आज IPL के तीसरे सप्ताह के सुपर सन्डे में एक बार फिर से double header होने जा रहा है | जिसमें दोपहर को कोलकाता और लखनऊ (KKR vs LSG) तो शाम को खेलने वाले हैं मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK)
आज IPL के 17 वें season के तीसरे सुपर सन्डे को डबल हैडर में दोपहर को होने वाले पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी लखनऊ सुपर जाइंट्स से कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में |
KKR vs LSG लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का सीधा प्रसारण आप Jio cinema app पर डिजिटल रूप से और लाइव TV के रूप में स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे |
Table of Contents
KKR vs LSG मैच प्रीव्यू
दोनों ही टीम अपना-अपना पिछला मैच हार चुकी है | दोनों टीम का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा रहा है | कोलकाता की टीम इस समय अपने बेहतर रन रेट के कारण अंक तालिका में 3 मैच जीतकर दुसरे नंबर पर काबिज़ है तो लखनऊ भी 3 जीत और 2 हार के साथ चौथे नंबर पर है |
KKR इस समय एक अलग ही रंग में खेल रही है | टीम अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की मेंटरशिप में अपना अब तक का सबसे आक्रामक अंदाज़ में खेल रही है | पहले दोनों मैचों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अन्गरिक्ष रघुवंशी, फिलिप साल्ट, कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वैभव अरोरा, हर्षित राणा आदि सभी ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है |
लखनऊ के विरुद्ध भी पहले खले गए मुकाबलों में रिंकू, रसेल, और नरेन ने बढ़िया प्रदर्शन किया है | यदि एक बार फिर से एक टीम के रूप में प्रदर्शन करे तो आज जीतना मुश्किल नहीं होगा |
लखनऊ की टीम भी दमदार है | अब तक टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है | लखनऊ के गेंदबाजों ने खास तौर से प्रभावित किया है |
आज कोलकाता की बल्लेबाजी और लखनऊ की गेंदबाजी के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा |
KKR vs LSG Prediction
आज के मैच में खेलने वाली दोनों टीम दमदार है | लेकिन कोलकाता को लखनऊ के विरुद्ध अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है | हालाँकि होम टीम होने के कारण कोलकाता ही आज के मैच में फ़ेवरेट टीम होगी |
KKR vs LSG : पिच और मौसम की जानकारी
दिन में मैच होने के कारण तापमान 35 डिग्री रहने की सम्भावना है | ओस का प्रभाव न होने से toss के कारण ज्यादा अंतर नहीं आयेगा | मैच पिछली बार की तरह ही हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है |
वैसे भी 2022 से कोलकाता की पिच पर आमतौर पर 195 रन तो बनते ही है और इस बार का कोलकाता का फॉर्म देखते हुए तो लग रहा है यदि कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की तो आसानी से 200 तो बना ही सकती है |
KKR vs LSG : टीम एनालिसिस
कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता की टीम के अधिकांश खिलाड़ी इस समय बहुत ही जोरदार फॉर्म में है | ओपनिंग में फिलिप साल्ट और नरेन धमाल मचा रहे हैं तो मध्यक्रम में रघुवंशी और कप्तान श्रेयस भी टीम को संभल रहे है | इसके बाद रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी अच्छी फिनिशिंग दे रहे हैं |
गेंदबाजी में भी वैभव अरोरा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ति का प्रदर्शन अच्छा रहा है | मिशेल स्टार्क का फॉर्म जरुर चिंता का विषय है क्यूंकि उनकी गेंदों पर रन भी बन रहे हैं और विकेट लेने में भी नाकाम हो रहे हैं |
साथ ही वेंकटेश अय्यर को भी अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा |
लखनऊ सुपर जाइंट्स
लखनऊ की टीम ने हमेशा पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से अधिक के अपने टारगेट का बचाव किया था, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली ने यह परंपरा तोड़ दी | लेकिन टीम भी तक इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेली है |
opening में KL राहुल और क्विंटन डी कॉक ने अच्छी पारियाँ खेली है | मध्यक्रम में भी पूरण और स्टॉयनिस ने बढ़िया प्रदर्शन किया है | पिछले मैच में आयुष बडोनी ने भी उपयोगी पारी खेली थी |
टीम की गेंदबाजी उसका ताकतवर पक्ष है यश ठाकुर, और दुसरे युवा तेज़ गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है | रवि बिश्नोई ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी |
लेकिन आज उसके गेंदबाजों की परीक्षा होगी क्यूंकि लखनऊ ने अभी तक अपने ज्यादातर मैच घरेलु मैदान पर ही खेले हैं |
KKR vs LSG Head to Head
कोलकाता नाईट राइडर्स | Head to Head | लखनऊ सुपर जाइंट्स |
3 | मैच | 3 |
0 | जीत | 3 |
3 | हार | 0 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
208 | हाई स्कोर | 210 |
101 | लो स्कोर | 176 |
अभी तक कोलकाता की टीम लखनऊ को हरा नहीं पाई है | लेकिन दोनों के बीच खेले गए 3 में से 2 मैचों में लखनऊ मात्र 1 और 2 रन से जीत पाई है | और इन तीनों मौकों में लखनऊ ने ही पहले बल्लेबाजी की थी |
KKR vs LSG Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स
हर्षित राणा अपने पिछले मैच के पहले ही फिट हो गए थे लेकिन उन्हें फिर भी आराम दिया गया था और नितीश राणा भी नेट्स पर दिखे थे | अब इन दोनों राणा में से कौन टीम का हिस्सा होंगे ये toss के समय ही पता चलेगा |
संभावित टीम
सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अन्गरिक्ष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा / वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोरा / हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ति |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुयश शर्मा खेल सकते हैं |
लखनऊ सुपर जाइंट्स
लखनऊ टीम इस समय अपने दो तेज़ गेंदबाजों मयंक यादव और मोहसिन खान की चोट से जूझ रही है | कप्तान राहुल का कहना है मयंक इस समय खेलने की स्थिति में तो है लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा और टीम इस तरह का कोई भी जोखिम नहीं उठाएगी |
संभावित टीम
KL राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरण, कृणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, यश ठाकुर, नवीन उल हक़ / शेमार जोज़फ |
मानिमारन सिद्धार्थ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं |
KKR vs LSG Fantasy Team प्रेडिक्शन
विकेटकीपर
फिलिप साल्ट, KL राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज़
रिंकू सिंह, अन्गरिक्ष रघुवंशी, निकोलस पूरण
आल राउंडर
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मार्कस स्टॉयनिस
गेंदबाज़
वरुण चक्रवर्ति, वैभव अरोरा |
मैंने अपनी टीम में सुनील नरेन को कप्तान और आंद्रे रसेल को उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें