IPL 2024: Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru | आज बना IPL के 17 वें season का पहला शतक, लेकिन न आ पाया टीम के काम | पर दुसरा शतक आया काम |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज IPL 2024 का 19 वाँ मैच Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया |

rajasthan-royals-vs-royal-challengers-bengaluru
image Source : Cricinfo

आज IPL के 17 वें season के 19 वें मैच में IPL का पहला शतक लगा और थोड़ी ही देर में दुसरा शतक भी लगा | एक शतक टीम के काम आया और एक नहीं | लेकिन एक बढ़िया मैच देखने को मिला |

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: मैच हाइलाइट्स

आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने toss जीता और गेंदबाजी का फैसला किया | हालाँकि राजस्थान के गेंदबाज़ अपने कप्तान की इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए |

बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली के साथ कप्तान फाफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी करने उतरे | दोनों आज अलग ही अंदाज़ में उतरे थे | डू प्लेसिस जिनका बल्ला अभी तक इस टूर्नामेंट में शांत था आज उन्होंने अपने साथी कोहली का भरपूर साथ दिया |

दोनों ने मिलकर 84 गेंदों में 125 रन की साझेदारी की | यह साझेदारी इस समय तक IPL के इस season की सबसे बड़ी साझेदारी थी | इस साझेदारी का अंत चहल ने किया और डू प्लेसिस को बटलर के हाथों कैच करवाया |

इसके बाद कोहली एक छोर पर अकेले ही लड़ाई लड़ते रहे दुसरे छोर से उन्हें बराबर का साथ नहीं मिला | अगले खिलाड़ी के रूप में उतरे ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंदों में 1 रन बनाकर नांद्रे बर्गर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए |

इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू करने उतरे सौरव चौहान भी 9 रन पर चलते बने | इस बीच कोहली ने अपने IPL करियर का 8 वाँ और IPL के इस season का पहला शतक पुरा किया |

virat-kohli-hits-1st-hundred-in-ipl-2024
Image Source : Cricinfo

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर अंततः 3 विकेट पर 183 रन रहा | कोहली 113* रन पर नाबाद और कैमरून ग्रीन ने 5* रन बनाये |

कोहली ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाये |

राजस्थान की ओर से चहल ने 2 और बर्गर ने 1 विकेट लिया |

इसके बाद राजस्थान की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी | भारतीय टीम की युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड के वन डे और T20 के कप्तान जॉस बटलर opening पर उतरे | बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रीसी टोपली ने गेंदबाजी की शुरुआत की |

पारी की दूसरी ही गेंद पर टोपली ने जायसवाल को बिना खाता खोले मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया | इसके बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे |

सैमसन और बटलर दोनों ने मिलकर खूंटे गाड़ दिए और अगली 86 गेंदों तक बेंगलुरु की टीम को विकेट के लिए तरसा दिया |

दोनों ने मिलकर 86 गेंदों में 148 रनों की साझेदारी की और अपने-अपने अर्ध शतक पूरे किये | इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैमसन को यश दयाल के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी का अंत किया | यह साझेदारी IPL के इस season की सबसे बड़ी साझेदारी है और इसी मैच में हुयी कोहली और डू प्लेसिस के बीच 125 रन की साझेदारी से आगे निकले |

संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाये | इसके बाद राजस्थान का हाल भी बेंगलुरु जैसा ही हुआ और राजस्थान ने अगली 11 गेंदों में 2 और विकेट रेयान पराग और ध्रुव जुरेल के रूप में गवां दिए |

इसके बाद शेमरोन हेत्मायेर बल्लेबाजी करने उतरे | हालाँकि टीम तब तक एक सुखद स्थिति में जा चुकी थी | राजस्थान को तब जीत के लिए 21 गेंदों में मात्र 20 रन की जरूरत थी |

इस बीच हेत्मायेर ने 2 चौके लगाकर 11 रन बना लिए | अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और बटलर 94 पर खेल रहे थे | बटलर ने कैमरून ग्रीन की पहली ही गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर मार कर अपना शतक पुरा किया और अपनी टीम को जीत दिला दी |

बटलर ने अपना शतक 9 चौके और 4 छक्के की मदद से मात्र 58 गेंदों में पूरा किया |

jos-buttler-finishes-with-6-and-complete-his-hundred
Image Source : X

इसी के साथ इस IPL में बेंगलुरु की टीम को अपने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा | राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से अजेय साबित हुयी और अपने 4 में से 4 मैच जीते |

बेंगलुरु की ओर से टोपली ने 2 और सिराज और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिया |

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru मैच : अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
जॉस बटलरप्लेयर ऑफ़ द मैच100*(57)
विराट कोहलीfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच165 पॉइंट्स
विराट कोहलीसबसे ज्यादा चौके12
विराट कोहलीसबसे ज्यादा छक्के4
जॉस बटलरस्ट्राइकर ऑफ़ द मैच172.41

IPL 2024 Points Table after Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru मैच

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स440081.120
2कोलकाता नाईट राइडर्स330062.518
3 चेन्नई सुपरकिंग्स422040.517
4लखनऊ सुपर जाइंट्स321040.483
5सनराइजर्स हैदराबाद422040.409
6पंजाब किंग्स42204-0.220
7गुजरात टाइटन्स42204-0.580
8रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु51402-0.843
9डेल्ही कैपिटल्स41302-1.347
10मुंबई इंडियंस30300-1.423

IPL 2024 Stats after Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru मैच

ऑरेंज कैप

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 316 रन – 5 मैच

सबसे ज्यादा छक्के

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ) – 17 छक्के – 4 मैच

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )- 29 चौके – 5 मैच

पर्पल कैप

यजुर्वेन्द्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 8 विकेट – 4 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment