IPL 2024: Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings | सज गयी है बिसात, भिड़ने को तैयार हैं दोनों कप्तान | दोनों पुराने जोड़ीदार होंगे अब आमने सामने |

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

IPL 2024: Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Venue, Time और ब्रॉडकास्टर

क्रिकेट का रंगारंग उत्सव शुरू होने जा रहा है 22 मार्च से, जिसमें पहले मैच में Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings आमने सामने होंगे | यह मैच Chennai Super Kings के होम ग्राउंड MA चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई में शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा |

Royal-Challengers-Bengaluru-vs-Chennai-Super-Kings

मैच का सीधा प्रसारण आप Star Sports पर देख सकते हैं, वहीं डिजिटली रूप से आप मैच jio cinema app पर देख सकते हैं |

Opening Ceremony

इस बार opening ceremony में अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ perform करने वाले हैं | दोनों अपनी आने वाली फिल्म “बड़े मियाँ छोटे मियाँ” को प्रमोट करते हुए नज़र आएंगे, जो अगले महीने ही ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है | इसी के साथ मशहूर गायक सोनू निगम और म्यूजिक कंपोजर AR रहमान भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं |

ipl-opening-ceremony-performers

Opening Ceremony का प्रोग्राम शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा, जिसे आप jio cinema app या Star Sports पर देख सकते हैं |

IPL Schedule

इस बार देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अभी तक IPL का पुरा schedule ज़ारी नहीं किया गया है | अभी शुरूआती 21 मैच यानी 7 अप्रैल तक का ही schedule ज़ारी किया गया है | अब जबकि लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान भी किया जा चूका है तो IPL का बाकी schedule भी हमारे सामने जल्द ही होगा |

पहले ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही थी कि IPL के बाकि बचे मैच किसी और देश में खेले जा सकते है | लेकिन हाल ही में BCCI की ओर से जय शाह का ये बयान सामने आया है कि पुरा IPL भारत में ही होने जा रहा है और जल्द ही उसका schedule आपके सामने होगा |

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: Opening Match Record

अभी तक Royal Challengers Bengaluru ने 4 बार IPL में पहला मैच खेला है, जिसमें से 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है और केवल एक बार 2021 में उसे Mumbai Indians के खिलाफ जीत मिली थी |

Royal Challengers Bengaluru ने जो 3 मैच हारे हैं, उनमें से 2 बार तो टीम दहाई (Double Digit) के अंकों में ही सिमट गयी थी |

वहीं Chennai Super Kings ने 8 बार पहला मैच खेला है, जिसमें 4 बार उसे जीत तो 4 बार हार का सामना करना पड़ा है | CSK की इन जीत में से 2 बार काफ़ी क्लोज़ मैच गया है और अंतिम समय में टीम ने जीत दर्ज की है |

2019 के season का पहला मैच भी Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings के बीच में चेन्नई के ही होम ग्राउंड MA चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में हुआ था | इस मैच को Royal Challengers Bengaluru की टीम हमेशा के लिए भुला देना चाहेगी |

इस मैच में CSK ने toss जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ और RCB की पूरी टीम मात्र 70 रन पर ही सिमट गयी | इस मैच को CSK ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत लिया था |

RCB के फैन्स इस समय दुआ कर रहे होंगे की इस बार ऐसा कुछ न हो | हालाँकि उस समय खेले खिलाडियों में से इस समय दोनों ही टीम में केवल दो-दो खिलाड़ी ही बचे हैं और उस समय RCB के playing XI में रहे मोईन अली और शिवम् दुबे इस समय CSK का हिस्सा हैं |

IPL 2024: इस बार दो पुराने जोड़ीदार होंगे आमने सामने

इस बार दो पुराने opening साथी आमने सामने होंगे | जी हाँ, अभी कुछ देर पहले ही CSK का नया कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को नियुक्त किया गया है और उनका सामना कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में अपने पुराने साथी फाफ डू प्लेसिस से होने वाला है, जो RCB के कप्तान है |

तो, अब ये तो 22 मार्च को ही तय होगा कि इस बार बाज़ी पीली जर्सी मारेगी या लाल जर्सी |

अन्य ख़बरों के लिए यहाँ जायें

Leave a Comment