IPL 2024: CSK vs KKR | आज आमने सामने होंगे चेन्नई के सुपरकिंग्स और कोलकाता के नाईट राइडर्स | मैच प्रीव्यू, Head to Head, dream 11 team prediction and many more….

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज चेन्नई के M. A. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (चेपॉक) में CSK vs KKR यानि चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की भिड़ंत होने जा रही है |

csk-vs-kkr-2024

आज IPL 2024 के 22 वें मुकाबले में चेन्नई की मेजबानी में मेहमान के तौर पर आ रहे हैं IPL के इतिहास में पहली बार शुरूआती तीन मैचों में अपराजेय रहने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम |

CSK vs KKR : मैच प्रीव्यू

आज के मैच में भीड़ रही दोनों टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी रही है | चेन्नई की टीम जहाँ पिछले season की विजेता रही थी, वहीं कोलकाता की टीम अपने नए मेंटर गौतम गंभीर के दिशा निर्देश पर उन्हीं के समय की प्रतिष्ठा को स्थापित करने की कोशिश कर रही है |

चेन्नई की टीम ने इस बार अपने शुरूआती दो मुकाबले बड़े अच्छे ढंग से जीते लेकिन उसके बाद खेले गए अपने दोनों मुकाबले हार गयी | वहीं दूसरी ओर कोलकाता की टीम ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार अपने तीनों शुरूआती मुकाबले जीते हैं |

कोलकाता की टीम ने अपना पहला मुकाबला बहुत ही करीबी अंतर से जीता लेकिन उसके बाद पूरी तरह से दबदबा बनाकर एक तरफ़ा अंदाज़ में बाकि दोनों मुकाबले जीते हैं |

खिलाडियों का प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई की टीम में बल्लेबाजों का प्रदर्शन तो ठीक ठाक रहा है, मिडिल आर्डर में भी आजिंक्य रहाणे और डेरिल मिशेल का प्रदर्शन भी ठीक ही रहा है | शिवम् दुबे ने अच्छी पारी खेली है | लेकिन अभी तक चेन्नई की टीम में से शिवम् दुबे के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है |

इसके अलावा गेंदबाजी में भी मुस्तफिज़ुर रहमान और महेश पथिराना का एक-एक मैच का स्पेल छोड़ दिया जाए तो बाकी गेंदबाजी भी औसत ही रही है | चेन्नई को इन दोनों बातों पर ध्यान देना होगा |

कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता की टीम में गौतम गंभीर के जुड़ने से टीम में एक नयी स्फूर्ति आई है | सुनील नरेन फिर से opening करने लगे हैं और बिलकुल उसी अंदाज़ में जब वो गंभीर की कप्तानी में करते थे | फिल साल्ट भी उनका अच्चा साथ दे रहे हैं |

मध्यक्रम में युवा बल्लेबाज़ अन्गरिक्ष रघुवंशी, कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर तीनों फॉर्म में है | इसके बाद रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह आखिरी क्षणों में ताबड़तोड़ हिट कर रहे हैं |

गेंदबाजी में सुनील नरेन रन नहीं दे रहे हैं तो वरुण चक्रवर्ति विकेट ले रहे हैं | हर्षित राणा और वैभव अरोरा भी विकेट ले रहे हैं | मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन जहाँ पहले दो मैचों में फीका पड़ गया था उसकी भरपाई भी उन्होंने पिछले मैच में कर के बता दी थी |

कुल मिलाकर इस समय कोलकाता की पूरी टीम फॉर्म में है और ये एक अच्छा संकेत हैं | कोलकाता ने अपने पिछले दोनों मुकाबले घर के बाहर खेले हैं और जीते हैं, लेकिन चेन्नई की टीम भी अपने घर के दोनों मुकाबलों में नहीं हारी है |

तो कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है |

CSK vs KKR Head to Head

चेन्नई सुपरकिंग्स Head to Headकोलकाता नाईट राइडर्स
29मैच 29
18जीत10
10हार18
1ड्रा / परिणाम नहीं1
235हाई स्कोर202
114लो स्कोर 108

CSK vs KKR: पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई का मौसम ज्यादातर समय गर्म ही रहता है, लेकिन हवा में नमी भी होती है | आम तौर पर चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ सफल रहते हैं, लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है | पिच को देखकर एक अच्छा हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है |

CSK vs KKR playing 11

चेन्नई सुपरकिंग्स

CSK की टीम में मुस्तफिज़ुर इस समय उपलब्ध नहीं है क्यूंकि वो अभी तक भी अपने US वीसा का निपटारा कर वापस टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं | साथ ही पथिराना भी अभी पूरी तरह से शायद फिट नहीं है |

संभावित टीम

रचिन रविन्द्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविन्द्र जड़ेजा, समीर रिज़वी , महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), दीपक चहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा |

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुकेश चौधरी खेल सकते हैं |

कोलकाता नाईट राइडर्स

KKR खेमे में सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार है |

संभावित टीम

फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, अन्गरिक्ष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ति, हर्षित राणा / वैभव अरोरा

अनुकूल रॉय या सुयश शर्मा में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकता है |

CSK vs KKR dream 11 team prediction

विकेट कीपर

फिल साल्ट

बल्लेबाज़

शिवम् दुबे, आजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह

WhatsApp Image 2024 04 08 at 2.28.54 PM 1

आल राउंडर

रचिन रविन्द्र, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल

गेंदबाज़

दीपक चहर, महेश पथिराना, मिशेल स्टार्क और वैभव अरोरा |

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment