IPL 2024: Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians |रंगों की बारिश के मौसम में हैदराबाद में हुई रनों की बारिश | एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच |

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

IPL 2024: मैच-8 Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians

आज हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians के मैच के दौरान पिछले 4 घंटों में जो भी कुछ हुआ, किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए एक न भूल सकने वाला पल था |

एक मैच जिसमें बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड एक साथ एक ही झटके में तोड़ दिए | एक मैच में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, इस season का सबसे तेज़ अर्धशतक, सबसे ज्यादा रन एक पारी में जैसे सारे रिकॉर्ड इस मैच में बने |

IPL 2024 के 8वें मैच में हैदराबाद की टीम का सामना मुंबई की टीम से हैदराबाद के होम ग्राउंड पर हुआ | जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने toss जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया |

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians : मैच हाइलाइट्स

sunrisers-hyderabad-vs-mumbai-indians
Image Source: X

हैदराबाद की ओर से opening करने के लिए मयंक अग्रवाल के साथ इम्पैक्ट प्लेयर और 2023 विश्व कप के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे ट्रेविस हेड उतरे | ट्रेविस हेड अपना विश्व कप वाले फॉर्म को ही निरंतर रखते हुए अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में कामयाब रहे |

5 वें ओवर में जब मयंक अग्रवाल 11 रन पर आउट हुए तब तक भी हेड अपनी टीम का स्कोर 45 रन पहुंचा चुके थे |

इसके बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे और उसके बाद जो भी कुछ हुआ सब अद्भुत था | पहले हेड ने हैदराबाद की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया | उसके थोड़ी ही देर बड अभिषेक ने उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया |

हेड ने 24 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन तो अभिषेक ने 23 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 रन बनाये | हेड जब आउट हुए तब 7.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 113 रन था और अभिषेक के आउट होने के समय 11 ओवर में 161 रन |

इसके बाद दो दक्षिण अफ्रीकन खिलाडियों ने बाकी का मोर्चा संभाला | सनराइजर्स के विकेट कीपर और पिछले मैच के स्टार परफ़ॉर्मर हेनरिच क्लासेन और साथ में पूर्व कप्तान एडेन मार्क्रम | इन दोनों ने मिल कर आखिरी 9 ओवर में भी 116 रन जोड़ दिए |

जिसमें से मार्क्रम ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में नाबाद 45* और क्लासेन ने 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 80* रनों की नाबाद पारी खेली |

sunrisers-hyderabad- performers
Image Source: X

हैदराबाद का अंतिम स्कोर 277-3 रहा |

मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या, गेराल्ड कोएत्ज़े और पियुष चावला को 1-1 विकेट मिला | सबसे किफायती गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की रही जिन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन दिए |

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians : मुंबई इनिंग्स

इसके बाद जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेट कीपर ईशान किशन बल्लेबाजी करने आये | 278 जैसे तागेत का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को जैसी शुरुआत की जरुरत थी, इन दोनों ने वैसी ही शुरुआत दी |

ईशान किशन ने 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के के बदौलत 26 रन तो रोहित शर्मा ने 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 13 गेंदों में 34 रन बनाये |

इसके बाद तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की नयी खोज नमन धीर के साथ मिलकर धुआंधार पारी खेली जिसने मुंबई को पुरे मैच में बनाये रखा | इस पारी में तिलक ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के के साथ 64 रन तो नमन धीर ने भी 14 गेंद में 2 चौके 2 छक्के के साथ 30 रन की एक महत्वपूर्ण पारी खेली |

tilak-verma-hits-64-runs-in-just-34-balls
Image Source: X

इसके बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी पर उतरे लेकिन उम्मीद के विपरीत खेले | जबकि साथ में उतरे टिम डेविड ने 2 चौके और 3 छक्के के साथ 22 गेंद में 42 और रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 15 रन बनाये | इन सबके बीच हार्दिक ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से मात्र 24 रन बनाये |

इसी के साथ मुंबई की टीम 31 रन से पीछे रह गयी और मैच हार गयी |

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: मैच एनालिसिस

हैदराबाद की टीम ने जिस तरह अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद भी अपनी रन गति को बनाये रखा मुंबई की टीम वहीं पर नाकाम हो गयी |

यदि हार्दिक की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को भेजा जाता तो टिम डेविड के साथ मिलकर शायद नतीजा कुछ और निकल सकता था | लेकिन मुंबई की एक और हार के साथ इस मैच का समापन हुआ और एक बार फिर से मेज़बान टीम ने मैच जीता |

इसके अलावा जब मुंबई की टीम गेंदबाजी कर रही थी तब जब ढेर सारे रन बन रहे थे, स्सरे गेंदबाज़ बेअसर साबित हो रहे थे, तब भी अपने सबसे सीनियर गेंदबाज़ बुमराह को छोड़कर हार्दिक दुसरे गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी में मशगूल रहे |

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians मैच में बने रिकार्ड्स

  • IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन – 277/3 पूर्व रिकॉर्ड 263/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा 2013 में |
  • IPL की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन – 246/5 पूर्व रिकॉर्ड 226/6 राजस्थान रॉयल्स द्वारा 2020 में | हालाँकि इस मैच को राजस्थान ने जीता था |
  • एक T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के – 38 पूर्व रिकॉर्ड RCB vs CSK 33 2018 में |
  • सबसे ज्यादा रन एक मैच में (IPL और मेंस T20 दोनों में) – 523 |

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians अवार्ड्स

खिलाड़ी अवार्डप्रदर्शन
अभिषेक शर्माप्लेयर ऑफ़ द मैच63(23)
हेनरिच क्लासेनfantasy प्लेयर ऑफ़ द मैच124 पॉइंट्स
ट्रेविस हेडसबसे ज्यादा चौके9
हेनरिच क्लासेनसबसे ज्यादा छक्के7
अभिषेक शर्मास्ट्राइकर ऑफ़ द मैच273.90

IPL 2024 Points Table after Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1 चेन्नई सुपरकिंग्स220021.979
2राजस्थान रॉयल्स110021.000
3सनराइजर्स हैदराबाद211020.675
4कोलकाता नाईट राइडर्स110020.200
5पंजाब किंग्स110020.025
6रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु21102-0.180
7गुजरात टाइटन्स21102-1.425
8डेल्ही कैपिटल्स10100-0.455
9मुंबई इंडियंस20200-0.925
10लखनऊ सुपर जाइंट्स10100-1.000

IPL 2024 Stats after Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match

ऑरेंज कैप

हेनरिच क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ) – 143 रन – 2 मैच

पर्पल कैप

मुस्तफिजुर रहमान (चेन्नई सुपरकिंग्स) – 6 विकेट – 2 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment