IPL 2024: Match-41 : Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore | आखिरकार ख़त्म हुआ बेंगलुरु का इंतज़ार | सामने आई हैदराबाद की कमजोरी |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

sunrisers-hyderabad-vs-royal-challengers-bangalore
Image Source : iplt20.com

आज शाम को IPL 2024 के 41वें मैच में सनराईजर्स हैदराबाद का सामना एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ | जिनके सामने आखिरी बार उन्होंने इस IPL का हाई स्कोर बनाया था | लेकिन इस बार मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ |

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore

आज के मैच में एक बार फिर से सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पे-बैक वीक में आमने सामने थी | पिछली बार जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तब रिकार्ड्स की झड़ी लग गयी थी |

IPL 2024 : Match 30 : Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad | हैदराबाद ने तोड़ा इस सीजन का अपना ही रिकॉर्ड | बना IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर | एक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच | बेंगलुरु ने भी बनाया रिकॉर्ड लेकिन अंततः नतीजा पक्ष में नहीं |

आज के मैच में भी ऐसी ही कुछ उमीदें लगाकर बैठे थे SRH के फैंस लेकिन आज RCB ने उनकी सारी उम्मीदों को तोड़ दिया |

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore : मैच हाइलाइट्स

आज के मैच में भी एक बार फिर बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीता, लेकिन इस बार इस बढ़िया बैटिंग ट्रैक पर बल्लेबाजी का फैसला किया |

बेंगलुरु की पारी

बेंगलुरु की पारी की शुरुआत हमेशा की ही तरह विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने की और अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दी | दोनों ने मिलकर 23 गेंदों में 48 रन जोड़े | इसके बाद विल जैक्स आये और गए |

इसके बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी पर उतरे और आज भी एक और ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोंक दिया इसके साथ ही कोहली ने भी अपना एक और अर्धशतक पूरा किया |

इसके साथ ही कैमरून ग्रीन ने अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 200 पार पहुँच दिया |

बेंगलुरु ने अंततः 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाये |

बेंगलुरु की ओर से कोहली ने 43 गेंदों में 51, डू प्लेसिस ने 12 गेंदों में 25, रजत पाटीदार ने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से मात्र 20 गेंदों में 50 और कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों में 37 रन बनाये |

हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकत ने 3, टी. नटराजन ने 2, और पैट कमिंस तथा मयंक मारकंडे ने 1-1 विकेट लिया |

हैदराबाद की पारी

हैदराबाद की ओर से ओपनिंग पर हमेशा की ही तरह ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा उतरे | दोनों से आज भी अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन आज तो पहले ही ओवर में विल जैक्स ने हेड का बिना खाता खोले ही शिकार कर लिया |

इसके थोड़े समय बाद ही अभिषेक शर्मा भी चलते बने | इसके बाद तो विकेट की ऐसी झड़ी लगी कि टीम आखिरी तक उससे बाहर ही नहीं आ पायी | हालाँकि बीच में शाहबाज़ अहमद और पैट कमिंस ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन यह सब आज नाकाफी था |

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में 13 गेंदों में 31 रन बनाये | इसके अलावा पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 और शाहबाज़ अहमद ने 37 गेंदों में 40* रन नाबाद बनाये |

हैदराबाद ने अंततः 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाये |

बेंगलुरु ने इस मैच को 35 रनों से जीता |

बेंगलुरु की ओर से स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 2-2 और विल जैक्स तथा यश दयाल ने 1-1 विकेट हासिल किया |

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore : आज के मैच के रिकार्ड्स

  • रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में लगातार दुसरा और कुल मिलकर तीसरा अर्धशतक बनाया |
  • हैदराबाद ने इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर पहली बार हार का सामना किया है |
  • बेंगलुरु ने आज लगभग एक महीने बाद और 7 लगातार हार के बाद आज जीत हासिल की है |
  • स्वप्निल सिंह RCB की ओर से खेलने वाले इस सीजन में 22वें खिलाड़ी है |
  • हैदराबाद ने आज लगातार 4 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है |
  • हैदराबाद की टीम को 200+ का टारगेट चेस करते हुए 14 मैचों में से 13 बार हार का सामना करना पड़ा है |

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore : मैच अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
रजत पाटीदारप्लेयर ऑफ़ द मैच50 (20)
कैमरून ग्रीनfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच116 पॉइंट्स
कैमरून ग्रीनसबसे ज्यादा चौके5
रजत पाटीदारसबसे ज्यादा छक्के5
रजत पाटीदारस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच250

IPL 2024 Points Table after Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स8710140.698
2कोलकाता नाईट राइडर्स7520101.206
3सनराइजर्स हैदराबाद8530100.577
4लखनऊ सुपर जाइंट्स8530100.148
5चेन्नई सुपरकिंग्स844080.415
6डेल्ही कैपिटल्स94508-0.386
7गुजरात टाइटन्स94508-0.974
8मुंबई इंडियंस83506-0.227
9पंजाब किंग्स82604-0.292
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु92704-0.721

IPL 2024 Stats after Punjab Kings vs Gujarat Titans मैच

IPL 2024 Orange Cap

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 430 रन – 9 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराईजर्स हैदराबाद) – 27 छक्के – 8 मैच

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 40 चौके – 9 मैच

IPL 2024 Purple Cap

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस), यजुर्वेन्द्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) और हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स) – 13 विकेट – 8 मैच – सभी

अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहिये https://cricketkhabrein.com/ .

Leave a Comment