RCB vs KKR एक हाई वोल्टेज गेम आज शाम को 7:30 बजे से बेंगलुरु के M. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है | IPL के इतिहास का पहला मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही इसी मैदान पर हुआ था |
Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR)
IPL के इतिहास में शुरु से ही ये मुकाबला RCB vs KKR लोगों के बीच अपना रोमांच बरक़रार करके रखे हुए है | सोच के देखने वाली बात है M. चिन्नास्वामी जैसी पिच हो और बत्टिंग में आपके पास रसेल और रिंकू सिंह तो क्या होगा ?
आज के मुकाबले में कई रोमांचक हालत देखने को मिलेंगे जैसे मिशेल स्टार्क vs विराट कोहली, मोहम्मद सिराज vs श्रेयस अय्यर, रसेल vs जोज़फ, मैक्सवेल vs नरेन और हाल ही में यश दयाल vs रिंकू सिंह जैसे कई रोचक दृश्य देखने को मिल सकते हैं |
पिच और मौसम की जानकारी
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी की पिच कैसी रहती है ये तो सभी को पता है और हर कोई यहाँ एक बढ़िया हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद करता है लेकिन पिछले मैच में हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था | पंजाब ने लगभग 176 रन का टारगेट भी बचा ही लिया था | लेकिन आज यहाँ एक फ्रेश पिच देखने को मिल रही है जिस पर हलकी सी घास भी है | एक बढ़िया मैच होने की उम्मीद है |
मौसम की जानकारी
भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है | बेंगलुरु में भी तापमान 25-28 डिग्री के बीच रहने की सम्भावना है | हालाँकि हवा में नमी होने से नमी का प्रभाव भी पड़ सकता है | यदि ऐसा होता है तो toss एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है |
RCB vs KKR Head to Head
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मैचों को देखा जाये तो काफी रोचक रहे हैं | जहाँ IPL के पहले ही मैच में खेली गयी मक्कुलम की वो 158* रन की पारी हर किसी के जहाँ में ताज़ा होगी | वहीँ एक बार कुलदीप के करिश्मे से RCB की टीम केवल 49 रन ही बना पाई थी |
दोनों टीम की जीत हार एक तरफ़ा तो दिखाई नहीं पड़ती लेकिन फिर भी 2015 के बाद से RCB को KKR के विरुद्ध अपने घरेलु मैदान पर जीत का इंतज़ार है |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | Head to Head | कोलकाता नाईट राइडर्स |
32 | मैच | 32 |
14 | जीत | 18 |
18 | हार | 14 |
0 | ड्रा / परिणाम नहीं | 0 |
213 | हाई स्कोर | 222 |
49 | लो स्कोर | 84 |
RCB vs KKR: संभावित playing 11
रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु
इस समय RCB की टीम पूरी तरह से फिट है | किसी भी तरह की परेशानी या चोट से नहीं जूझ रही है | आज के मैच में संभवतः दिनेश कार्तिक और अनुज रावत इम्पैक्ट प्लेयर न होकर पुरा मैच खेले और महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं जिन्हें गेंदबाजी में यश दयाल रिप्लेस कर सकते हैं |
संभावित टीम :
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोज़फ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और महिपाल लोमरोर |
कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम भी पूरी तरह से फिट है | मुजीब उर रहमान चोटिल थे तो उनका रिप्लेसमेंट के रूप में उनकी ही नयी परछाई को KKR ने कल शाम को ही अपनी टीम में शामिल किया है | KKR ने कल शाम को अफ़ग़ानिस्तान के ही मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गज़न्फर को अपनी टीम के साथ शामिल किया है | पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रमनदीप सिंह इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं, उन्हें गेंदबाजी में सुयश शर्मा रिप्लेस कर सकते हैं |
संभावित टीम :
फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ति, सुयश शर्मा और रमनदीप सिंह |
RCB vs KKR: अन्य रिकार्ड्स
- रिंकू सिंह और यश दयाल का जब आखिरी बार अम्मना सामना हुआ था, तब रिंकू सिंह ने अपनी वो फेमस पारी लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी | तब KKR को गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 31 रनों की जरुरत थी |
- RCB की तिकड़ी – कोहली, डू प्लेसिस और माक्सवेल तीनों ही सुनील नरेन के सामने संघर्ष करते नज़र आये हैं | डू प्लेसिस 54 रन 70 गेंद (2 बार आउट), कोहली 141 रन 145 गेंद (4 बार आउट), और मैक्सवेल 94 रन 86 गेंद (4 बार आउट) |
- कोहली वरुण चक्रवर्ति के सामने भी संघर्ष करते ही नज़र आये हैं 6 इनिंग में 31 रन 33 गेंद और एक बार आउट |
- KKR के दोनों अय्यर मोहम्मद सिराज के सामने परेशानी में आ जाते हैं | श्रेयस 32 रन 31 गेंद 2 बार आउट, वहीं वेंकटेश आउट तो नहीं हुए लेकिन 23 रन 30 गेंद में | जबकि रिंकू सिंह ने सिराज के सामने 9 गेंदों में 22 रन बनाये हैं |
RCB vs KKR Fantasy Team Prediction
विकेट कीपर
फिल साल्ट, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत
बल्लेबाज़
विराट कोहली, रिंकू सिंह
आल राउंडर
आंद्रे रसेल, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन
गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ति
मैंने अपनी टीम में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह को उनके हालिया फॉर्म को देखने हुए कप्तान और उप कप्तान बनाया है |
“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”
मयुरेश मालाकार (ऑथर )
अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें