IPL 2024: चेन्नई पड़ी गुजरात पर भारी | मिली सबसे बड़ी जीत | Chennai Super Kings vs Gujarat Titans | मैच -7 | points table | Stats और भी बहुत कुछ ……

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

कल शाम को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात टाइटन्स को अपनी सबसे बड़ी हार (रनों के मामले में) का सामना करना पड़ा |

IPL 2024: Match – 7 Chennai Super Kings vs Gujarat Titans

कल खेल के हर क्षेत्र में चेन्नई की टीम गुजरात पर भरी पड़ी | जब चेन्नई बल्लेबाजी करने उतरी तो रनों की बारिश कर दी | लगातार रन रेट को 10 के आस पास बनाये रखा, इसके बाद जब गेंदबाजी करने उतरी तो गुजरात के रन रोकने के साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट भी गिराते रहे और एक बड़ी जीत दर्ज कर अंक तालिका में चेन्नई की टीम टॉप पर पहुंची |

मैच में toss गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया | शायद शुभमन ने ओस को ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया, लेकिन चेन्नई की टीम इसके लिए पहले से तैयार थी | उन्होंने अपनी टीम में ज्यादा स्पिनर खिलाये ही नहीं |

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: मैच हाइलाइट्स

चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ न्यूज़ीलैण्ड के आल राउंडर और CSK के नए सदस्य रचिन रविन्द्र उतरे, और उतरते के साथ ही अपने 2023 के विश्व कप वाले फॉर्म को ही आगे बढाया | रचिन ने आते ही शॉट खेलने शुरू किये और ताबड़तोड़ मात्र 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन ठोंक दिए | इसी के साथ अपनी टीम का स्कोर भी 5.2 ओवर में 62 तक पहुंचा दिया | लेकिन फिर राशिद की गेंद में फंसकर स्टंप आउट हो गए |

इसके बाद आजिंक्य रहाणे उतारे जिन्होंने संभलकर खेला और टीम का स्कोर 100 पार पहुंचकर 12 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर साईं किशोर का शिकार बने | इसके बाद टीम का स्कोर 126 पहुंचा ही था तब कप्तान ऋतुराज भी स्पैन्सर जॉनसन की गेंद पर साहा को कैच थमा बैठे |

इसके बबाद शिवम् दुबे का बल्ला चला और उन्होंने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 23 गेंदों में 51 रन बनाये और फिर राशिद खान की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे | इसके बाद अंत में समीर रिज़वी ने 2 छक्के लगाये और डेरिल मिशेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 पर पहुंचा दिया | समीर ने 14 रन बनाये, वहीं रविन्द्र जड़ेजा ने भी 7 रन बनाये और मिशेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे |

चेन्नई का फाइनल स्कोर 6 विकेट पर 206 रन रहा |

इसके बाद गुजरात की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें कप्तान शुभमन गिल और विकेट कीपर वृद्धिमान साहा opening करने उतरे | दोनों ने शुरुआत अच्छी दी, लेकिन लगातार तेज़ रन बनाने के दबाव में टीम ने अपने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिए | जिसकी शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के विकेट से हुई जो दीपक चाहर की हाई लेंग्थ गेंद पर पुल करने के प्रयास में LBW हो गए | उसके बाद फिर लगातार विकेट गिरते रहे |

गिल ने 8 रन बनाये | फिर साहा 21 रन, विजय शंकर 12 और डेविड मिलर भी 21 रन बनाकर चलते बने | खास बात इन दोनों के कैच की रही, जिसमें विजय शंकर का कैच विकेट कीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन डाइव लगाकर पकड़ा और इसके बाद डेविड मिलर का कैच भी कुछ ऐसे ही अंदाज़ में आजिंक्य रहाणे ने पकड़ा |

इसके बाद एक छोर संभाले साईं सुदर्शन भी चलते बने और अंततः गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 63 रनों से ये मैच हार गयी | ये रनों के मामले में गुजरात की सबसे बड़ी हार है | इसके पहले गुजरात को मुंबई ने 27 रनों से हराया था |

chennai-super-kings-vs-gujarat-titans-csk-won -by-63-runs
Image Source: X

चेन्नई की ओर से दीपक चहर, मुस्तफिज़ुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए और डेरिल मिशेल और पथिराना को भी 1-1 विकेट मिला |

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: अवार्ड्स

shivam-dube-potm
खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
शिवम् दुबेप्लेयर ऑफ़ द मैच51(23)
रचिन रविन्द्रfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच
रचिन रविन्द्रसबसे ज्यादा चौके6
शिवम् दुबेसबसे ज्यादा छक्के5
रचिन रविन्द्रस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच230.00

IPL 2024 Points Table after Chennai Super Kings vs Gujarat Titans मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1 चेन्नई सुपरकिंग्स110021.979
2राजस्थान रॉयल्स110021.000
3कोलकाता नाईट राइडर्स110020.200
4पंजाब किंग्स110020.025
5रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु21102-0.180
6गुजरात टाइटन्स21102-1.425
7सनराइजर्स हैदराबाद10100-0.200
8मुंबई इंडियंस10100-0.300
9डेल्ही कैपिटल्स10100-0.455
10लखनऊ सुपर जाइंट्स10100-1.000

IPL 2024 Stats after Chennai Super Kings vs Gujarat Titans मैच

ऑरेंज कैप

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 98 रन – 2 मैच

पर्पल कैप

मुस्तफिजुर रहमान (चेन्नई सुपरकिंग्स) – 6 विकेट – 2 मैच

अन्य रिकार्ड्स:

तुषार देशपांडे ने इस मैच में अपना पहला विकेट डेविड मिलर के रूप में लिया और इसी के साथ उनके T20 क्रिकेट में 100 विकेट भी पुरे हो गए | देशपांडे मुंबई, इंडिया ब्लू और डेल्ही कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं |

अन्य ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment