Image Source : X & BCCI
Table of Contents
India vs England Series:सीरीज का चौथा मैच
India vs England के बीच जारी 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मैच रांची के JSCA स्टेडियम में ख़त्म हुआ | जिसमें भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया |
Image Source: X/bcci
India vs England Series: मैच की कहानी
इस मैच के पहले भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे थी | इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | भारत की ओर से इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, उनकी जगह इस मैच में मध्यम तेज गति के गेंदबाज़ आकाशदीप ने अपना टेस्ट मैच में डेब्यू किया | वो भारत की ओर से खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने |
आकाशदीप का ड्रीम डेब्यू
आकाशदीप ने अपने पहले ही स्पेल में टीम मैनेजमेंट के इस निर्णय को सही साबित करते हुए 3 विकेट निकाल कर इंग्लैंड के टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी | इसके बाद आश्विन और जडेजा ने भी लंच से पहले 1-1 विकेट निकाल लिए और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 112-5 हो गया |
रूट का संघर्ष
इसके बाद जो रूट ने बेन फॉक्स के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और दुसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया | चाय तक England का स्कोर 198-5 था | इन दोनों बल्लेबाजों ने Bazzball की धारणा के उलट पारंपरिक बल्लेबाजी की | इसके बाद 113 रनों की साझेदारी करने के बाद बेन फॉक्स को सिराज ने जड़ेजा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया |
फॉक्स ने 126 गेंदों में 47 रन बनाये | इसके बाद टॉम हार्टले भी 13 रन बनाकर चलते बने लेकिन तेज गेंदबाज़ ऑली रॉबिन्सन ने रूट का साथ दिया और दिन की समाप्ति तक विकेट नहीं गिरने दिया | इसी बिच जो रूट ने अपने करियर का 31वाँ और भारत के खिलाफ 10वाँ शतक बनाया | और दिन की सम्पति तक इंग्लैंड का स्कोर 302-7 था जिसमें जो रूट 106* तथा ऑली रॉबिन्सन 31* पर नॉट आउट रहे |
India vs England Series: दुसरा दिन और रॉबिन्सन का अर्धशतक
दुसरे दिन ऑली रॉबिन्सन ने अपना अर्धशतक पुरा किया और इसके बाद जड़ेजा के शिकार बने और इसके बाद अगली 16 गेंदों में जड़ेजा ने बाकी दोनों विकेट भी ले लिए और इसी तरह इंग्लैंड की पारी 353 रनों पर समाप्त हुई | जो रूट 122* रन बनाकर नॉट आउट रहे | भारत की ओर से रविन्द्र जड़ेजा ने 4 विकेट लिए इसी के साथ आकाशदीप ने 3, सिराज ने 2 और आश्विन ने 1 विकेट लिया |
भारतीय टीम की ख़राब शुरुआत, यशस्वी ने निभाई जिम्मेदारी
353 रन के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही | पारी के तीसरे ओवर में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शिकार करते हुए उन्हें विकेटकीपर फॉक्स के हाथों कैच करवाया | लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 34-1 था |
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 82 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद युवा गेंबाज़ शोएब बशीर की गेंद पर LBW हुए | इसके बाद इसी तरह रजत पाटीदार भी आउट हुए | इसके बाद रविन्द्र जड़ेजा ने आते ही हार्टले के ओवर में 2 छक्के लगाये, लेकिन उसके बाद वो भी बशीर के शिकार बने | इसी के साथ चायकाल तक भारत का स्कोर 131-4 था |
इसके बाद अंतिम सेशन की शुरुआत में ही यशस्वी भी बशीर के शिकार बने और उसके थोड़े ही समय बाद सरफराज और आश्विन भी हार्टले के शिकार बने | लेकिन विकेटो की इस झड़ी के बीच युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपने दुसरे ही मैच में एक साहसी पारी खेल कर टीम को संभाला |
जुरेल ने 90 रनों की साहसी पारी खेली और इस पारी में कुलदीप यादव ने उनका बहुत अच्छा साथ दिया और 28 रन बनाये, लेकिन इस पारी में उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया | इसके बाद उन्हें एंडरसन ने आउट किया | इसके बाद डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने भी जुरेल का साथ दिया और दोनों ने मिलकर 40 रन की साझेदारी की | इसके बाद भारतीय टीम 307 रनों पर सिमट गयी | इंग्लैंड की ओर से बशीर ने 5, हार्टले ने 3 और एंडरसन ने 2 विकेट लिए |
इंग्लैंड की दूसरी पारी, आश्विन का पंजा सीरीज में पहली बार
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खास नहीं रही | आश्विन ने अपने तीसरे ओवर की पांचवी और आखिरी गेंद पर बेन डकेट और ऑली पोप का शिकार किया | इसके बाद रूट ने अपने अंदाज में संभलकर तो जैक क्रोली ने अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलना जारी रखा | लेकिन आश्विन ने 17वें ओवर में फिर रूट का शिकार किया | इसके बाद कुलदीप ने क्रोली और कप्तान स्टोक्स को चलता किया और चायकाल तक आधी इंग्लैंड की टीम को पवेलियन भेज दिया | चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 120-5 था, जिसमें जॉनी बैरिस्टो 30* पर नाबाद थे |
चाय के बाद सेट हो चुके बैरिस्टो को जड़ेजा ने चलता किया, वहीं हार्टले और रॉबिन्सन को कुलदीप ने चलता किया | इसके बाद बाकी 2 विकेट आश्विन ने फॉक्स और एंडरसन के रूप में लिए और इंग्लैंड की पारी 145 रनों पर सिमट गयी | पहली पारी में मिली 46 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया | आश्विन ने 5, कुलदीप ने 4 और जड़ेजा ने 1 विकेट लिया |
भारत की सधी और आक्रामक शुरुआत
मैच के तीसरे दिन लगभग ख़राब हो चुकी पिच पर भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई और आक्रामक शुरुआत की और दिन की समाप्ति तक 8 ओवर में बिना विकेट खोये 40 रन बनाये |
मैच का चौथा दिन – भारत को जीत के लिए 152 रन और इंग्लैंड को 10 विकेट की जरुरत
तीसरे दिन की तरह ही भारत की शुरुआत हुई लेकिन जब भारतीय पारी का स्कोर 84 रन था, तब एंडरसन ने रूट की गेंद पर एक बेहतरीन डाइव लगाकर कैच पकड़ा और इसी के साथ मैच में इंग्लैंड की वापसी करवाई | इसके थोड़ी देर बाद कप्तान रोहित शर्मा एक महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाने के बाद हार्टले की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए | इसके बाद रजत पाटीदार फिर एक बार असफल हुए और बिना खाता खोले बशीर के हाथों पवेलियन लौट गए | इसी के साथ लंच तक भारतीय पारी का स्कोर लंच तक 118-3 हो गया | लंच के बाद बशीर ने जड़ेजा और फिर अगली ही गेंद पर सरफ़राज़ को आउट कर इंग्लैंड की स्थिति को मैच में मजबूत कर दिया | भारत का स्कोर 120-5 हो गया |
गिल और जुरेल की मत्वपूर्ण साझेदारी और जीत की ओर बढ़ते कदम
एक ऐसी पिच पर जहाँ रन बनाना बहुत ही मुश्किल काम था | लेकिन ध्रुव जुरेल और शुभमान गिल ने मिलकर इस मुश्किल परिस्थिति में इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया | गिल ने जहाँ इस पारी में 120 गेंदें खेलने के बाद पहली बाउंड्री के रूप में छक्का लगाया लेकिन फिर इसके दो गेंद बाद ही एक और छक्का लगाया और अपने करियर का एक महत्वपूर्ण अर्ध शतक बनाया | वहीँ विजयी रन अपने करियर में पहली बार चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतारे जुरेल ने बनाया | दोनों ने मिलकर 72* रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई | इंग्लैंड की ओर से बशीर ने 3, रूट और हार्टले ने 1-1 विकेट लिया |
Bazzball की पहली सीरीज हार
इस सीरीज से पहले से ही कहा जा रहा था की इंग्लैंड के bazzball की असली परीक्षा तो भारतीय पिच पर ही होगी | लेकिन इंग्लैंड की टीम इसमें पूरी तरह नाकाम रही | मक्कुलम के कोच और स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद bazzball ने सारी दुनिया में धूम मचाई, लोगों को इस खेल की आकर्षित भी किया | लेकिन उनका यह बेख़ौफ़ रवैया भारत में नहीं चल पाया |
अन्य ख़बरों के लिए होम पर जायें