IPL 2024: Match-9| दिलवालों की दिल्ली की भिड़ंत है आज रंगीले राजस्थान से | RR vs DC | Playing 11, Pitch and Weather Report, Dream 11 / My 11 Circle Prediction and many more…..

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

आज शाम को IPL 2024 के 9वें मैच RR vs DC में आमने सामने होंगी | इस मैच में राजस्थान रॉयल्स अपना विजयी रथ को जारी रखने के उद्देश्य से उतरेगी तो डेल्ही कैपिटल्स की निगाहें अपनी पहली जीत पर होगी |

IPL 2024: Match – 9 RR vs DC राजस्थान रॉयल्स vs डेल्ही कैपिटल्स

आज एक बार फिर जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच तैयार है IPL के एक और मैच की गवाह बनने के लिए जहाँ मेज़बान राजस्थान रॉयल्स के सामने डेल्ही कैपिटल्स की टीम होगी |

ipl-2024-match-9-rr-vs-dc

राजस्थान की टीम जहाँ अपना पहला मैच अच्छे से जीतकर इस समय अंक तालिका दुसरे नंबर पर है, वहीं डेल्ही कैपिटल्स की टीम इस समय 8 वें नंबर पर है |

डेल्ही का आत्मविश्वास अपने पुराने कप्तान के वापस आने से बाधा तो होगा लेकिन इस आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करने के लिए उन्हें मैच जीतना होंगे | वैसे आज का मैच एक हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है क्यूंकि इस मैच की मेज़बान राजस्थान है और अभी तक इस IPL में हुए शुरूआती 8 मैच में सभी मेज़बान टीम ने ही जीत दर्ज की है |

RR vs DC: पिच और मौसम की जानकारी

मौसम की जानकारी

राजस्थान में सामान्यतः तापमान गर्म ही रहता है | लेकिन इसके साथ ही नमी भी नहीं होती | वातावरण में शुष्कता (Dryness) ज्यादा होती है | आज भी तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना जताई जा रही है |

पिच रिपोर्ट

आज जयपुर में संभवतः दूसरी पिच पर मैच खेला जाये | जिस पिच पर पहला मैच हुआ वहां मैच होने की सम्भावना नहीं है | राजस्थान में गर्मी और शुष्कता ज्यादा होने से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है | इसके साथ ही toss का प्रभाव भी कुछ खास नहीं होगा |

संभावित playing 11

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम में अभी सभी खिलाड़ी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं |

संभावित playing 11

यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), रियान पराग, शेमरोन हेत्मायेर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रोव्मेन पॉवेल / नांद्रे बर्गर, आवेश खान, ट्रेंट बौल्ट, यज़ुर्वेन्द्र चहल, संदीप शर्मा |

डेल्ही कैपिटल्स

दिल्ली की टीम के लिए ख़ुशी की बात है कि उनके मुख्य तेज़ गेंदबाज़ एनरिच नोर्त्जे पिता बनने के बाद अब टीम से वापस जुड़ चुके हैं और खेलने के लिए तैयार हैं |

इसी के साथ दिल्ली के मेंटर पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गाँगुली ने अपने हाल ही के वक्तव्य में संकेत दिए हैं कि पृथ्वी शॉ को अभी और इंतज़ार करना होगा |

वार्नर और मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष क्रम में साथ में कई बार opening की है और बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने भी अभी उन्हें साथ में opening करवाने का फैसला लिया है |

-सौरव गाँगुली

मेंटर (डेल्ही कैपिटल्स)

संभावित playing 11

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), रिकी भुई, त्रिस्तियन स्टब्ब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, एनरिच नोर्त्जे |

RR vs DC Head to Head

राजस्थान रॉयल्सHead to Headडेल्ही कैपिटल्स
27मैच 27
14जीत13
13हार14
0ड्रा / परिणाम नहीं0
222हाई स्कोर207
115लो स्कोर 60

दोनों ही टीमों के बीच अभी तक मुकाबला बराबरी का ही रहा है |

SRH vs MI Dream 11 Prediction / My11 Circle Prediction

विकेट कीपर

संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, जॉस बटलर, ऋषभ पंत

बल्लेबाज़

यशस्वी जायसवाल, डेविड वार्नर

rr-vs-dc-dream-11-my-11-circle-team-prediction

आल राउंडर

रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल

गेंदबाज़

यजुर्वेन्द्र चहल, ट्रेंट बौल्ट, कुलदीप यादव |

मैंने अपनी टीम में कप्तान यशस्वी जायसवाल को और डेविड वार्नर को उप कप्तान बनाया है |

“इस टीम का चयन मैंने अपने अनुभव और जोखिम के अनुसार लिया है | कृपया अपनी टीम बनाने से पूर्व अच्छे से एनालिसिस कर लें |”

मयुरेश मालाकार (ऑथर)

मयुरेश मालाकार

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment