IPL 2024: RR vs RCB | आज अजेय राजस्थान के सामने होंगे अपने घर में ही दो मैच हार चुके बेंगलुरु की टीम | मैच प्रीव्यू | RR vs RCB Playing 11 | RR vs RCB Head to Head | RR vs RCB dream 11 prediction / my 11 circle prediction

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज IPL 2024 के 19 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु / RR vs RCB की भिड़ंत होने जा रही है |

ipl-2024-match-19-rr-vs-rcb

आज का मैच एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर ही होने जा रहा है | राजस्थान अपने 4 में से आज तीसरा मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में ही खेलने जा रही है |

RR vs RCB : मैच प्रीव्यू

राजस्थान की टीम अब तक अपने 3 में से 3 मुकाबले जीतकर इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और अंक तालिका में दुसरे स्थान पर हैं | वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु 4 में से 3 मैच हार कर इस समय 2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं | बेंगलुरु ने अपने पिछले 2 घरेलु मुकाबले हारे हैं |

RCB की ओर से विराट कोहली इस समय फॉर्म में है और ऑरेंज कैप की दौड़ में इस समय सबसे आगे हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी जैसे कप्तान फाफ डू प्लेसिस, आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल, और मध्यक्रम में रजत पाटीदार इन तीनों का स्कोर न करना टीम को भारी पड़ रहा है |

गेंदबाजी में भी गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम हो रहे है साथ में फील्डिंग का स्तर भी टीम को सुधारना होगा |

टीम के नए कोच एंडी फ्लावर भी अपना असर चड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं, जैसा हमने उन्हें इंग्लैंड की टीम या पिछले दो सालों में लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ देखा है |

आज टीम का पांचवा मैच है | टीम को जल्दी ही फॉर्म में आना होगा और एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन करना होगा |

राजस्थान की टीम ने अब तक अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है | टीम के लिए मध्यक्रम में रेयान पराग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में अभी दुसरे नंबर पर हैं | पिछले मैच में सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है, खास तौर पर बौल्ट और चहल ने |

अश्विन भी एक आल राउंडर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं |

लेकिन टीम के सबसे बड़ी चिंता की बात उसकी ओपनिंग जोड़ी है, जो अभी तक अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है | यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर दोनों को ही अपने पुराने फॉर्म में लौटना होगा | यदि ऐसा होता है तो टीम एक बार फिर अपने सबसे बेहतर दौर को देख पायेगी |

RR vs RCB Head to Head

राजस्थान रॉयल्स Head to Headरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
30मैच 29
12जीत15
15हार12
3ड्रा / परिणाम नहीं3
217हाई स्कोर200
58लो स्कोर 70

वैसे पिछले साल बेंगलुरु ने राजस्थान के विरुद्ध अपने दोनों मुकाबले जीते थे और राजस्थान ने अपना सबसे कम स्कोर 58 रन भी तभी बनाया था |

RR vs RCB : पिच और मौसम की जानकारी

अभी तक जयपुर में आम तौर पर मौसम गर्म ही रहता है | लेकिन हवा में नमी बनी रहती है, जो तेज़ गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं | राजस्थान में आम तौर पर बहुत ज्यादा स्कोर नहीं बनता है और बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला रहता है |

RR vs RCB playing 11

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की टीम में इस समय सभी खिलाड़ी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं |

संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), रेयान पराग, ध्रुव जुरेल, शेमरोन हेत्मायेर, रविचंद्रन अश्विन, नांद्रे बर्गर, यजुर्वेन्द्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बौल्ट | इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शुभम दुबे पिछले मैच की तरह खेल सकते हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु की टीम में भी इस समय सभी खिलाड़ी फिट है |

संभावित टीम

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार / सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीसी टोपली, यश दयाल, मोहम्मद सिराज | इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका महिपाल लोमरोर निभा सकते हैं |

RR vs RCB dream 11 prediction / my 11 circle prediction

विकेट कीपर

संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत

बल्लेबाज़

विराट कोहली, महिपाल लोमरोर

WhatsApp Image 2024 04 06 at 12.06.10 PM

आल राउंडर

रेयान पराग, रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज़

ट्रेंट बौल्ट, यजुर्वेन्द्र चहल, नंद्रे बर्गर

मैंने अपनी टीम में विराट कोहली को कप्तान और रेयान पराग को उप कप्तान बनाया हैं |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment