IPL 2024: साथ खेले दो दोस्त आज होंगे आमने सामने | Match प्रीव्यू | KKR vs SRH | Playing XI, Fantasy Prediction, Pitch और मौसम की जानकारी |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

IPL 2024 का तीसरा मैच आज KKR vs SRH यानि कोलकाता नाईट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के पारंपरिक ईडन गार्डन स्टेडियम में आज शाम को खेला जायेगा |

IPL 2024: KKR vs SRH: कोलकाता नाईट राइडर्स vs सन राइजर्स हैदराबाद

आज IPL का पहला वीकेंड है और पहला double header डे भी | जिसमें पंजाब किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के मैच के बाद कोलकाता में शाम को 7:30 बजे से कोलकाता और हैदराबाद के बीच मैच खेला जायेगा |

kkr-vs-srh

Weather Report

आज कोलकाता में शाम के समय तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है | किन्तु इसी के साथ चिंता की बात ये है की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है |

Pitch Report

कोलकाता में आम तौर पर रन अच्छे बनते हैं, लेकिन साथ में यदि अच्छी गेंदबाजी की जाये तो बल्लेबाजों को परेशान जरुर किया जा सकता है, ये भी हम देख चुके हैं |

शाम का समय होने से नमी का असर जरुर होगा, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा हो सकता है |

Kolkata vs Hyderabad Head to Head

कोलकाता नाईट राइडर्सHead to Headसन राइजर्स हैदराबाद
25कुल मैच25
16जीत9
9हार16
0ड्रा / परिणाम नहीं 0
205हाई स्कोर228
101लो स्कोर115

वैसे तो कोलकाता की टीम ज्यादातर समय हैदराबाद पर भरी पड़ी है, लेकिन पिछले दोनों season से दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का ही रहा है |

IPL 2024: Kolkata vs Hyderabad playing 11 today

कोलकाता Playing XII

श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेट कीपर), नितीश राणा, मनीष पांडे / रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, हर्षित राणा |

हैदराबाद Playing XII

पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल / अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक, टी. नटराजन, मयंक मार्कंडेय |

Kolkata vs Hyderabad match prediction

आम तौर पर कोलकाता की टीम ही हैदराबाद पर भरी पड़ी है | लेकिन पिछले दो season से दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है |

पिछले दो season से दोनों ही टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है | दोनों टीम ने इस बार अपने कोचिंग स्टाफ को भी बदल दिया है | कोलकाता के लिए दो बार ट्राफी जीतवाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस बार कोलकाता से मेंटर के रूप में जुड़े हैं |

साथ ही टीम ने इस बार IPL में सबसे महंगी बोली 24.75 करोड़ रूपए में मिशेल स्टार्क को अपने गेंदबाजी आक्रमण को धार देने के लिए टीम के साथ जोड़ा है |

वहीं हैदराबाद ने भी न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व दिग्गज स्पिनर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच डेनिएल विट्टोरी को अपना मुख्य कोच बनाया है | विट्टोरी इससे पहले RCB के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं |

विट्टोरी के कहने पर ही हैदराबाद ने अपना नया कप्तान पैट कमिंस को चुना है | वैसे एडेन मार्क्रम ने भी अच्छी कप्तानी करते हुए अपनी टीम सनराइजर्स को लगातार दूसरी बार अपने नेतृत्व के बलबूते पर SA20 में ट्राफी जीतवाई है | लेकिन फिर भी इस बार कप्तान बदल दिया गया |

Kolkata vs Hyderabad fantasy team of the match

विकेट कीपर

फिल साल्ट, हेनरिच क्लासेन

बल्लेबाज़

रिंकू सिंह, नितीश राणा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्क्रम

WhatsApp Image 2024 03 23 at 5.26.07 PM

आल राउंडर

सुनील नरेन, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस

गेंदबाज़

मिशेल स्टार्क, भुवनेश्वर कुमार

अन्य ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment