IPL 2024: मुंबई के नए कप्तान होंगे आज अपनी पिछली टीम के सामने | MI vs GT | Match Preview, Playing 11, Dram 11 / My circle 11 prediction | Weather and Pitch Report and many more ….

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

IPL 2024: MI vs GT

आज IPL 2024 के पहले सुपर सन्डे के double header गेम में आज शाम को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है |

MI-vs-GT

इस मैच में दोनों ही टीम अपने – अपने नए कप्तानों के साथ उतरने जा रही है |

Weather and Pitch Report

मौसम की जानकारी

अहमदाबाद में आम तौर पर मौसम गर्म ही रहता है | आज भी तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है | लेकिन इतनी गर्मी के बावजूद भी मैच में ओस का प्रभाव रहने की संभावना कम ही है |

पिच रिपोर्ट

बेहतरीन लाइट्स में होने वाले मैच में आज बेहतरीन पिच पर खेल होने जा रहा है | जिस पर एक अच्छा बाउंस और कैरी होने की उम्मीद है | ओस का प्रभाव ज्यादा न होने से मैच में toss का प्रभाव भी कम ही होगा | दोनों परिस्थितियों में चाहे पहले गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी टीमों को अच्छा खेल दिखाना होगा |

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Match Preview

अभी तक IPL के पिछले दोनों season में मुंबई और गुजरात के बीच चार बार भिड़ंत हो चुकी है | जिसके नतीजों के रूप में दोनों ही टीम दो – दो बार जीत दर्ज कर चुकी है |

जहाँ पहले season में ज्यादातर मैचों में अपराजेय रही गुजरात टाइटन्स को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उस season में मुंबई की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी | इसके बाद पिछले season में दोनों टीम के बीच 2 लीग मुकाबले हुए थे, जिनमें दोनों टीम ने एक-एक मैच जीता था | इसके बाद दोनों ही टीम दुसरे क्वालीफ़ायर में भिड़ी थी, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की थी और गुजरात के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की पारी खेली थी |

इस बार गुजरात को अपने शुरूआती दो season में फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या अब मुंबई के नए कप्तान है | इसी के साथ शुभमन गिल अपने करियर में पहली बार अपनी टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं | गुजरात को अपने अनुभवी और पिछली बार के पर्पल कैप के विजेता तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की कमी भी खल सकती है |

आज दोनों टीमों के बीच बेहतर खेल देखने की उम्मीद है |

MI vs GT: Head to Head

मुंबई इंडियंस Head to Headगुजरात टाइटन्स
4मैच4
2जीत2
2हार 2
0ड्रा / परिणाम नहीं0
218हाई स्कोर233
152लो स्कोर172

MI vs GT: संभावित Playing XII

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, श्रेयस गोपाल, पियुष चावला, ल्युक वुड / रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल / कुमार कार्तिकेय |

गुजरात टाइटन्स

शुभमन गिल (कप्तान), वृद्धिमान साहा (विकेट कीपर), केन विलियम्सन, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पैन्सर जॉनसन |

टीम एनालिसिस

मुंबई

ताक़त

मुंबई की ओर से opening में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेट कीपर ईशान किशन उतर सकते हैं | हाल के दिनों में रोहित ने अपना गेम बदलकर ज्यादा ही आक्रामक कर दिया है | इसके बाद मध्यक्रम में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा के बाद टिम डेविड फिर आल राउंडर के रूप में कप्तान हार्दिक पांड्या, और मोहम्मद नबी है | तेज़ गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे और स्पिनर के रूप में उनका साथ पियुष चावला देंगे |

परेशानी

मुंबई की टीम की परेशानी का कारण चोट हो सकती है | क्यूंकि कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ रोहित शर्मा कितने फिट होंगे ये देखने वाली बात होगी |

गुजरात

ताक़त

गुजरात की ओर से opening पर कप्तान शुभमन गिल और विकेट कीपर वृद्धिमान साहा फिर मध्यक्रम में केन विलियम्सन, साईं सुदर्शन, और इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे पिंच हीटर है |

वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा, उमेश यादव और IPL में डेब्यू करने जा रहे ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज़ स्पैन्सर जॉनसन भी है | स्पिनर की भूमिका में राशिद खान के साथ बाएँ हाथ के गेंदबाज़ साईं किशोर होंगे |

परेशानी

टीम में इस समय अच्छे आल राउंडर के रूप में अकेले राशिद खान ही है | यदि वो चोटिल हो गए तो टीम के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है |

MI vs GT 2024 dream 11 / my circle 11 prediction

विकेट कीपर

वृद्धिमान साहा, ईशान किशन

बल्लेबाज़

शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, डेविड मिलर, टिम डेविड

mi-vs-gt-fantasy-team-prediction

आल राउंडर

राशिद खान, मोहम्मद नबी

गेंदबाज़

स्पैन्सर जॉनसन, जसप्रीत बुमराह

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment