IPL 2024: मैच – 13: DC vs CSK | दिल्ली के दक्षिण भारतीय घर में सामने होंगे चेन्नई के धुरंधर | मैच प्रीव्यू, head to head, my 11 circle / dream 11 prediction और भी बहुत कुछ ….

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज IPL 2024 में DC vs CSK के बीच मुकाबले के साथ दिल्ली की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद आखिरकार अपने घरेलु मैदान पर मैच खेलेगी, लेकिन ये मैच दिल्ली के पारंपरिक ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में न होकर आंध्र प्रादेश की रणजी टीम के घरेलु मैदान विशाखापत्तनम स्थित Y. S. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है |

ipl-2024-match-13-dc-vs-csk

DC vs CSK

आज IPL 2024 के सुपर सन्डे के double header में आज दुसरे मैच में शाम को 7:30 बजे से डेल्ही कैपिटल्स की टीम अपने नए होम ग्राउंड विशाखापत्तनम या विज़ाग में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने जा रही हैं |

DC vs CSK : मैच प्रीव्यू

अभी तक दिल्ली की टीम को अपने दोनों ही शुरूआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है | हालाँकि दोनों ही मैचों में दिल्ली की टीम ने प्रदर्शन तो अच्चा किया लेकिन कुछ मौकों को चुक गए जिसके कारण अंततः अपेक्षा अनुरूप खेल को समाप्त नहीं कर पाए |

वहीं दूसरी ओर चेन्नई की टीम अपने पिछले season के शानदार प्रदर्शन को इस season भी जारी रखे हुए हैं | अपने दोनों शुरूआती मैचों को बड़े ही जरदार अंदाज़ में जीतते हुए इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज़ है |

DC vs CSK: Head to Head

डेल्ही कैपिटल्स Head to Headचेन्नई सुपरकिंग्स
29मैच 29
19जीत10
10हार19
0ड्रा / परिणाम नहीं0
198हाई स्कोर223
83लो स्कोर 110

IPL की शुरुआत से ही चेन्नई हमेशा दिल्ली पर भरी पड़ती आई है | चाहे घरेलु मैदान हो या नहीं चेन्नई की टीम हर 3 में से 2 मैच जीतती आई है |

आज भी दिल्ली की टीम के लिए भले ही विशाखापत्तनम घरेलु मैदान हो लेकिन परिस्थितियां तो चेन्नई के अनुकूल ही नज़र आ रही है | विशाखापत्तनम का तापमान और मैदान की परिस्थियाँ सभी को चेन्नई की टीम बहुत अच्छे से जानती है | क्यूंकि दोनों की परिस्थियों में ज्यादा अंतर नहीं है |

DC vs CSK : पिच और मौसम की जानकारी

पिच रिपोर्ट

विज़ाग में पिच पर घास मौजूद है साथ ही हवा में नमी होने के कारण यह पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है | अभी तक यहाँ पर हुए 8 IPL मैचों में 61 विकेट तेज़ गेंदबाजों ने और 36 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं | पिच को देखकर लगता है के आज यहाँ पर गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छी जुंग देखने को मिलेगी |

मौसम की जानकारी

विज़ाग में आम तौर पर अधिकतर समय गर्मी बनी रहती है | लेकिन हवा में नमी भी सामान्य से ज्यादा ही रहती है, जिसका फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है | आज तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की सम्भावना है |

DC vs CSK: संभावित playing 11

डेल्ही कैपिटल्स

दिल्ली की टीम के कोच रिकी पोंटिंग का कहना है तेज़ गेंदबाज़ झए रिचर्डसन पूरी तरह फिट है और चयन के लिए उपलब्ध है | वहीं स्ट्रेन के कारण पिछला मैच नहीं खेलने वाले ईशांत शर्मा और शाई होप की इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं है | रिकी भुई के अच्चा प्रदर्शन न कर पाने की स्थिति में शायद तीसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ को मौका मिल जाए |

संभावित टीम

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई / पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), त्रिस्तियान स्टब्ब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार |

ललित यादव संभावित इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं |

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम के सभी खिलाड़ी इस समय पूरी तरह से फिट है |

संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, आजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविन्द्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), दीपक चहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिज़ुर रहमान |

महेश पथिराना संभवतः इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं |

2019 के IPL के क्वालीफ़ायर 2 मैच में ये दोनों टीम एक बार इस मैदान पर आपस में भीड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई की विजय हुई थी |

GT vs SRH my 11 circle / dream 11 prediction

विकेट कीपर

त्रिस्तियान स्टब्ब्स

बल्लेबाज़

डेविड वार्नर, शिवम् दुबे, डेरिल मिशेल

WhatsApp Image 2024 03 31 at 9.12.09 AM min 1

आल राउंडर

मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, रचिन रविन्द्र, रविन्द्र जड़ेजा

गेंदबाज़

कुलदीप यादव, मुस्तफिज़ुर रहमान, दीपक चहर

मैंने अपनी टीम में रचिन रविन्द्र को कप्तान और मुस्तफिज़ुर रहमान को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment