IPL 2024: गब्बर होंगे आज अपनी पुरानी टीम के सामने | Match प्रीव्यू | PBKs vs DC | Playing XI, Fantasy Prediction, Pitch और मौसम की जानकारी |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

IPL 2024: PBKs vs DC

आज IPL 2024 के इस season का पहला double header है | यानि आज दिनांक 23 मार्च 2024 को दो मैच होने वाले हैं | जिसमें आज दोपहर 3:30 को पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के नए नवेले ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर, मोहाली में होने जा रहा है |

PBKs-vs-DC

इस मैच से ही डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हो रही है, तो वहीं गब्बर का भी पिच पर जलवा पिछले IPL के बाद ही देखने को मिलेगा | पंजाब किंग्स की टीम को भी इस बार जितेश शर्मा के रूप में नया उप कप्तान मिला है |

Punjab Kings vs Delhi Capitals: Prediction of Weather

मुल्लांपुर मोहाली में आज मौसम सुहाना रहने वाला है | तापमान संभवतः 30 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है | दिन का मैच होने से ओस का असर नहीं होगा |

Punjab vs Delhi IPL 2024: Pitch Report

वैसे आज पहली बार ही महाराजा यादविंद्र सिंह सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर में मैच होने जा रहा है | लेकिन अभी हाल ही में यहाँ सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के मैच हो चुके है | इन मैचों में गेंदबाजों चाहे वह स्पिनर हो या तेज़ गेंदबाज़ दोनों का बराबर ही दबदबा रहा है |

IPL 2024: Punjab vs Delhi Head to Head

पंजाब किंग्सHead to Headडेल्ही कैपिटल्स
32मैच32
16जीत16
16हार16
0ड्रा / परिणाम नहीं0
202हाई स्कोर231
104लो स्कोर67
दोनों ही टीमों के बीच यूँ तो मुकाबला बराबरी का ही रहा है, लेकिन पिछले 6 मैचों में से 5 मैच दिल्ली ने ही जीते है | लेकिन आखिरी मैच में पंजाब ने दिल्ली को हराया था |

IPL 2024: PBKs vs DC: Playing XI

पंजाब संभावित playing XII

शिखर धवन (कप्तान), प्रभ सिमरन सिंह, जॉनी बैरिस्टो, लायम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), सैम कैरन, शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह |

इस playing XII में PBKs पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के अनुसार एक या दो खिलाडियों में फेर बदल कर सकती है |

दिल्ली संभावित playing XII

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, जैक फ्रेसर म्क्गर्क / ट्रिस्टन स्टब्ब्स, रिकी भुई / कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद / मुकेश कुमार |

इस playing XII में PBKs पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के अनुसार एक या दो खिलाडियों में फेर बदल कर सकती है |

मुख्य पॉइंट्स

ऋषभ पंत 30 दिसम्बर 2022 को हुए कार हादसे के बाद पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने उतरेंगे | अभी तक वह बेंगलुरु स्थित NCA में अभ्यास कर रहे थे |

शिखर धवन और ईशांत शर्मा भी बहुत दिनों बाद क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे |

दिल्ली की ओर से संभवतः दो खिलाड़ी जैक फ्रेसर म्क्गर्क और कुमार कुशाग्र डेब्यू कर सकते हैं |

Punjab vs Delhi Fantasy Team of the match

दोस्तों, मेरी आज की Punjab vs Delhi fantasy टीम प्रेडिक्शन इस प्रकार है –

विकेट कीपर

जितेश शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्ब्स

बल्लेबाज़

शिखर धवन, डेविड वार्नर, जैक फ्रेसर म्क्गर्क

WhatsApp Image 2024 03 23 at 3.21.29 PM

आल राउंडर

सैम कैरन, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श

गेंदबाज़

अर्शदीप सिंह, राहुल चहर, कुलदीप यादव |

इस टीम में मैंने पिछले परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन और डेविड वार्नर को कप्तान व उप कप्तान चुना है |

अन्य रिकार्ड्स

इस समय IPL में सबसे ज्यादा रन बनाए वालों में क्रमश दुसरे और तीसरे नंबर पर शिखर धवन और डेविड वार्नर है | पहले पर विराट कोहली है |

ईशांत शर्मा शिखर धवन को IPL में केवल 36 रन खर्च कर 3 बार आउट कर चुके हैं | वहीं खलील अहमद के खिलाफ भी धवन ने 26 गेंदों में 23 रन बनाकर एक बार आउट हो चुके हैं |

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के ओपनर डेविड हर्षल पटेल के खिलाफ 45 गेंदों में 86रन तो राहुल चहर के खिलाफ 40 गेंदों में 65 रन बना चुके हैं |

अक्षर पटेल 2020 के बाद से सबसे किफायती गेंदबाजों की सूचि में तीसरे नंबर पर हैं | उनका इकॉनमी रेट 6.90 का है | पहले पर राशिद खान 6.74 और दुसरे पर सुनील नारायण 6.85 हैं |

अर्शदीप सिंह का डेथ ओवर्स में इकॉनमी रेट 8.48 रहा है | जो इस फेज की सूचि में तीसरे नंबर है |

इसी मैच को लेकर कल ऋषभ पंत ने वेबसाइट cricinfo.com से बातचीत के दौरान कहा –

“Jittery, nervous, excited यानी घबराया हुआ, चिंतित और उत्साहित | मैं इस समय यह तीनों भावनाएं अपने अन्दर एक साथ देख रहा हूँ | साथ ही खुश हूँ और कल अपना पहला मैच खेलने को लेकर उत्साहित हूँ |”

ऋषभ पंत (डेल्ही कैपिटल्स -कप्तान )

अधिक ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment