IPL 2024: RCB vs PBKs| RCB की जबरदस्त जीत | किंग कोहली आये अपने रंग में | ब्रार और कार्तिक का कमाल | IPL 2024 Points Table | मैच हाइलाइट्स और टूर्नामेंट stats और भी बहुत कुछ ….

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

कल शाम बेंगलुरु के M. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ | पंजाब की टीम जहाँ अपना पहला मैच जीत कर आई थी तो वहीं बेंगलुरु को अपनी पहली जीत की तलाश थी |

IPL 2024: RCB vs PBKs

पंजाब की टीम अपने पहले मैच में डेल्ही कैपिटल्स को अपने नए होम ग्राउंड पर हराने के बाद बेंगलुरु पहुंची थी | जहाँ उनके सामने सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम थी, जो अपना पहला मैच हार चुकी थी | पहले मैच ,में साधारण प्रदर्शन करने के कारण फैंस का गुस्सा RCB की टीम पर भी फुटा |

सोशल मीडिया में उन्हें RCB की विमेंस टीम से तुलना कर विमेंस टीम को चैंपियन और मेंस को आदत से मजबूर कहा गया |

RCB vs PBKs : Match Highlights

खैर मैच की बात की जाये तो , RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने toss जीता और इस बार पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया |

शिखर धवन और जॉनी बैरिस्टो पंजाब की ओर से ओपनिंग करने उतरे और संभलकर खेलना शुरू किया | लेकिन तीसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर बैरिस्टो अपना कैच कोहली को थमा बैठे | इसके बाद प्रभसिमरन सिंह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 17 गेंदों में 25 रन बनाये और मैक्सवेल की गेंद पर विकेट कीपर अनुज रावत के हाथों में कैच देकर पवेलियन चलते बने |

इसके बाद लायम लिविंगस्टोन भी आये 13 गेंद में 17 रन बनाये और चलते बने | फिर शिखर धवन 45 रन 37 गेंद, सैम कैरन 23 रन 17 गेंद, और जितेश शर्मा 27 रन 20 गेंद में चलते बने | अंत में शशांक सिंह ने ताबड़ तोड़ 8 गेंदों में 21 रन बनाये और अपनी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 176रन तक पहुंचा दिया |

मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल ने 2-2, और यश दयाल और अल्ज़ारी जोज़फ को 1-1 विकेट मिला | विकेट कीपर अनुज रावत ने 4 कैच पकड़े |

इसके बाद RCB बल्लेबाजी करने उतरी | पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस और 5वें ओवर में कैमरून ग्रीन का शिकार किया | दोनों ने 3-3 रन बनाये | इसके बाद रजत पाटीदार ने संभलकर 18 गेंदों में 18 रन बनाये लेकिन उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने उतरे और वो भी 3 रन बनाकर हरप्रीत का ही शिकार बने |

इसी बीच दुसरे छोर पर विराट कोहली अपने अंदाज़ में खेलते रहे और 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे | उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया | इसके बाद बिना कोई और रन स्कोर में जोड़े, अगले ही ओवर में सैम कैरन ने विकेट कीपर अनुज रावत को चलता किया | इस समय बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 130 रन था |

टीम को अभी भी 47 रनों की जरुरत थी और 22 गेंद बाकी थी | बल्लेबाजी पर दिनेश कार्तिक के साथ इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर थे | अभी ज्यादातर चीज़ें पंजाब के पक्ष में थी | लेकिन फिर दिनेश कार्तिक ने 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 10 गेंदों में 28 और

लोमरोर ने 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाये और 4 गेंदें शेष रहते हुए अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी |

पंजाब की ओर से रबाडा ने 4 ओवर में 23 पर 2 और हरप्रीत ब्रार ने 4 ओवर में केवल 13 रन खर्च कर 2 विकेट लिए | इसके अलावा सैम कैरन और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वो बाकि गेंदबाजों के साथ बहुत महंगे साबित हुए |

rcb-vs-pbks-virat-kohli-potm-award
Image Source: X

विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का award मिला | विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड 17वीं बार जीता है | सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले वे दुसरे भारतीय है | उनसे ज्यादा 19 बार रोहित शर्मा ने जीता है | बाकी ओवरआल सबसे ज्यादा बार AB डी विलियर्स ने 25 और क्रिस गेल ने 22 बार POTM का खिताब जीता है |

इसके अलावा विराट कोहली ने 100वीं बार t20 क्रिकेट में 50 का आंकड़ा पार किया है |

kartik-wins-striker-of-the-match-award
Image Source: X

इसके अलावा अन्य अवार्ड्स में दिनेश कार्तिक को स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच का award मिला |

IPL Points Table 2024 after RCB vs PBKs match

क्रमांकटीममैचजीतह़ारटाई /ड्रा पॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स110021.000
2चेन्नई सुपरकिंग्स110020.779
3गुजरात टाइटन्स110020.300
4कोलकाता नाईट राइडर्स110020.200
5पंजाब किंग्स211020.025
6रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु21102-0.180
7सनराइजर्स हैदराबाद10100-0.200
8मुंबई इंडियंस10100-0.300
9डेल्ही कैपिटल्स10100-0.455
10लखनऊ सुपर जाइंट्स10100-1.000

IPL 2024 Stats after RCB vs PBKs match

ऑरेंज कैप

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 98 रन – 2 मैच

पर्पल कैप

मुस्तफिजुर रहमान (चेन्नई सुपरकिंग्स) – 4 विकेट – 1 मैच

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment