Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन खेलने जा रहे हैं अपना 100th Test मैच

Written by Mayuresh Malakar

Published on:

दोस्तों, धर्मशाला में 7 मार्च से India-England के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वाँ टेस्ट खेला जाने वाला है | इस मैच में भारत के दुसरे सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन आश्विन अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेलने वाले हैं |

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन आश्विन भारत की ओर से 100वाँ टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे | साथ ही वो 100वाँ टेस्ट खेलने वाले भारत की ओर से 5वें गेंदबाज़ बनेंगे |

अश्विन के साथ इस मैच में jonny bairstow भी अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे | वे यह मुकाम हासिल करने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बनेंगे |

अभी तक 76 खिलाडियों ने 100 test खेले हैं | ये दोनों क्रमशः 77वें और 78वें खिलाड़ी होंगे |

भारत के लिए 100 Test खेलने वाले खिलाड़ी

# चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा ने अभी तक अपने सन्यास की घोषणा नहीं की है |

Ravichandran Ashwin: अब तक का टेस्ट सफ़र

Ravichandran Ashwin-100-Test-Match

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवम्बर 2011 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध की थी |

अपनी पहली इनिंग में अश्विन ने 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में पहली इनिंग में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे | लेकिन दूसरी ही इनिंग में अश्विन ने 6 विकेट चटका दिए |

इसके बाद इसी सीरीज के तीसरे मैच में अश्विन ने बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और शतक बनाया, साथ ही 5 विकेट भी पहली इनिंग में लिए और दूसरी इनिंग में भी 4 विकेट चटकाए |

Ravichandran Ashwin: टेस्ट रिकार्ड्स

  1. अश्विन भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले और 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज़ है |
  2. अश्विन इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में 9वें नंबर पर हैं |
  3. अश्विन इस समय मुरलीधरन (11) के बाद सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज (10) का ख़िताब जितने वाले खिलाड़ी हैं |
  4. अश्विन इस समय एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले मुरलीधरन (67), शेन वार्न (37), रिचर्ड हेडली (36) के बाद 4थे गेंदबाज़ है | उन्होंने अभी तक 35 बार 5 विकेट लिए हैं |
  5. इयान बोथम (5) के बाद अश्विन (3) बार एक मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं |
  6. अश्विन मुरलीधरन(22), शेन वार्न (10), रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ (9), के बाद एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा (8) बार 10 विकेट लिए हैं |
  7. अश्विन मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है | दोनों ने 66 टेस्ट में ये कारनामा किया है |
  8. अश्विन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के खिलाफ 100+ टेस्ट विकेट लिए है | ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज़ है |
  9. अश्विन सबसे तेज 250 और 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है | साथ ही, 400, 450, और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में दुसरे नंबर पर हैं |
  10. इन सब के अलावा अश्विन ने अपने करियर में 5 शतकों के साथ 3000 से ज्यादा रन बनाये हैं |

Jonny Bairstow: इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 17वें खिलाड़ी

Jonny Bairstow इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे | अभी हाल ही में इसी सीरीज में कप्तान Ben Stokes ने भी इस मुकाम को हासिल किया था |

Bairstow-100-Test-Match

अब तक इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा खिलाडियों ने इस मुकाम को हासिल किया है |

अभी तक 100 Test Match खेलने वाले खिलाडियों की nation wide संख्या

टीमखिलाडियों की संख्या
इंग्लैंड16
ऑस्ट्रेलिया15
भारत13
वेस्ट इंडीज9
साउथ अफ्रीका8
श्रीलंका6
पाकिस्तान5
न्यूज़ीलैण्ड4
कुल खिलाड़ी 76

Home

Leave a Comment