आज शाम को एक बार फिर से पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध अपने नए होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जा रहा है | PBKs vs RR मैच IPL के इस season का 27 वाँ मैच है |
PBKs vs RR Live Telecast
आज शाम को होने जा रहे PBKs vs RR के मैच का सीधा प्रसारण आप डिजिटल रूप में जिओ सिनेमा (Jio Cinema) तथा टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे |
Table of Contents
PBKs vs RR : मैच प्रीव्यू
आज के मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही वापस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी | दोनों ही टीम अपने-अपने पिछले मैच एकदम करीबी अंतर से हारी थी |
राजस्थान की टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है | अगर वो आज का मैच हार भी जाये तो भी उनकी स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा | वहीँ पंजाब की टीम इस समय 8 वें स्थान पर है लेकिन यदि आज का मैच जीत जाये तो 5 वें नंबर पर पहुँच सकती है | लेकिन यदि मैच हार जाये तो स्थिति में कोई भी प्रभाव नहीं होगा |
राजस्थान की टीम ने अभी तक केवल एक बार ही घर से बाहर मैच खेला है | ये चीज़ उनके विरुद्ध जा सकती है |
PBKs vs RR Prediction
आज के मैच में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं होगा | ख़ास तौर पर कल के मैच के बाद जहाँ उम्मीदों के विपरीत जाकर दिल्ली ने लखनऊ को पराजित किया था | लेकिन मैच अंत तक जाने की सम्भावना है |
PBKs vs RR : पिच और मौसम की जानकारी
मुल्लांपुर की पिच अपने पिछले दोनों मैचों में अच्छी खिली है | बल्लेबाज़ यदि सेट हो जाये तो रन बनाना आसान हो जाता है | वहीँ गेंदबाज़ भी यदि सही लाइन और लेंग्थ में गेंदबाजी करे तो विकेट मिल सकते हैं |
ओस का प्रभाव यहाँ पर आमतौर पर कम ही होता है | अतः मैच में toss का प्रभाव ज्यादा नहीं होगा |
PBKs vs RR : टीम एनालिसिस
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम इस समय पूरी तरह बिखरी हुयी नज़र आ रही है | टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ यहाँ तक कि कप्तान शिखर धवन भी लगातार असफल साबित हो रहे हैं | हालाँकि बल्लेबाजी में निचले मध्यक्रम में युवा बल्लेबाज़ शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं | दबाव वाली परिस्थियों में भी पिछले दोनों मैचों में दोनों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है |
गेंदबाजी में भी हरप्रीत ब्रार अपने पहले जैसे प्रदर्शन को निरंतर नहीं रख पा रहे है | अर्शदीप ने जरुर पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं |
टीम में इस समय एक यूनिट की तरह कार्य करना होगा | किसी भी एक या दो खिलाडियों पर निर्भर रहना टीम की स्थिति को भविष्य में खराब कर देगी |
देखना होगा की अपनी पिछली गलतियों से कितना सबक लेकर ये टीम आगे बढ़ पायेगी |
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की टीम इस समय बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और एक टीम के रूप में सफल भी हो रही है | opening में यशस्वी जायसवाल तेज़ी से शुरुआत तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी पारियों को और बढ़ाना होगा | 15-20 रन के बजाये कुछ बड़ी पारियां खेलना होगी |
मध्यक्रम में संजू सैमसन और रेयान पराग का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और निरंतर जारी है | बटलर भी एक शतक लगा चुके हैं लेकिन अब हर मैच में कुछ न कुछ योगदान देना होगा |
गेंदबाजी में चहल और बौल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया है | अश्विन बल्लेबाजी बढ़िया कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजी में विकेट नहीं ले पा रहे हैं | उन्हें इस पर काम करना होगा |
आवेश खान को भी अपनी लाइन और लेंग्थ पर काम करना होगा | जिस तरह से पिछले मैच में आखिरी ओवर में 17 रन का बचाव वे नहीं कर पाए. ये एक चिंता का विषय है |
PBKs vs RR Head to Head
पंजाब किंग्स | Head to Head | राजस्थान रॉयल्स |
26 | मैच | 26 |
11 | जीत | 15 |
15 | हार | 11 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
223 | हाई स्कोर | 226 |
124 | लो स्कोर | 112 |
पूर्व आंकड़ों में भी राजस्थान की टीम ही लोगों की पहली पसंद नज़र आ रही है |
PBKs vs RR Playing 11
पंजाब किंग्स
लायम लिविंगस्टोन पूरी तरह फिट हैं लेकिन उनके अंतिम 11 में खेलने पर फैसला मैच से पूर्व ही लिया जायेगा |
संभावित टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैरिस्टो, प्रभसिमरण सिंह, सैम कैरन, सिकंदर रज़ा / लायम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, और कगिसो रबादा |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं |
राजस्थान रॉयल्स
नांद्रे बर्गर और संदीप शर्मा की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं मिल पाई है |
संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रेयान पराग, शेमरोन हेत्मायेर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, यजुर्वेन्द्र चहल |
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केशव महाराज खेल सकते हैं |
PBKs vs RR Fantasy Team Prediction
विकेट कीपर
संजू सैमसन, जॉस बटलर,
बल्लेबाज़
शिखर धवन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा
आल राउंडर
रेयन पराग, सैम कैरन
गेंदबाज़
अर्शदीप सिंह, कगिसो रबादा, यजुर्वेन्द्र चहल, ट्रेंट बौल्ट
मैंने अपनी टीम में संजू सैमसन को कप्तान और रेयान पराग को उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें