IPL 2024: अपना दुसरा मैच कौन जीतेगा ? चेपॉक के सुपरकिंग्स या गुजराती टाइटन्स ? CSK vs GT | Match-7 | मैच प्रीव्यू | प्लेयिंग 11 | csk vs gt fantasy team | csk vs gt head to head | टीम प्रेडिक्शन | पिच और मौसम की जानकारी और भी बहुत कुछ ….

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज चेन्नई के चेपॉक या M.A. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में पिछले IPL के दोनों finalist टीम आपस में भिड़ने जा रही है | लेकिन इस बार दोनों ही टीम होगी अपने नए कप्तानों के साथ |

IPL 2024: मैच – 7: CSK vs GT

csk-vs-gt-ipl-2024-match-7

आज IPL का 7वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटन्स के बिच चेन्नई के मैदान पर होने जा रहा है | दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है | चेन्नई ने जहाँ RCB को तो गुजरात ने मुंबई को अपने पिछले मैच में बड़े ही रोमांचक तरीके से हराया | अब आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है, ये देखना दिलचस्प होगा, वैसे अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में घरेलु टीम ने ही जीत दर्ज की है |

Pitch and Weather Condition

Pitch Report

आज चेपॉक की पिच में थोड़े बहुत बदलाव की उम्मीद है | क्यूंकि पिछले मैच में इस विकेट पर स्पिनर के लिए कुछ भी नहीं था और ऐसा 2015 के बाद से पहली बार हुआ था | CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी विकेट के बारे में कहा –

“हम भी विकेट के बारे में पिछले कुछ season से अनुमान ही लगा रहे हैं | लेकिन यह आज अच्छा लग रहा है |”

Weather Report

चेन्नई में आज मौसम साफ़ रहने वाला है | हालाँकि गर्मी हो सकती है | तापमान भी 28-30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की सम्भावना है | चेन्नई में सामान्यतः ओस का असर होता है |

Playing 11

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम में महेश पथिराना की वापसी हो चुकी है और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस पर सहमती जाता दी है | हालाँकि मुस्ताफिजुर जो पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना आसन नहीं होगा |

संभावित टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, रविन्द्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिज़ुर रहमान और शिवम् दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर) |

गुजरात टाइटन्स

संभावित टीम : शुभामन गिल (कप्तान), वृद्धिमान साहा, अज्मातुल्लाह ओमर्ज़ाई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, उमेश यादव, स्पैन्सर जॉनसन, मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन (इम्पैक्ट प्लेयर) |

CSK vs GT Fantasy Team Prediction

विकेट कीपर

महेंद्र सिंह धोनी, वृद्धिमान साहा

बल्लेबाज़

डेरिल मिशेल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़

csk-vs-gt -fantasy-team-prediction

आल राउंडर

राहुल तेवतिया, रचिन रविन्द्र, अजमतुल्लाह ओमारज़ाई

गेंदबाज़

मुस्तफिज़ुर रहमान, राशिद खान, स्पैन्सर जॉनसन |

CSK vs GT Head to Head

चेन्नई सुपरकिंग्सHead to Headगुजरात टाइटन्स
5मैच 5
2जीत3
3हार2
0ड्रा / परिणाम नहीं0
178हाई स्कोर214
133लो स्कोर 157

चेन्नई की टीम अभी तक गुजरात को लीग मैच में नहीं हरा पाई है | लेकिन अपने दोनों पिछले मुकाबले चेन्नई ने ही जीते थे जो प्लेऑफ और पिछले season का फाइनल मैच था |

अन्य ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment