया तरीके से कैच कर लेते हैं और कप्तान इसी के साथ पवेलियन वापस लौट जाते हैं | राहुल 1 चौके और 1 छक्के की सहायता से 9 गेंदों में 15 रन बनाते हैं और LSG को 35 रन पर पहला झटका लगता है |

इसके बाद देवदत्त पद्दिकल बलीबाज़ी करने आते हैं, लेकिन जल्द ही वापस लौट जाते हैं | पद्दिकल 7 गेंदों में 2 चौकों के साथ 9 रन बना पाते हैं और लखनऊ को 5.1 ओवर में 45 रनों पर दुसरा झटका लगता है | पद्दिकल को सैम कैरन ने कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच करवाया |

इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस बल्लेबाजी करने आते हैं | स्टॉयनिस 2 छक्के लगते तो हैं लेकिन उसके बाद पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक नहीं पाते और राहुल चहर की एक मिडिल लेंग्थ बॉल को पुल करने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो जाते हैं | इसी के साथ 78 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिर जाता है |

पूरण की कप्तानी पारी

इसके बाद LSG के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरण बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं लेकिन इस बार दुसरे छोर पर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके क्विंटन डी कॉक आउट हो जाते हैं | लेकिन उसके पहले ये दोनों बल्लेबाज़ 47 रनों की साझेदारी कर लेते हैं | डी कॉक के आउट होने के समय LSG का स्कोर 125 रन हो जाता है |

इसके बाद आयुष बडोनी जल्द ही 8 रन बनाकर आउट हो जाते हैं लेकिन उसके बाद पिछले season में कप्तानी कर चुके कृणाल पंड्या आते हैं | लेकिन दुसरे छोर पर पूरण आउट हो जाते हैं | पूरण ने 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 21 गेंदों में 42 रन बनाये |

कृणाल की फिनिशिंग

दुसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जाते हैं लेकिन कृणाल टिके रहते हैं और अपनी टीम के स्कोर को अंततः 199 तक पहुंचा देते हैं | LSG का फाइनल स्कोर 8 विकेट पर 199 रन होता है और कृणाल नाबाद 43* रन बनाते हैं जिसमें 2 छक्के और 4 चौके होते हैं |

पंजाब की ओर से सैम कैरन 28-3 तो अर्शदीप 2 और रबाडा और राहुल चहर 1-1 विकेट लेते हैं |

पंजाब इनिंग्स

इसके बाद पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने उतरती है | कप्तान शिखर धवन और जॉनी बैरिस्टो opening करने उतारते हैं | दोनों अपने ही अंदाज़ में बल्लेबाजी करने उतारते हैं और इस IPL 2024 में दूसरी और opening के तौर पर पहली शतकीय साझेदारी करते हैं |

धवन और बैरिस्टो की शतकीय साझेदारी

शिखर धवन और जॉनी बैरिस्टो मैदान में सभी ओर शॉट खेलते हैं और 11.4 ओवर में 102 रन जोड़ लेते हैं | लेकिन इसके बाद बैरिस्टो पुल करने के प्रयास में अपना पहला मैच खेल रहे युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस को कैच थमा बैठे | बैरिस्टो ने 3 चौके और 3 छक्के की सहायता से 30 गेंदों में 42 रन बनाये |

इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाजी करने उतरे और 2 छक्के औए 1 चौके की सहायता से 7 गेंदों में 19 रन बनाये | लेकिन इसके बाद मयंक यादव की गेंद पर नवीन उल हक़ को कैच थमा बैठे |

मयंक की घातक गेंदबाजी

इसके बाद पंजाब की टीम दबाव में आ गयी | रन न बनने से दबाव बाधा जिसका नतीजा ये हुआ की मयंक के अगले ओवर में जितेश शर्मा भी नवीन उल हक़ को कैच थमा बैठे | इसके बाद एक छोर पर 7 चौके और 3 छक्के मरकर 50 गेंदों में 70 रन बना चुके कप्तान शिखर धवन भी मोहसिन खान की स्लोवर गेंद पर क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे |

डी कॉक ने आगे की ओर छलांग लगते हुए एक बढ़िया कैच पकड़ा | इसकी अगली ही गेंद पर सैम कैरन भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कप्तान पूरण को अपना कैच दे बैठे |

इसके बाद लायम लिविंगस्टोन और शशांक सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे | लिविंगस्टोन भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान रहे | लेकिन अंतिम ओवर में जब 41 रनों की दरकार थी तब लिविंगस्टोन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, हालाँकि तब तक देर हो चुकी थी लेकिन उन्होंने दर्शकों का बहुत अच्छे से मनोरंजन किया |

अंततः पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और 21 रनों से ये मैच हार गयी |

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मैच: अवार्ड्स

Mayank-yadav-POTM
Image Source : X
खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
मयंक यादवप्लेयर ऑफ़ द मैच27/3
शिखर धवनfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच105 पॉइंट्स
शिखर धवनसबसे ज्यादा चौके7
शिखर धवनसबसे ज्यादा छक्के3
निकोलस पूरणस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच200

IPL 2024 Points Table after Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1 चेन्नई सुपरकिंग्स220041.979
2कोलकाता नाईट राइडर्स220041.047
3राजस्थान रॉयल्स220040.800
4सनराइजर्स हैदराबाद211020.675
5लखनऊ सुपर जाइंट्स211020.025
6पंजाब किंग्स31202-0.337
7रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु31202-0.711
8गुजरात टाइटन्स21102-1.425
9डेल्ही कैपिटल्स10100-0.528
10मुंबई इंडियंस20200-0.925

IPL 2024 Stats after Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मैच

ऑरेंज कैप

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ) – 181 रन – 3 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ) – 15 छक्के – 2 मैच

सबसे ज्यादा चौके

शिखर धवन (पंजाब किंग्स) – 16 चौके – 3 मैच

पर्पल कैप

मुस्तफिजुर रहमान (चेन्नई सुपरकिंग्स) – 6 विकेट – 2 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment