IPL 2024 : Match-24 : RR vs GT | आज राजस्थान में क्या रॉयल्स अपने नाम करेंगे एक और बाज़ी या फिर घर में होगी पहली हार | मैच प्रीव्यू , playing 11, dream 11 टीम प्रेडिक्शन और भी बहुत कुछ ……

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज राजस्थान में एक बार फिर से मेज़बान राजस्थान रॉयल्स के सामने गुजरात टाइटन्स होंगे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में |

rr-vs-gt

आज राजस्थान की टीम अपना चौथा मैच होस्ट करने जा रही है और वो भी अपने पड़ोसी गुजरात टाइटन्स के लिए | आज IPL के 17 वें season का 24 वाँ मैच है राजस्थान रॉयल्स का गुजरात टाइटन्स के साथ |

RR vs GT : मैच प्रीव्यू

टूर्नामेंट में अब तक अपने शुरूआती चार मैचों में अपराजेय रही राजस्थान रॉयल्स आज एक बार फिर से मैदान में उतर रही हैं और वो भी अपने होम ग्राउंड में ही, जहाँ राजस्थान का रिकॉर्ड पहले से ही मजबूत रहा है |

राजस्थान की टीम इस समय टूर्नामेंट में अपने 4 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर हैं | टीम में भी ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में ही है | जॉस बटलर भी पिछले मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी का संकेत दे चुके हैं और मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, रेयान पराग और ध्रुव जुरेल भी अच्छा खेल रहे हैं | शेमरोन हेत्मायेर अभी तक अपना फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं |

गेंदबाजी की बात की जाये तो ट्रेंट बौल्ट, यजुर्वेन्द्र चहल बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं और नांद्रे बर्गर भी उनका बढ़िया साथ दे रहे हैं |

गुजरात की टीम की बात की जाये तो इस साल टीम का प्रदर्शन अभी तक 50-50 ही रहा है | टीम अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है | टीम जहाँ पहले दो season में अंक तालिका में अधिकांश समय टॉप पर ही रही थी वही टीम इस समय 7 वें नंबर पर है |

गुजरात की ओर से अभी तक साईं सुदर्शन ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और कप्तान शुभमन गिल भी बढ़िया खेल रहे हैं, लेकिन उनका साथ दुसरे बल्लेबाज़ अच्छे से नहीं दे पा रहे हैं |

आल राउंडर के रूप में ओमार्जई, राशिद खान आदि को बल्लेबाजी में भी थोड़े हाथ दिखाना होंगे | इसके अलावा गेंदबाजों को भी और दम दिखाना होगा |

RR vs GT Head to Head

राजस्थान रॉयल्स Head to Headगुजरात टाइटन्स
5मैच 5
1जीत4
4हार1
0ड्रा / परिणाम नहीं0
188हाई स्कोर192
118लो स्कोर 177

RR vs GT match prediction

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में ज्यादातर मैच गुजरात टाइटन्स नही जीते हैं लेकिन पिछले साल दोनों के बीच हुआ अंतिम मैच राजस्थान ने जीता था |

लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुई लग रही है और राजस्थान की स्थिति ज्यादा मजबूत लग रही है |

RR vs GT : पिच और मौसम की जानकारी

राजस्थान में हमेशा की तरह मौसम में गर्मी रहने वाली है साथ में हवा में नमी भी रहने की सम्भावना है | जिससे तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है | 180 के आस पास का स्कोर बढ़िया रहेगा |

RR vs GT : Playing 11

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी और संदीप शर्मा चोटिल थे, जिसमें से संदीप शर्मा के अगले मैच में खेलने की संभावना है और नवदीप सैनी के भी जल्दी ही टीम से जुड़ने की संभावना टीम के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने जताई है |

संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), रेयान पराग, शेमरोन हेत्मायेर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, यजुर्वेन्द्र चहल |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शुभम दुबे खेल सकते हैं |

गुजरात टाइटन्स

डेविड मिलर जो पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे और वृद्धिमान साहा जो बेक स्पैम के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे | आज के मैच में ये दोनों खेल पाएंगे या नहीं ये मैच के समय ही पता चल पायेगा |

संभावित टीम

साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियम्सन, सरथ BR (विकेट कीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पैन्सर जॉनसन, दर्शन नाल्कंडे |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहित शर्मा खेल सकते हैं |

RR vs GT Dream 11 Team

विकेटकीपर

संजू सैमसन, जॉस बटलर

बल्लेबाज़

शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर

WhatsApp Image 2024 04 10 at 2.05.28 PM

आल राउंडर

रेयान पराग, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान

गेंदबाज़

यजुर्वेन्द्र चहल, नांद्रे बर्गर, मोहित शर्मा

मैंने अपनी टीम में संजू सैमसन को कप्तान और जॉस बटलर को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment