IPL 2024 : Punjab Kings vs Rajasthan Royals| एक बहुत ही रोमांचक मैच | लेकिन नतीजा हमेशा की तरह एक ही | राजस्थान टॉप पर कायम |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज शाम को पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में Punjab Kings vs Rajasthan Royals के बीच मैच था |

IPL-2024-match-27-Punjab-Kings-vs-Rajasthan-Royals

देखने को आज का मैच बड़ा ही साधारण सा लग लग रहा था लेकिन अंत तक बड़ा ही मजेदार मैच रहा |

आज के मैच में राजस्थान की टीम शुरू से पसंदीदा टीम थी | दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड हो या इस बार की दोनों टीमों की स्थिति हो | खिलाडियों का प्रदर्शन हो हर जगह राजस्थान की टीम भारी लग रही थी |

लेकिन पंजाब की टीम ने आज अपने नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में भी केवल 147 रन जैसे लक्ष्य को भी राजस्थान को आसानी से पार पाने नहीं दिया |

लेकिन अंततः राजस्थान ने लक्ष्य पार कर ही लिया | पंजाब की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार दुसरा मैच हारा है |

Punjab Kings vs Rajasthan Royals : टीम

पंजाब की टीम में कप्तान शिखर धवन ने खुद को और सिकंदर रज़ा को ड्रॉप किया और उनकी जगह पर अथर्व तायड़े और लायम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया गया | इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पिछले दो मैचों के दुसरे हीरो आशुतोष शर्मा और प्रभसिमरण सिंह खेले थे |

राजस्थान की टीम में जॉस बटलर और रविचंद्रन अश्विन को आज ड्रॉप किया गया, उनकी जगह तनुष कोटियान और रोव्मेन पोवेल ने ली | यशस्वी जायसवाल और कुलदीप सेन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले |

Punjab Kings vs Rajasthan Royals : मैच हाइलाइट्स

आज के मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने toss जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया | राजस्थान के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया |

पंजाब की पारी

पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ अपनी चाप नहीं छोड़ पाया | बस जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाकर संघर्ष किया और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे आशुतोष शर्मा ने आखिर में 16 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 31* रन नाबाद बनाये |

आशुतोष की बेहतरीन फिनिश

इसके अलावा लिविंगस्टोन ने 21 बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 15 से ऊपर रन नहीं बना पाया |

संजू सैमसन का बेहतरीन रन आउट

राजस्थान की ओर से केशव महाराज ने बढ़िया गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए | इसके अलावा आवेश खान ने भी 2 विकेट लिए |

यजुर्वेन्द्र चहल, ट्रेंट बौल्ट, और कुलदीप सेन तीनों ने 1-1 विकेट लिया |

राजस्थान की पारी

राजस्थान की ओर से आज यशस्वी जायसवाल के साथ अपने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी opening न करने वाले तनुष कोटियान को उतारा गया | लेकिन दोनों ने मिलकर 50 गेंदों में 56 रन की साझेदारी की | यहाँ तक लग रहा था कि पंजाब बहुत बुरी तरह से हारेगी लेकिन फिर मैच बदल गया |

इसके बाद राजस्थान के किसी भी बल्लेबाज़ को पंजाब के गेंदबाजों ने सेट नहीं होने दिया और नियमित अंतराल पर विकेट भी लिए और रन भी ज्यादा नहीं दिए |

लेकिन अंत में शेमरोन हेत्मायर ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी | लेकिन ये जीत इतनी आसन नहीं थी जितनी राजस्थानी समझ रहे थे |

राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से मैच जीता |

पंजाब की ओर से कगिसो रबादा और कप्तान सैम कैरन ने 2-2 और अर्शदीप सिंह, लायम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया |

इस मैच के जीत हार से अभी अंक तालिका में कोई अंतर नहीं आया है | राजस्थान जहाँ पहले नंबर पर है तो पंजाब भी 8 वें नंबर पर ही हैं |

Punjab Kings vs Rajasthan Royals : मैच अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
शेमरोन हेत्मायरप्लेयर ऑफ़ द मैच27* (10)
कगिसो रबादाfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच76 पॉइंट्स
यशस्वी जायसवालसबसे ज्यादा चौके4
आशुतोष शर्मासबसे ज्यादा छक्के3
शेमरोन हेत्मायरस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच270

IPL 2024 Points Table after Punjab Kings vs Rajasthan Royals मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स541080.767
2कोलकाता नाईट राइडर्स431061.528
3चेन्नई सुपरकिंग्स532060.666
4लखनऊ सुपर जाइंट्स532060.436
5सनराइजर्स हैदराबाद532060.344
6गुजरात टाइटन्स63306-0.637
7मुंबई इंडियंस52306-0.073
8पंजाब किंग्स52304-0.218
9डेल्ही कैपिटल्स62404-0.975
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु61502-1.124

IPL 2024 Stats after Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals मैच

IPL 2024 Orange Cap

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 319 रन – 6 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

रेयान पराग (राजस्थान रॉयल्स) – 18 छक्के – 6 मैच

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 29 चौके – 6 मैच

IPL 2024 Purple Cap

यजुर्वेन्द्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 11 विकेट – 6 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment