IPL 2024 : Match-37 : Punjab Kings vs Gujarat Titans | गुजरात ने भरा दम एक बार फिर से आखिरी ओवर में पस्त हुयी पंजाब |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज IPL 2024 (17वें सीजन) के सुपर सन्डे के डबल हैडर गेम और पेबैक वीक के दुसरे मैच में Punjab Kings vs Gujarat Titans के बीच आज शाम को महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुआ |

punjab-kings-vs-gujarat-titans
Image Source : iplt20.com

Punjab Kings vs Gujarat Titans : मैच हाइलाइट्स

आज के मैच में पंजाब के कप्तान सैम कैरन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया |

पंजाब की पारी

पंजाब की ओर से प्रभसिमरण सिंह के साथ कप्तान सैम कैरन उतरे | दोनों ने ही अच्छी शुरुआत दी | प्रभसिमरण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो सैम कैरन ने उनका साथ दिया |

लेकिन पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में दोनों की साझेदारी का अंत 52 रन पर हुआ | इसके बाद पंजाब के विकेट फटाफट गिरने लगे और 15.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 7 विकेट पर 99 रन हो गया |

लेकिन इसके बाद पंजाब के दो-दो हरप्रीत ने मिलकर 20 ओवर में टीम को एक सम्मान जनक स्कोर 142 रन तक पहुंचा दिया लेकिन टीम आल आउट हो गयी |

पंजाब की ओर से प्रभसिमरण सिंह ने 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 35 रन तो अंत में हरप्रीत ब्रार ने 4 चौके और 1 छक्के के साथ 12 गेंदों में 29 रन बनाये |

गुजरात की ओर से साईं किशोर ने 33 रन पर 4 विकेट लिए | मोहित शर्मा तथा नूर अहमद ने 2-2 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया |

गुजरात की पारी

आज के समय में जैसा IPL चल रहा है, उसे देखकर तो लग रहा था गुजरात इसे आसानी से पार पा लेगी लेकिन पंजाब ने ऐसा नहीं होने दिया और आज भी मैच को अंतिम ओवर तक ले ही गए |

गुजरात की ओर से बल्लेबाजी करने कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर वृद्धिमान साहा उतरे | हालाँकि साहा जल्दी ही चलते बने, लेकिन शुभमन टीके रहे लेकिन धीरे-धीरे कुछ समय बाद विकेट गिरने लगे |

15.2 ओवर में गुजरात का स्कोर भी 5 विकेट पर 103 रन हो गया | टीम को 28 गेंदों में 40 रन की जरुरत थी, जिसे आसानी से पूरा किया जा सकता था |

पर पंजाब भी बड़े अच्छे से संघर्ष कर रही थी, लेकिन 18वें ओवर में कगिसो रबादा ने 20 रन दे दिए | जिससे मैच वहीं ख़तम हो गया और अब गुजरात को 12 गेंदों में मात्र 5 रन की जरूरत थी |

लेकिन इसके बाद हर्षल पटेल ने अपने अगले ओवर में 2 विकेट और गिरा दिए लेकिन स्कोर भी बराबर हो गया |

और अंतिम ओवर की पहली गेंद पर गुजरात ने 7 विकेट पर 146 रन बनाकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया |

अपनी 6 हार में से पंजाब ने आज 5 वीं बार अंतिम ओवर में मैच हारा है |

Punjab Kings vs Gujarat Titans : मैच अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
साईं किशोरप्लेयर ऑफ़ द मैच33/4
साईं किशोरfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच128 पॉइंट्स
राहुल तेवतियासबसे ज्यादा चौके7
प्रभसिमरण सिंहसबसे ज्यादा छक्के3
हरप्रीत ब्रारस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच241.67

IPL 2024 Points Table after Punjab Kings vs Gujarat Titans मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स7610120.677
2कोलकाता नाईट राइडर्स7520101.206
3सनराइजर्स हैदराबाद7520100.914
4चेन्नई सुपरकिंग्स743080.529
5लखनऊ सुपर जाइंट्स743080.123
6गुजरात टाइटन्स84408-1.055
7मुंबई इंडियंस73406-0.133
8डेल्ही कैपिटल्स83506-0.477
9पंजाब किंग्स82604-0.292
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु81702-1.046

IPL 2024 Stats after Punjab Kings vs Gujarat Titans मैच

IPL 2024 Orange Cap

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 379 रन – 8 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराईजर्स हैदराबाद) – 26 छक्के – 7 मैच

सबसे ज्यादा चौके

ट्रेविस हेड (सनराईजर्स हैदराबाद)- 39 चौके – 6 मैच

IPL 2024 Purple Cap

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) – 13 विकेट – 7 मैच

अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहिये https://cricketkhabrein.com/ .

Leave a Comment