IPL Season 1: Full Story, Highlights और भी बहुत कुछ

Written by Mayuresh Malakar

Updated on:

IPL Season 1: शुरुआत

IPL season 1 की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चेलेंजेर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुआ | जिसमें ब्रेंडन मक्कुलम ने तूफानी अंदाज़ में शतक बनाया और उस समय का T20 में कैमरून वाइट का 141 रन का रिकॉर्ड तोड़ा और T20 क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने | मक्कुलम इस मैच में 158* रन बनाकर नाबाद रहे | कोलकाता ने जहाँ इस मैच में 222-3 का स्कोर बनाया वहीं बेंगलुरु 82 रन पर ही सिमट गयी |

म्च्चुलुम
ब्रेंडन मक्कुलम T20 की सबसे बेहतर पारी खेलकर लौटते हुए Image Source: Cricinfo

इसके बाद अगले ही मैच में माइकल हस्सी ने भी शतक जमाया और अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलवाई |

IPL Season 1: हाईलाइट और IPL controversy

  • IPL के पहले season में पहले मैच से ही दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ मैच देखने पहुंचे |
  • सभी आइकॉन प्लेयर्स सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस), सौरव गाँगुली (कोलकाता नाईट राइडर्स), राहुल द्रविड़ (रॉयल चेलेंजेर्स बेंगलुरु), वीरेंदर सहवाग (डेल्ही डेयरडेविल्स) और युवराज सिंह (किंग्स XI पंजाब) अपनी-अपनी टीम के कप्तान बने |
  • इसी IPL से क्रिकेट और बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य बिज़नेस का भी मेल हुआ | सभी franchise ने अपनी-अपनी टीम के एडवरटाइजिंग के जरिये अच्छी खासी कमाई की |
  • IPL फिल्मों के प्रमोशन का जरिया बना | कई सेलिब्रिटीज अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचे |
  • 25 अप्रैल को मुबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच मोहाली के बीच मैच हुआ | जिसमें मुंबई के नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में हरभजन सिंह कप्तानी कर रहे थे और लगातार तीसरा मैच हार गए | इस मैच में हरभजन श्रीसंथ के सेलिब्रेशन से बौखला गए गए और उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया |
  • इसके बाद श्रीसंथ रोते हुए दिखे | हरभजन को 10 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया और बाकी पुरे IPL से भी बाहर कर दिया गया |
  • इस season के बाद कभी भी IPL में पाकिस्तानी प्लेयर्स नहीं खेले |
  • IPL में सबसे पहली हैट ट्रिक चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी ने किंग्स XI पंजाब के विरुद्ध ली |
IPL-Season-1-Harbhajan-slapped-sreesanth
Image Source: Zee News

IPL Season 1: पॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैचजीतहारड्रापॉइंट्सरन रेट
1राजस्थान रॉयल्स14113022+ 0.632
2किंग्स XI पंजाब14104020+ 0.509
3चेन्नई सुपरकिंग्स1486016– 0.192
4डेल्ही डेयरडेविल्स1476115+ 0.342
5मुंबई इंडियंस1477014+ 0.570
6कोलकाता नाईट राइडर्स1467113– 0.147
7रॉयल चेलेंजेर्स बेंगलुरु1441008– 1.160
8डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद1421204– 0.467

IPL Season 1: सेमी फाइनल और फाइनल

IPL सीजन 1: पहला सेमी फाइनल

IPL का पहला सेमी फाइनल आक्रामक बल्लेबाजी से सजी डेल्ही डेयरडेविल्स और सबसे सस्ती टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में 30 मई 2008 को हुआ | इस मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान सहवाग ने toss जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया |

लेकिन उनका ये निर्णय ग़लत साबित हुआ और राजस्थान की ओर से शेन वाट्सन की अर्धशतकीय पारी (52) और युसूफ पठान के तूफानी 45 रन के बदौलत 192 रन बनाये |

जवाब में दिल्ली के सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए सिवाय दिलशान के जिन्होंने 33 रन बनाये | और दिल्ली 87 रन पर सिमट गयी | वाट्सन ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

IPL सीजन 1: दुसरा सेमी फाइनल

दुसरा सेमी फाइनल किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अगले ही दिन 31 मई 2008 को उसी वानखेड़े मैदान में हुआ,जहाँ पिछला फाइनल भी हुआ था |

इस मैच में पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने toss जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया | इस मैच में युवराज का फैसला ग़लत साबित हुआ और पंजाब की टीम की सशक्त बल्लेबाजी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना पाई |

इस टारगेट को चेन्नई ने अपने ओपनर पार्थिव पटेल और मध्यक्रम में सुरेश रैना के अर्धशतक के बदौलत 1 विकेट खोकर 15 वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली |

मखाया नतिनी इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

IPL सीजन 1: फाइनल

IPL के पहले season का पहला फाइनल 1 जुन 2008 को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नवी मुंबई के डॉ. D. Y. पाटिल स्टेडियम में हुआ | इस मैच में राजस्थान ने toss जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया |

सुरेश रैना के 43, कप्तान धोनी के 29* और ओपनर पार्थिव पटेल के 38 रन के बदौलत CSK ने 5 विकेट खोकर 163 रन बनाये | राजस्थान की ओर से युसूफ पठान ने 3 विकेट लिए |

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतारी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 42 रन पर 3 विकेट खो दिए | इसके बाद युसूफ पठान ने संभल कर खेलते हुए अपना अर्धशतक बनाया और 56 रन बनाकर आउट हो गए | इस समय राजस्थान को 14 गेंदों में 21 रन की जरूरत थी |

इसके बाद कप्तान वार्न ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल तनवीर के साथ मिलकर आगे और कोई विकेट गिरे बिना अपनी टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत दिला दी |

युसूफ पठान अपने all round खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

ipl 1 min
Image Source: Getty

IPL Season 1: अवार्ड्स

IPL के पहले season में award जीतने वाले खिलाड़ी

AwardWinnerTeam
Orange Capशॉन मार्श (616)किंग्स XI पंजाब
Purple Capसोहेल तनवीर (22)राजस्थान रॉयल्स
सबसे ज्यादा छक्केसनथ जयसूर्या (31)मुंबई इंडियंस
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंटशेन वाट्सनराजस्थान रॉयल्स
इमर्जिंग प्लेयरश्रीवत्स गोस्वामीरॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु
फेयर प्ले अवार्डचेन्नई सुपरकिंग्स

IPL season 1: Hat-trick लेने वाले गेंदबाज़

क्रमांकगेंदबाज़टीमविरुद्धआउट होने वाले खिलाड़ी
1लक्ष्मीपति बालाजीचेन्नई सुपरकिंग्सकिंग्स XI पंजाबइरफ़ान पठान, पियुष चावला और VRV सिंह
2अमित मिश्राडेल्ही डेयरडेविल्सडेक्कन चार्जर्सद्वारका रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और RP सिंह
3मखाया नतिनीचेन्नई सुपरकिंग्सकोलकाता नाईट राइडर्ससौरव गाँगुली, देबब्रत दास और डेविड हस्सी

साथ में यह भी पढ़े

Leave a Comment