IPL 2024 : मैच 26 : आज लखनवियों के मेहमान बनने आ रहे हैं उनके सबसे नजदीक की टीम | LSG vs DC | मैच प्रीव्यू | टीम एनालिसिस | dream 11 टीम प्रेडिक्शन और भी बहुत कुछ …..

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

आज दिल्ली के सुल्तानों की मेहमान नवाज़ी के लिए लखनवी नवाब हैं तैयार | यानी के आज का मैच होने जा रहा है LSG vs DC लखनऊ सुपर जाइंट्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम, लखनऊ में |

ipl-2024-match-26-lsg-vs-dc

आज शाम को लखनऊ में LSG vs DC की टीम आपस में भिड़ने वाली हैं |

LSG vs DC : मैच प्रीव्यू

आज लखनऊ की टीम जो कि अपने पिछले तीन मैचों से जीत के रथ पर सवार है | वहीं सामने है अपने 5 में से 4 मैच हार चुकी डेल्ही कैपिटल्स की टीम | लखनऊ की टीम इस समय अपने जबरदस्त फॉर्म में है तो दिल्ली की टीम हमेशा की तरह अपने फॉर्म को ढूँढती हुई नज़र आ रही है | लखनऊ की टीम जहाँ इस समय अंक तालिका में नंबर 3 पर मौजूद है तो दिल्ली की टीम सबसे निचले पायदान पर है |

LSG vs DC Prediction

आज के मैच में प्रेडिक्शन के तौर पर और हालिया फॉर्म को देखते हुए लखनऊ की टीम ही मज़बूत नज़र आ रही है |

LSG vs DC : पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ की पिच पर पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा रन बन रहे हैं | लेकिन फिर भी बहुत बड़ा स्कोर बनने की सम्भावना नहीं है | बल्लेबाजों को रन बनाने के पिच पर समय बिताना होगा |

ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा जिससे तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन ओस के कारण परिणाम प्रभावित नहीं होंगे | वैसे भी अभी तक देखा गया हैं कि यदि सटीक लाइन और लेंग्थ से गेंदबाजी की जाये तो बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो सकती है |

LSG vs DC : टीम एनालिसिस

लखनऊ सुपर जाइंट्स

लखनऊ की टीम इस समय अपने सबसे बेहतर फॉर्म में है | उसके गेंदबाज़ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं | पहले मयंक यादव और पिछले मैच में यश ठाकुर जैसे नए युवा गेंदबाज़ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो किसी भी परिस्थिति खास कर अपनी घरेलु परिस्थितियों में अपने टारगेट का बचाव करना जानते हैं |

टीम की बल्लेबाजी में ओपनर में से कोई एक उसके बाद निचले मध्यक्रम में पूरण लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | टीम की परेशानी इस समय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ है जिसमें पड्डीकल, और आयुष बडोनी जैसे युवा शामिल है जिनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद टीम को है |

बाकी गेंदबाजी में टीम एक बढ़िया यूनिट की तरह कार्य कर रही है और यही उनके बढ़िया प्रदर्शन का आधार है |

डेल्ही कैपिटल्स

इस समय लखनऊ की टीम के साथ जितनी चीज़ें उनके पक्ष में जा रही है | दिल्ली के साथ उतनी ही सारी परेशानियाँ एक साथ खड़ी हो गयी हैं |

दिल्ली की टीम प्रदर्शन तो कर रही है लेकिन गेम को फिनिश नहीं कर पा रही है | गेंदबाज़ रन लुटा रहे हैं तो फील्डिंग भी लचर नज़र आ रही है |

बल्लेबाजी में अभी डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने एक-दो बढ़िया पारियां खेली है लेकिन दबाव महसूस करते हुए | त्रिस्तियान स्टब्ब्स ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है |

गेंदबाजी में गेंदबाज़ बहुत ज्यादा रन लूटा रहे हैं और विकेट लेने में भी नाकाम हो रहे हैं या फिर विकेट ले रहे हैं तब तक बहुत देर हो जा रही है |

LSG vs DC Head to Head

लखनऊ सुपर जाइंट्स Head to Headडेल्ही कैपिटल्स
3मैच 3
3जीत0
0हार3
0ड्रा / परिणाम नहीं0
195हाई स्कोर189
193लो स्कोर 143

दिल्ली की टीम को लखनऊ के विरुद्ध अपनी पहली जीत का इंतज़ार हैं |

LSG vs DC playing 11

लखनऊ सुपर जाइंट्स

मयंक यादव अपनी चोट के कारण कम से कम एक सप्ताह के लिए बाहर होंगे | लेकिन टीम के लिए एक अच्छी बात है कि मोहसिन खान अब उपलब्ध है |

संभावित टीम

KL राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टॉयनिस, देवदत्त पड्डीकल, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, कृणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक़, मनिमरण सिद्धार्थ |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहसिन खान खेल सकते हैं |

डेल्ही कैपिटल्स

कुलदीप यादव की चोट के ऊपर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं उपलब्ध है | वहीं मिशेल मार्श और मुकेश कुमार के खलेने की सम्भावना भी नहीं है |

संभावित टीम

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, त्रिस्तियान स्टब्ब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिक ड़ार |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जैक फ्रेसर म्क्गर्क खेल सकते हैं |

LSG vs DC fantasy team प्रेडिक्शन

विकेट कीपर

निकोलस पूरण, ऋषभ पंत, त्रिस्तियान स्टब्ब्स

बल्लेबाज़

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ

lsg-vs-dc-fantasy-team-prediction

आल राउंडर

कृणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल

गेंदबाज़

यश ठाकुर, नवीन उल हक़, खलील अहमद |

मैंने अपनी टीम में त्रिस्तियान स्टब्ब्स को कप्तान और निकोलस पूरण को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment